Question :

बिहार में अधिष्ठापित विद्युत क्षमता का मुख्य स्रोतक्या है?


A) जल विद्युत
B) परमाणु विद्युत
C) ताप विद्युत
D) नवीकरणीय ऊर्जा

Answer : C

Description :


ताप विद्युत


Related Questions - 1


बिहार राज्य के पश्चिमोत्तर कोन पर हिमालय की एक चोटी है, इसे किस नाम से जाना जाता है?


A) कैमूर की पहाड़ी
B) राजगीर की पहाड़ी
C) खड़गपुर की पहाड़ी
D) सोमेश्वर की पहाड़ी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में उग्रवाद का मुख्य केंद्र नहीं है-


A) जहानाबाद जिला है
B) गया जिला है
C) भोजपुर जिला है
D) गोपालगंज

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में अंतिम बार लागू की गई राष्ट्रपति शासन की अवधि 7 मार्च 2005 से 24 नवम्बर 2005 तक थी। इस राष्ट्रपति शासन के सम्बन्ध में कौन-सा कथन असत्य है?  


A) यह बिहार में अब तक लागू रहे राष्ट्रपति शासनों में सबसे अधिक अवधि की राष्ट्रपति शासन थी।
B) बिहार में यह आठवीं बार लागू की गई राष्ट्रपति शासन थी।
C) यह राष्ट्रपति शासन 13वीं विधानसभा के लिए हुए चुनाव के उपरांत लगाया गया।
D) इस राष्ट्रपति शासन की पूरी अवधि तक बूटा सिंह राज्यपाल नहीं रहे थे।

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के संदर्भ में 1995 की औद्योगिक नीति में औद्योगिक इकाइयों की जमीन की बन्दोबस्ती (पट्टा) कितने वर्ष के लिए हुआ था?


A) 30
B) 90
C) 99
D) 33

View Answer

Related Questions - 5


प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन कब हुआ था?


A) 583 ई. पू. में
B) 483 ई० पू०
C) 384 ई० पू० में
D) 358 ई० पू०

View Answer