Question :

रॉल्फ फिच ने बिहार की यात्रा कब की थी?


A) 1587 ई.
B) 1590 ई.
C) 1595 ई.
D) 1599 ई.

Answer : A

Description :


रॉल्फ फिच (अंग्रेजी यात्री) ने 1587 ई. में बिहार की यात्रा की थी। आगरा से बंगाल जाते समय वह बिहार से गुजरा और पटना की चर्चा की। उसने पटना के वस्त्र, अफीम और चीनी उद्योगों का वर्णन किया। उसने अपने यात्रा वृत्तांत में तत्कालीन बिहार की सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक दशा का विस्तृत उल्लेख किया है।


Related Questions - 1


बिहार में संपूर्ण क्रांति का नेतृत्व किसने किया था?


A) एलᵒ एनᵒ मिश्र ने
B) नीतीश कुमार ने

View Answer

Related Questions - 2


ई. पू. छठी सदी में विश्व की प्रथम गणतंत्रात्मक व्यवस्था कहां थी?


A) वैशाली
B) एथेन्स
C) स्पार्य
D) पाटलिपुत्र

View Answer

Related Questions - 3


गंगा नदी की ‘दिआरा’ भूमि का नामकरण निम्नलिखित में से किससे सम्बद्ध है?


A) दिया
B) डहर
C) देवरा
D) दायरा

View Answer

Related Questions - 4


भारत भ्रमण पर आये ह्वेनसांग ने किस नगर का विस्तृत विवरणी अपनी यात्रा में वृतान्तों में किया है?


A) पाटलिपुत्र (पटना)
B) वैशाली
C) मुंगेर
D) भागलपुर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यकाल में बिहार आये ईरानी यात्रियों में कौन एक धर्माचार्य था ?


A) अब्दुल लतीफ
B) मुल्ला बहबहानी
C) मुहम्मद सादिक
D) मुल्ला तकिया

View Answer