बिहार प्रदेश में नकदी फसल का सही समूह निम्नलिखित में कौन है?
A) गन्ना-जूट-आलू-तंबाकू
B) चाय-गन्ना-तंबाकू-मूँगफली
C) गन्ना-जूट-मूँगफली-तंबाकू
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
गन्ना-जूट-आलू-तंबाकू। बिहार की मुख्य फललें हैं-
(1) खाद्य फसलें-धान, गेहूँ, मक्का, ज्वार-बाजरा, चना, जौ, दलहन, तेलहन आदि।
(2) व्यावसायिक या नगदी फसलें-इनमें वे फसलें आती हैं, जिन्हें बेचकर किसान नकद (नगद) राशि प्राप्त करता है। इसके अन्तर्गत गन्ना, पटसन, कपास, तम्बाकू, आलू, तेलहन, दलहन, मिर्च-मसालें आदि आते हैं।
(3) पेय फसलें-चाय
(4) रेशेदार फसलें-कपास, जूट, रेशम
(5) फल-आम, लीची, केला, अमरुद आदि।
(6) मसालें-लालमिर्च, लहसून, हल्दी, धनिया, मेथी आदि।
Related Questions - 1
बिहार में 1857 की क्रांति के नेता बाबू कुँवर सिंह का देहांत कब हुआ था?
A) 10 अप्रैल, 1858
B) 17 जून, 1858
C) 9 मई, 1858
D) 20 जून, 1858
Related Questions - 2
बिहार शिक्षा परियोजना में खर्च का वहन यूनिसेफ, केन्द्र सरकार और बिहार सरकार द्वारा किस अनुपात में किया जाता है?
A) 2 : 3 : 1
B) 3 : 2 : 1
C) 1 : 3 : 2
D) 3 : 1 : 2
Related Questions - 3
भारत से कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल 1914 में इंग्लैंड भेजे गए, जिसमें शामिल दो बिहारी नेता का नाम क्या था?
A) अली इमाम एवं हसन इमाम
B) राजेन्द्र प्रसाद एवं ब्रजकिशोर प्रसाद
C) महजरुल हक एवं सच्चिदानंद सिन्हा
D) महेश नारायण एवं मजहरुल हक
Related Questions - 4
बिहार राज्य में अनेक जिलों में बाढ़ पीड़ित कार्यक्रम चलाया जाता रहता है। इनमें से प्रमुख जिले कौन से हैं?
A) पटना, गोडा, मुंगेर, भोजपुर
B) दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, सहरसा
C) पᵒ चम्पारण, सीवान, भागलपुर
D) गया, जहानाबाद, सारण, जमशेदपुर
Related Questions - 5
बिहार का प्रथम मुस्लिम विजेता कौन था?
A) मलिक इब्राहीम
B) इल्तुमिश
C) बख्तियार खलजी
D) अली मर्दान खलजी