Question :

पटना में अनुशीलन समिति की शाखा किसने स्थापित की थी?


A) केदारनाथ बनर्जी ने
B) सचिन्द्रनाथ सान्याल ने
C) खुदीराम बोस ने
D) चुनचुन पांडेय ने

Answer : B

Description :


पटना में अनुशीलन समिति की शाखा सचिन्द्रनाथ सान्याल ने 1913 ई. स्थापित की थी। जबकि 'रेवती नाग' भागलपुर अनुशीलन समिति के प्रमुख थे।


Related Questions - 1


शेरशाह द्वारा पटना के नवनिर्माण का वर्णन किस रचना में मिलती है ?


A) आलमगीरनामा
B) बादशाह नामा
C) वाकियाते मुश्ताकी
D) तारीखे दाउदी

View Answer

Related Questions - 2


7 दिसम्बर, 1942 को श्री योगेन्द्र शुक्ल कहाँ लाए गए थे?


A) राँची
B) मुंगेर
C) पटना
D) भागलपुर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में गंगा के मैदान की पुरानी कछारी मिट्टी कहलाती है?


A) भाबर
B) बलसुंदरी
C) खादर
D) खोंडोलाइट

View Answer

Related Questions - 4


प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय से संबंधित कौन-सी बातें सत्य हैं?


A) यहाँ नामांकन के लिए प्रवेश ली जाती थी
B) यह शिक्षा का अन्तर्राष्ट्रीय केन्द्र था।
C) नालंदा विश्वविद्यालय को इब्ने बख्तियार खिलजी ने काफी क्षति पहुँचाया था।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


गुप्तकालीन मुहरें कहाँ से प्राप्त हुई हैं ?


A) राजगीर से
B) वैशाली से
C) सासाराम से
D) मुंगेर से

View Answer