Question :

भारत छोड़ो आंदोलन से उत्पन्न दंगे किस क्षेत्र में सबसे अधिक व्यापक रहे ?

 

(a) बिहार

(b) बंगाल

(c)  गुजरात

(d) संयुक्त प्रांत

 

निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन करें-


A) a और b
B) केवल b
C) b और c
D) a एवं d

Answer : D

Description :


भारत छोड़ो आंदोलन से उत्पन्न दंगे बिहार एवं संयुक्त प्रांत में सबसे अधिक व्यापक रहे। 1942 ई. की क्रांति के दौरान बिहार में आंदोलन की तीव्रता की तुलना अगर अन्य राज्यों से की जाए तो बिहार से अधिक बार पुलिस ने बम्बई में गोली चलाई (155 बार), सबसे हताहत (134) बिहार में हुए जबकि यू. पी. में ज्यादा मरे (24 लोग), घायलों में ज्यादा संख्या बम्बई (478) एवं मध्य प्रांत (278) रहा। बिहार से ज्यादा लोग केवल बम्बई में गिरफ्तार (15144) हुए।


Related Questions - 1


महात्मा गांधी तथा उनके सहयोगियों की 1942 में हुई धरपकड़ से बिहार में बहुत दंगे हुए। इसमें रेल सेवा पूर्ण रूप से ठप हो गई, इसमें अधिकतम प्रभावित जिला कौन था?


A) छपरा
B) गया
C) पटना
D) आरा

View Answer

Related Questions - 2


वर्तमान बिहार में उद्योग के सरंचना से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) बिहार में व्यवहरातः कोई भी खनिज आधारित उद्योग नहीं है
B) बिहार में कृषि आधारित उद्योगों के विकास की संभावना अधिक है
C) बिहार में औद्योगिक क्षेत्र में निजी पूंजी निवेश की भारी कमी है
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य पुनर्गठन विधेयक-2000 को भारत के राष्ट्रपित को स्वीकृति किस तिथि को प्राप्त हुई?


A) 25 अप्रैल, 2000
B) 11 अगस्त, 2000
C) 28 अगस्त, 2000
D) 15 नवम्बर, 2000

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में सौराठ सभा मेला कहाँ आयोजित होता है?


A) मिथिलांचल
B) छपरा
C) वैशाली
D) भोजपुर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में वार्डो की संख्या कितनी है?


A) 2963
B) 3032
C) 2891
D) 2531

View Answer