Question :

बिहार प्रदेश में नकदी फसल का सही समूह निम्नलिखित में कौन है?


A) गन्ना-जूट-आलू-तंबाकू
B) चाय-गन्ना-तंबाकू-मूँगफली
C) गन्ना-जूट-मूँगफली-तंबाकू
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


गन्ना-जूट-आलू-तंबाकू। बिहार की मुख्य फललें हैं-

 

(1) खाद्य फसलें-धान, गेहूँ, मक्का, ज्वार-बाजरा, चना, जौ, दलहन, तेलहन आदि।

(2) व्यावसायिक या नगदी फसलें-इनमें वे फसलें आती हैं, जिन्हें बेचकर किसान नकद (नगद) राशि प्राप्त करता है। इसके अन्तर्गत गन्ना, पटसन, कपास, तम्बाकू, आलू, तेलहन, दलहन, मिर्च-मसालें आदि आते हैं।

(3) पेय फसलें-चाय

(4) रेशेदार फसलें-कपास, जूट, रेशम

(5) फल-आम, लीची, केला, अमरुद आदि।

(6) मसालें-लालमिर्च, लहसून, हल्दी, धनिया, मेथी आदि।


Related Questions - 1


इब्राहिम लोदी के काल में बिहार का सूबेदार कौन था, जिसने सुल्तान के विरुद्ध विद्रोह किया था?


A) हसन खाँ सूरी
B) बहार खाँ लोहानी
C) अब्बास खान सरवानी
D) दरिया खाँ नूहानी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में एक प्रबंधन संस्थान की स्थापना की गई है जिसका नाम है-


A) आर्यभट्ट प्रबंधन संस्थान
B) चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान
C) चाणक्य प्रबंधन संस्थान
D) विक्रमशिला प्रबंधन संस्थान

View Answer

Related Questions - 3


गौतम बुद्ध को किस नदी के किनारे ज्ञान की प्राप्ति हुई?


A) गंगा
B) निरंजना
C) गंडक
D) सोम

View Answer

Related Questions - 4


‘सामा-चकेवा’ बिहार राज्य का प्रचलित है-


A) लोकनृत्य
B) लोकनाट्य
C) चित्रकला
D) लोकगीत

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में प्रथम बार निर्वाचित लोकप्रिय सरकार कब बनी थी?


A) सन् 1930 में
B) सन् 1939 में
C) सन् 1937 में
D) सन् 1947 में

View Answer