भारत छोड़ो आंदोलन से उत्पन्न दंगे किस क्षेत्र में सबसे अधिक व्यापक रहे ?
(a) बिहार
(b) बंगाल
(c) गुजरात
(d) संयुक्त प्रांत
निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन करें-
A) a और b
B) केवल b
C) b और c
D) a एवं d
Answer : D
Description :
भारत छोड़ो आंदोलन से उत्पन्न दंगे बिहार एवं संयुक्त प्रांत में सबसे अधिक व्यापक रहे। 1942 ई. की क्रांति के दौरान बिहार में आंदोलन की तीव्रता की तुलना अगर अन्य राज्यों से की जाए तो बिहार से अधिक बार पुलिस ने बम्बई में गोली चलाई (155 बार), सबसे हताहत (134) बिहार में हुए जबकि यू. पी. में ज्यादा मरे (24 लोग), घायलों में ज्यादा संख्या बम्बई (478) एवं मध्य प्रांत (278) रहा। बिहार से ज्यादा लोग केवल बम्बई में गिरफ्तार (15144) हुए।
Related Questions - 1
बिहार में गंगा के दक्षिणी भाग में पुरानी जलोढ़ मिट्टी को किस नाम से पुकारते हैं?
A) कगारी मिट्टी
B) ताल मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) करैल-केवाल मिट्टी
Related Questions - 2
Related Questions - 3
बिहार में अधिकतर चीनी मिलें किस क्षेत्र में स्थापित हैं?
A) गंगा के उत्तरी मैदान
B) गंडक एवं कोसी के मध्य भाग
C) दक्षिणी पठारी भाग
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
बिहार प्रदेश के उत्तरी मैदान के पश्चिमी भाग की जलवायु कौन-सी है?
A) आर्द्र
B) शुष्क
C) अर्द्ध-शुष्क
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
बिहार के उत्तरी-पूर्वी प्रदेशों में वर्षा किससे प्राप्त होती है?
A) नार्वेस्टर से
B) दक्षिणी-पश्चिमी मानसून से
C) उपर्युक्त दोनों से
D) इनमें से कोई नहीं