भारत छोड़ो आंदोलन से उत्पन्न दंगे किस क्षेत्र में सबसे अधिक व्यापक रहे ?
(a) बिहार
(b) बंगाल
(c) गुजरात
(d) संयुक्त प्रांत
निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन करें-
A) a और b
B) केवल b
C) b और c
D) a एवं d
Answer : D
Description :
भारत छोड़ो आंदोलन से उत्पन्न दंगे बिहार एवं संयुक्त प्रांत में सबसे अधिक व्यापक रहे। 1942 ई. की क्रांति के दौरान बिहार में आंदोलन की तीव्रता की तुलना अगर अन्य राज्यों से की जाए तो बिहार से अधिक बार पुलिस ने बम्बई में गोली चलाई (155 बार), सबसे हताहत (134) बिहार में हुए जबकि यू. पी. में ज्यादा मरे (24 लोग), घायलों में ज्यादा संख्या बम्बई (478) एवं मध्य प्रांत (278) रहा। बिहार से ज्यादा लोग केवल बम्बई में गिरफ्तार (15144) हुए।
Related Questions - 1
किस शासक ने स्वयं को 'लिच्छवी दोहित्र' कहा है ?
A) चंद्रगुप्त प्रथम
B) समुद्रगुप्त
C) चन्द्रगुप्त द्वितीय
D) अजातशत्रु
Related Questions - 2
मौर्य साम्राज्य का केन्द्रीय न्यायालय कहाँ स्थित था ?
A) सुवर्णगिरी में
B) पाटलिपुत्र में
C) अति में
D) वैशाली में
Related Questions - 3
क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार का भारत में कौन-सा स्थान है?
A) नवम
B) बारहवां
C) ग्यारहवां
D) तेरहवां
Related Questions - 4
बिहार राज्य में खेल-कूद को प्रोत्साहित करने का श्रेय किसे दिया जाता है?
A) मोइनुल हक को
B) मजहरुल हक को
C) कीर्ति आजाद को
D) उपर्युक्त सभी को
Related Questions - 5
बिहार में अंग्रेजों द्वारा किए गए प्रशासनिक परिवर्तन के सम्बन्ध में क्या सत्य है ?
A) बिहार में फौजदारी प्रशासन को 1790 तक अपने नियंत्रण में ले लिया
B) 1866 में सारण जिला को दो भागों में बांटा गया यानी एक सारण और दूसरा चंपारण
C) 1875 में तिरहुत का मुजफ्फरपुर और दरभंगा की दो ईकाइयों में विभाजित किया गया
D) उपर्युक्त सभी