भारत छोड़ो आंदोलन से उत्पन्न दंगे किस क्षेत्र में सबसे अधिक व्यापक रहे ?
(a) बिहार
(b) बंगाल
(c) गुजरात
(d) संयुक्त प्रांत
निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन करें-
A) a और b
B) केवल b
C) b और c
D) a एवं d
Answer : D
Description :
भारत छोड़ो आंदोलन से उत्पन्न दंगे बिहार एवं संयुक्त प्रांत में सबसे अधिक व्यापक रहे। 1942 ई. की क्रांति के दौरान बिहार में आंदोलन की तीव्रता की तुलना अगर अन्य राज्यों से की जाए तो बिहार से अधिक बार पुलिस ने बम्बई में गोली चलाई (155 बार), सबसे हताहत (134) बिहार में हुए जबकि यू. पी. में ज्यादा मरे (24 लोग), घायलों में ज्यादा संख्या बम्बई (478) एवं मध्य प्रांत (278) रहा। बिहार से ज्यादा लोग केवल बम्बई में गिरफ्तार (15144) हुए।
Related Questions - 1
बिहार के मिथिला में गाए जाने वाला गीत लगनी राग किस अवसर पर गाया जाता है?
A) बच्चे के जन्म के अवसर पर
B) विवाह के अवसर पर
C) होली के अवसर पर
D) रामनवमी के अवसर पर
Related Questions - 2
बिहार में किऊन नदी जो खमरडीहा (हजारीबाग) के निकट से निकलती है, इसमें धाराएँ सम्माहित होती है-
A) फल्गु की
B) पंचाने की
C) सकरी की
D) इनमें सभी की
Related Questions - 3
बिहार और झारखंड राज्य के बीच कौन-सा विद्युत ताप संयंत्र विवादित बना हुआ है?
A) कांटी ताप संयंत्र
B) पतरातु ताप संयंत्र
C) तेनुघाट ताप संयंत्र
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
मुख्यमंत्री अपना इस्तीफा किसको सौंपता है?
A) प्रधानमंत्री को
B) विधानसभा के अध्यक्ष को
C) राज्यपाल को
D) राष्ट्रपति को
Related Questions - 5
हर्षवर्द्धन के मृत्यु के बाद मगध के अन्तर्गत एक विस्तृत साम्राज्य स्थापित करने वाला प्रथम शासक कौन था?
A) आदित्य सेन
B) माधवगुप्त
C) देवगुप्त
D) कुमारगुप्त