Question :

बिहार प्रदेश में नकदी फसल का सही समूह निम्नलिखित में कौन है?


A) गन्ना-जूट-आलू-तंबाकू
B) चाय-गन्ना-तंबाकू-मूँगफली
C) गन्ना-जूट-मूँगफली-तंबाकू
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


गन्ना-जूट-आलू-तंबाकू। बिहार की मुख्य फललें हैं-

 

(1) खाद्य फसलें-धान, गेहूँ, मक्का, ज्वार-बाजरा, चना, जौ, दलहन, तेलहन आदि।

(2) व्यावसायिक या नगदी फसलें-इनमें वे फसलें आती हैं, जिन्हें बेचकर किसान नकद (नगद) राशि प्राप्त करता है। इसके अन्तर्गत गन्ना, पटसन, कपास, तम्बाकू, आलू, तेलहन, दलहन, मिर्च-मसालें आदि आते हैं।

(3) पेय फसलें-चाय

(4) रेशेदार फसलें-कपास, जूट, रेशम

(5) फल-आम, लीची, केला, अमरुद आदि।

(6) मसालें-लालमिर्च, लहसून, हल्दी, धनिया, मेथी आदि।


Related Questions - 1


श्री राजेन्द्र प्रसाद कहाँ के नगरपालिका (1923) निर्वाचित थे?


A) दिल्ली
B) पटना
C) छपरा
D) मुजफ्फरपुर

View Answer

Related Questions - 2


चंद्रगुप्त मौर्य के दरबार में मेगास्थनीज को भेजनेवाला कौन शासक था ?


A) सिकन्दर
B) सेल्यूकस
C) डेमेट्रियस
D) डिमॉक्लीस

View Answer

Related Questions - 3


मगध राजवंश का प्रारम्भ किससे होता है?


A) बृहद्रथ से
B) जरासंध से
C) बिम्बिसार से
D) अजातशत्रु से

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में किस दशक में जनसंख्या में कमी अंकित की गई है?


A) 1941 से 1951
B) 1951 से 1961
C) 1921 से 1931
D) 1911 से 1921

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन मध्यकाल में बिहार आने वाले यात्रियों में प्रथम था ?


A) मुल्ला बहबहानी
B) मुहम्मद सादिक
C) अब्दुल लतीफ
D) जॉन मार्शल

View Answer