Question :

भारत छोड़ो आंदोलन से उत्पन्न दंगे किस क्षेत्र में सबसे अधिक व्यापक रहे ?

 

(a) बिहार

(b) बंगाल

(c)  गुजरात

(d) संयुक्त प्रांत

 

निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन करें-


A) a और b
B) केवल b
C) b और c
D) a एवं d

Answer : D

Description :


भारत छोड़ो आंदोलन से उत्पन्न दंगे बिहार एवं संयुक्त प्रांत में सबसे अधिक व्यापक रहे। 1942 ई. की क्रांति के दौरान बिहार में आंदोलन की तीव्रता की तुलना अगर अन्य राज्यों से की जाए तो बिहार से अधिक बार पुलिस ने बम्बई में गोली चलाई (155 बार), सबसे हताहत (134) बिहार में हुए जबकि यू. पी. में ज्यादा मरे (24 लोग), घायलों में ज्यादा संख्या बम्बई (478) एवं मध्य प्रांत (278) रहा। बिहार से ज्यादा लोग केवल बम्बई में गिरफ्तार (15144) हुए।


Related Questions - 1


‘चंदन जलाशय’ बिहार के किस जिले में है?


A) भागलपुर
B) पूर्णिया
C) कटिहार
D) फारबिसंगज

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना कब लागू किया गया?


A) 2001
B) 2002
C) 2003
D) 2004

View Answer

Related Questions - 3


अंग महाजनपद की राजधानी कहाँ थी?


A) गया
B) गिरिव्रज
C) वैशाली
D) चम्पा

View Answer

Related Questions - 4


अजातशत्रु के साथ प्रेम सम्बन्ध के लिए चर्चित नर्तकी आम्रपाली कहाँ की थी ?


A) कोशल
B) चम्पा
C) वैशाली
D) पाटलिपुत्र

View Answer

Related Questions - 5


महावीर स्वामी के पिता सिद्धार्थ का किससे सम्बन्ध था?


A) कोसल से
B) विदेह से
C) वज्जिसंघ से
D) कपिलवस्तु से

View Answer