बिहार प्रदेश में नकदी फसल का सही समूह निम्नलिखित में कौन है?
A) गन्ना-जूट-आलू-तंबाकू
B) चाय-गन्ना-तंबाकू-मूँगफली
C) गन्ना-जूट-मूँगफली-तंबाकू
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
गन्ना-जूट-आलू-तंबाकू। बिहार की मुख्य फललें हैं-
(1) खाद्य फसलें-धान, गेहूँ, मक्का, ज्वार-बाजरा, चना, जौ, दलहन, तेलहन आदि।
(2) व्यावसायिक या नगदी फसलें-इनमें वे फसलें आती हैं, जिन्हें बेचकर किसान नकद (नगद) राशि प्राप्त करता है। इसके अन्तर्गत गन्ना, पटसन, कपास, तम्बाकू, आलू, तेलहन, दलहन, मिर्च-मसालें आदि आते हैं।
(3) पेय फसलें-चाय
(4) रेशेदार फसलें-कपास, जूट, रेशम
(5) फल-आम, लीची, केला, अमरुद आदि।
(6) मसालें-लालमिर्च, लहसून, हल्दी, धनिया, मेथी आदि।
Related Questions - 1
सोन नहर की पूर्वी कनाल नहर का उद्गम स्थल है-
A) वारुल
B) डेहरी
C) हनुमान नगर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
बिहार की नदियों व उनके अन्य नदियों से मिलने के जोड़े प्रस्तुत हैं। गलत जोड़ा इंगित करें-
सूची-। सूची-।।
(मुख्य नदी) (जिसमें यह नदी मिलती है।)
A) सरयू गंगा
B) कमला कोसी
C) पुनपुन दामोदर
D) उत्तरी कोयल सोन
Related Questions - 3
महानंदा नदी किस स्थान पर गंगा में मिलती है?
A) मनिहारी से थोड़ा पूरब
B) मनिहारी से थोड़ा पश्चिम
C) जमुई के पास
D) भागलपुर के पास
Related Questions - 4
Related Questions - 5
कम्बोडिया के विश्व हिन्दू मन्दिर का प्रतिरुप बिहार के वैशाली जिले में किसके पास बनवाया जाएगा?
A) श्रीरामपुर
B) इस्माइलपुर
C) महुआ
D) जदांहा