बिहार प्रदेश में नकदी फसल का सही समूह निम्नलिखित में कौन है?
A) गन्ना-जूट-आलू-तंबाकू
B) चाय-गन्ना-तंबाकू-मूँगफली
C) गन्ना-जूट-मूँगफली-तंबाकू
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
गन्ना-जूट-आलू-तंबाकू। बिहार की मुख्य फललें हैं-
(1) खाद्य फसलें-धान, गेहूँ, मक्का, ज्वार-बाजरा, चना, जौ, दलहन, तेलहन आदि।
(2) व्यावसायिक या नगदी फसलें-इनमें वे फसलें आती हैं, जिन्हें बेचकर किसान नकद (नगद) राशि प्राप्त करता है। इसके अन्तर्गत गन्ना, पटसन, कपास, तम्बाकू, आलू, तेलहन, दलहन, मिर्च-मसालें आदि आते हैं।
(3) पेय फसलें-चाय
(4) रेशेदार फसलें-कपास, जूट, रेशम
(5) फल-आम, लीची, केला, अमरुद आदि।
(6) मसालें-लालमिर्च, लहसून, हल्दी, धनिया, मेथी आदि।
Related Questions - 1
राजगीर के गृध्रकूट पर्वत पर मगध के किस शासक को भगवान बुद्ध ने बौद्ध धर्म में दीक्षित किया था?
A) बिम्बिसार
B) उद्यन
C) अजातशत्रु
D) शिशुनाग
Related Questions - 2
निम्न में से कौन-सा रेल क्षेत्र बिहार में स्थित नहीं है?
A) पूर्वीतर रेलवे
B) उत्तर-पूर्व सीमांत रेलवे
C) मध्य रेलवे
D) मध्य-पूर्व रेलवे
Related Questions - 3
वहाबी आंदोलन के एक प्रमुख नेता मौलवी अब्दुल्ला के पिता कौन थे?
A) इनायत अली
B) याहिया अली
C) विलायत अली
D) अहमदुल्लाह
Related Questions - 4
वैशाली में स्थित निम्न पर्यटन स्थल में से कौन नहीं है?
A) राजा विशाल का गढ़
B) राज्यभिषेक पुष्करणी
C) कमल तालाब
D) मनियार मठ
Related Questions - 5
वर्ष 2009 के आधार पर बिहार में सकल राज्य घेरलू उत्पाद को प्रक्षेत्रवार संरचना या इसमें विभिन्न प्रक्षेत्रों की हिस्सों से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?
A) राज्य की सकल राज्य घरेलू उत्पाद में सर्वाधिक योगदान तृतीयक क्षेत्र (61.65%) का है।
B) राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में प्राथमिक क्षेत्र का हिस्सा 21.74% है।
C) राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में द्वितीयक क्षेत्र का हिस्सा 16.61% है।
D) उपर्युक्त सभी