Question :

रॉल्फ फिच ने बिहार की यात्रा कब की थी?


A) 1587 ई.
B) 1590 ई.
C) 1595 ई.
D) 1599 ई.

Answer : A

Description :


रॉल्फ फिच (अंग्रेजी यात्री) ने 1587 ई. में बिहार की यात्रा की थी। आगरा से बंगाल जाते समय वह बिहार से गुजरा और पटना की चर्चा की। उसने पटना के वस्त्र, अफीम और चीनी उद्योगों का वर्णन किया। उसने अपने यात्रा वृत्तांत में तत्कालीन बिहार की सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक दशा का विस्तृत उल्लेख किया है।


Related Questions - 1


बिहार में इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान, जिसे मेडिकल कॉलेज का दर्जा देने का निर्णय लिया गया है, कहाँ स्थित है?


A) भागलपुर में
B) पटना में
C) दरभंगा में
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के क्षेत्र में 1757-58 के मध्य मीर जाफर एवं अंग्रेजों का विरोध किसने आरंभ किया था?


A) राजा रामनारायण ने
B) पहलवान सिंह ने
C) कामगार खां एवं सुंदर सिंह ने
D) उपर्युक्त सभी ने

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में अंतिम बार कब राष्ट्रपति शासन लागू किया गया है?


A) 23 मई 2005
B) 7 मई 2005
C) 23 मार्च 2005
D) 7 मार्च 2005

View Answer

Related Questions - 4


अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव कितने चरणों में संपन्न हुआ था?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) छः

View Answer

Related Questions - 5


स्लेट एंड फिल्लाइट बिहार के किस जिले में पाया जाता है?


A) मुंगेर
B) गया
C) जमुई
D) नालंदा

View Answer