Question :

रॉल्फ फिच ने बिहार की यात्रा कब की थी?


A) 1587 ई.
B) 1590 ई.
C) 1595 ई.
D) 1599 ई.

Answer : A

Description :


रॉल्फ फिच (अंग्रेजी यात्री) ने 1587 ई. में बिहार की यात्रा की थी। आगरा से बंगाल जाते समय वह बिहार से गुजरा और पटना की चर्चा की। उसने पटना के वस्त्र, अफीम और चीनी उद्योगों का वर्णन किया। उसने अपने यात्रा वृत्तांत में तत्कालीन बिहार की सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक दशा का विस्तृत उल्लेख किया है।


Related Questions - 1


होमरूल आंदोलन के दौरान श्रीमती एनीबेंसेट पटना कब आई थी?


A) 18 जुलाई एवं 25 अगस्त 1918
B) 18 जनवरी एवं 25 फरवरी 1918
C) 18 एवं 25 मार्च 1918
D) 18 अप्रैल एवं 25 जुलाई 1918

View Answer

Related Questions - 2


किस राज्य के पहल पर भारत सरकार ने गंगा नदी में पाए जाने वाले डॉल्फिन को राष्ट्रीय जलीय जीव के रुप में घोषणा की?


A) उत्तर प्रदेश
B) उतराखंड
C) पश्चिम बंगाल
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 3


भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 38वाँ अधिवेशन 1922 में कहाँ हुआ था?


A) बांकीपुर (पटना)
B) भागलपुर
C) गया
D) चम्पारण

View Answer

Related Questions - 4


नंद वंश का संस्थापक कौन था ?


A) महापद्मनन्द
B) घनानंद
C) मुण्ड
D) बिम्बिसार

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य का सर्वाधिक लिगांनुपात वाला जिला है-


A) सारण
B) सीवान
C) गोपालगंज
D) किशनगंज

View Answer