Question :

भारत छोड़ो आंदोलन से उत्पन्न दंगे किस क्षेत्र में सबसे अधिक व्यापक रहे ?

 

(a) बिहार

(b) बंगाल

(c)  गुजरात

(d) संयुक्त प्रांत

 

निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन करें-


A) a और b
B) केवल b
C) b और c
D) a एवं d

Answer : D

Description :


भारत छोड़ो आंदोलन से उत्पन्न दंगे बिहार एवं संयुक्त प्रांत में सबसे अधिक व्यापक रहे। 1942 ई. की क्रांति के दौरान बिहार में आंदोलन की तीव्रता की तुलना अगर अन्य राज्यों से की जाए तो बिहार से अधिक बार पुलिस ने बम्बई में गोली चलाई (155 बार), सबसे हताहत (134) बिहार में हुए जबकि यू. पी. में ज्यादा मरे (24 लोग), घायलों में ज्यादा संख्या बम्बई (478) एवं मध्य प्रांत (278) रहा। बिहार से ज्यादा लोग केवल बम्बई में गिरफ्तार (15144) हुए।


Related Questions - 1


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान फूलेना प्रसाद श्रीवास्तव की मृत्यु झंडा फहराने के क्रम में पुलिस की गोली से कहाँ हुई थी?


A) चम्पारण
B) छपरा
C) सीवान
D) आरा

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में वर्ष ‘2002’ को घोषित किया गयाः


A) बाल शिक्षा वर्ष
B) महिला साक्षरता वर्ष
C) पर्यटन वर्ष
D) विद्यालयों में नामांकन वर्ष

View Answer

Related Questions - 3


बिहार का सर्वोच्च श्रृंग कौन-सा है?


A) सोमेश्वर श्रेणी
B) कैमूर पठार
C) खड़गपुर की पहाड़ी
D) गया की पहाड़ी

View Answer

Related Questions - 4


'नालन्दा बिहार' का विध्वंस किया थाः


A) बख्तियार खलजी
B) कुतुबद्दीन ऐबक
C) मुहम्मद बिन तुगलक
D) अलाउद्दीन खलजी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के वहाबी नेताओं में आजीवन कारावास की सजा निम्नांकित में किसे मिली थी?


A) अहमदुल्लाह
B) विलायत अली
C) इनायत अली
D) शौकत अली

View Answer