भारत छोड़ो आंदोलन से उत्पन्न दंगे किस क्षेत्र में सबसे अधिक व्यापक रहे ?
(a) बिहार
(b) बंगाल
(c) गुजरात
(d) संयुक्त प्रांत
निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन करें-
A) a और b
B) केवल b
C) b और c
D) a एवं d
Answer : D
Description :
भारत छोड़ो आंदोलन से उत्पन्न दंगे बिहार एवं संयुक्त प्रांत में सबसे अधिक व्यापक रहे। 1942 ई. की क्रांति के दौरान बिहार में आंदोलन की तीव्रता की तुलना अगर अन्य राज्यों से की जाए तो बिहार से अधिक बार पुलिस ने बम्बई में गोली चलाई (155 बार), सबसे हताहत (134) बिहार में हुए जबकि यू. पी. में ज्यादा मरे (24 लोग), घायलों में ज्यादा संख्या बम्बई (478) एवं मध्य प्रांत (278) रहा। बिहार से ज्यादा लोग केवल बम्बई में गिरफ्तार (15144) हुए।
Related Questions - 1
बिहार के संदर्भ में राष्ट्रीय मातृत्व लाभ योजना के लाभन्वित गर्भवती महिलाओं को जिनकी उम्र 19 वर्ष या उससे अधिक हो तथा वे गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रही हों, को प्रथम दो जीवित प्रसव पर कितनी धनराशि सहायता के तौर पर दी जाती है?
A) 250 रुपये
B) 300 रुपये
C) 500 रुपये
D) 550 रुपये
Related Questions - 2
1942 ई. के भारत छोड़ो आंदोलन में किस जिला को अपराधी जिला घोषित किया गया था?
A) दरभंगा
B) सारण
C) पटना
D) गया
Related Questions - 3
बिहार के उत्तर-पश्चिम में स्थित पहाड़ियाँ जिसे शिवालिक श्रृंखला भी कहा जाता है, जो है एक-
A) ज्वालामुखी पर्वत
B) भ्रंशोत्य पर्वत
C) नवीन मोड़दार पर्वत
D) अवशिष्ट पर्वत
Related Questions - 4
बिहार राज्य विद्युत परिषद् के अंतर्गत कौन-कौन संयंत्र आते हैं?
A) बरौनी ताप गृह, कहलगांव तापगृह
B) कांटी-ताप गृह, करबिगहिया तापगृह
C) करबिगहिया तापगृह, कहलगांव तापगृह
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Related Questions - 5
भारत देश के 20 मेगा शहर मे पटना आता है उसकी आबादी है-
A) 1,707,428
B) 1,707,428
C) 1,707,403
D) 1,683,200