बिहार प्रदेश में नकदी फसल का सही समूह निम्नलिखित में कौन है?
A) गन्ना-जूट-आलू-तंबाकू
B) चाय-गन्ना-तंबाकू-मूँगफली
C) गन्ना-जूट-मूँगफली-तंबाकू
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
गन्ना-जूट-आलू-तंबाकू। बिहार की मुख्य फललें हैं-
(1) खाद्य फसलें-धान, गेहूँ, मक्का, ज्वार-बाजरा, चना, जौ, दलहन, तेलहन आदि।
(2) व्यावसायिक या नगदी फसलें-इनमें वे फसलें आती हैं, जिन्हें बेचकर किसान नकद (नगद) राशि प्राप्त करता है। इसके अन्तर्गत गन्ना, पटसन, कपास, तम्बाकू, आलू, तेलहन, दलहन, मिर्च-मसालें आदि आते हैं।
(3) पेय फसलें-चाय
(4) रेशेदार फसलें-कपास, जूट, रेशम
(5) फल-आम, लीची, केला, अमरुद आदि।
(6) मसालें-लालमिर्च, लहसून, हल्दी, धनिया, मेथी आदि।
Related Questions - 1
बिहार औद्योगिक प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत औसत विद्युत मांग 2050 मेगावाट से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?
A) बिहार में निबंधित मेंझोली/छोटी इकाइयों द्वारा उत्पादित वस्तुओं पर सिर्फ 1% प्रतिशत केंद्रीय बिक्री कर देय।
B) बीमार तथा बंद पड़ी इकाइयों के पुनरुधार द्वारा के लिए एक संग्रह कोष का निर्णय।
C) राज्य में बिजली उत्पादन के लिए संयंत्र मशीनरी पर हुए खर्च की 50 प्रतिशत राशि अदायगी और सात वर्षो तक विद्युत कर में सौ प्रतिशत छूट देने का निर्णय।
D) उपर्युक्त सभी।
Related Questions - 2
बिहार सरकार ने किसकी अध्यक्षता में छठावेतन आयोग से संबंधित एक वेतन आयोग का गठन किया था?
A) एस. एन. झा
B) शुभकीर्ति मजूमदार
C) एम. एन. सिंह
D) के. एन. सिंह
Related Questions - 3
बिहार राज्य में नगरीय साक्षरता का प्रतिशत बतायें-
A) 30 से 40 के मध्य
B) 50 से 60 के मध्य
C) 20 से 30 के मध्य
D) 40 से 50 के मध्य
Related Questions - 4
किस मुगल शासक का राज्याभिषेक पटना में हुआ था ?
A) फर्रुखसियर
B) शाह आलम-I
C) जहांदारशाह
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
बिहार के किस जिले में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के स्थापना की गई है?
A) वैशाली
B) नालंदा
C) गया
D) पटना