Question :

बिहार प्रदेश में नकदी फसल का सही समूह निम्नलिखित में कौन है?


A) गन्ना-जूट-आलू-तंबाकू
B) चाय-गन्ना-तंबाकू-मूँगफली
C) गन्ना-जूट-मूँगफली-तंबाकू
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


गन्ना-जूट-आलू-तंबाकू। बिहार की मुख्य फललें हैं-

 

(1) खाद्य फसलें-धान, गेहूँ, मक्का, ज्वार-बाजरा, चना, जौ, दलहन, तेलहन आदि।

(2) व्यावसायिक या नगदी फसलें-इनमें वे फसलें आती हैं, जिन्हें बेचकर किसान नकद (नगद) राशि प्राप्त करता है। इसके अन्तर्गत गन्ना, पटसन, कपास, तम्बाकू, आलू, तेलहन, दलहन, मिर्च-मसालें आदि आते हैं।

(3) पेय फसलें-चाय

(4) रेशेदार फसलें-कपास, जूट, रेशम

(5) फल-आम, लीची, केला, अमरुद आदि।

(6) मसालें-लालमिर्च, लहसून, हल्दी, धनिया, मेथी आदि।


Related Questions - 1


कुशेश्वर का शिव-मन्दिर बिहार के किस जिले में स्थित है?


A) सारण
B) चम्पारण
C) मुजफ्फरपुर
D) दरभंगा

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में ‘सम्पूर्ण क्रान्ति' के जनक कौन थे?


A) जगजीवन राम
B) ललित नारायण मिश्र
C) जयप्रकाश नारायण
D) श्री कृष्ण सिंह

View Answer

Related Questions - 3


सर्वाधिक वर्षा वाले क्षेत्र हैं-


A) उत्तरी-पूर्वी बिहार
B) उत्तरी-पश्चिमी बिहार
C) दक्षिणी-पश्चिमी बिहा
D) मध्यवर्ती बिहार

View Answer

Related Questions - 4


बिहार का विश्व प्रख्यात पशु मेला निम्नलिखित में से कौन-सा है?


A) सोनपुर का मेला
B) सीतामढ़ी का मेला
C) वैशाली का मेला
D) कार्तिक पूर्णिमा का मेला

View Answer

Related Questions - 5


कोसी गंगा में कहाँ मिलती है?


A) सहरसा के निकट
B) कटिहार के निकट
C) पूर्णिया के निकट
D) खगड़िया के निकट

View Answer