Question :

भारत छोड़ो आंदोलन से उत्पन्न दंगे किस क्षेत्र में सबसे अधिक व्यापक रहे ?

 

(a) बिहार

(b) बंगाल

(c)  गुजरात

(d) संयुक्त प्रांत

 

निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन करें-


A) a और b
B) केवल b
C) b और c
D) a एवं d

Answer : D

Description :


भारत छोड़ो आंदोलन से उत्पन्न दंगे बिहार एवं संयुक्त प्रांत में सबसे अधिक व्यापक रहे। 1942 ई. की क्रांति के दौरान बिहार में आंदोलन की तीव्रता की तुलना अगर अन्य राज्यों से की जाए तो बिहार से अधिक बार पुलिस ने बम्बई में गोली चलाई (155 बार), सबसे हताहत (134) बिहार में हुए जबकि यू. पी. में ज्यादा मरे (24 लोग), घायलों में ज्यादा संख्या बम्बई (478) एवं मध्य प्रांत (278) रहा। बिहार से ज्यादा लोग केवल बम्बई में गिरफ्तार (15144) हुए।


Related Questions - 1


गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त कहाँ हुआ था?


A) बोध गया में
B) जृम्भिक ग्राम में
C) कुशीनारा में
D) सारनाथ में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में ग्रीष्मकाल की अवधि क्या है?


A) फरवरी से जून तक
B) फरवरी से मध्य मई तक
C) मार्च से अगस्त तक
D) मार्च से मध्य जून तक

View Answer

Related Questions - 3


मंगल तालाब कहाँ स्थित है?


A) पटना
B) गया
C) वैशाली
D) मुंगेर

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है


A) बिम्बिसार - हर्यक वंश
B) महापद्मनन्द - मौर्यवंश
C) कालाशोक - शिशुनाग वंश
D) घनानंद - नन्दवंश

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य के किस जिले में सोने के नवान भंडारों का पता लगा है?


A) गया
B) वैशाली
C) कैमूर
D) मुंगेर

View Answer