Question :

बिहार का प्रथम मुस्लिम विजेता कौन था?


A) मलिक इब्राहीम
B) इल्तुमिश
C) बख्तियार खलजी
D) अली मर्दान खलजी

Answer : C

Description :


मुहम्मद बिन बख्तियार खिलजी कुतुबुद्दीन ऐबक का सहायक सेनापति था। वह 1193 ई. में बिहार को जीतने वाला प्रथम मुस्लिम विजेता था। 1193 ई. में अपने आक्रमण के दौरान, उसने कई विहारों और विश्व प्रसिद्ध नालंदा विश्वविद्यालय तथा विक्रमशिला विश्वविद्यालय को नष्ट कर दिया था, और हजारों बौद्ध साधुओं की हत्या कर दी थी। उसने 1203 ई. में बिहार को अपने अधीन कर लिया था।


Related Questions - 1


महात्मा गांधी द्वारा चम्पारण सत्याग्रह कब प्रारंभ हुआ था?


A) 1920 ई० में
B) 1917 ई० में
C) 1919 ई० में
D) 1930 ई० में

View Answer

Related Questions - 2


अक्टूबर-नवम्बर 2010 के दौरान बिहार विधान सभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने दुबारा मुख्यमंत्री के रुप में कब गाँधी मैदान में शपथ लिया था?


A) 26 नवम्बर, 2010 में
B) 28 मार्च, 2010 में
C) 24 नवम्बर, 2011 में
D) 24 नवम्बर, 2012 में

View Answer

Related Questions - 3


पालिग्रन्थों में उग्रसेन का उल्लेख किस राजा के लिए हुआ है :


A) अशोक
B) महापद्मनन्द
C) कालाशोक
D) बिन्दुसार

View Answer

Related Questions - 4


बाबू कुँवर सिंह ने कहाँ बन्दूकें एवं गोला बारूद बनाने का एक कारखाना कहाँ स्थापित किया था ?


A) जगदीशपुर
B) रोहतास
C) सासाराम
D) आरा

View Answer

Related Questions - 5


अजातशत्रु के साथ प्रेम सम्बन्ध के लिए चर्चित नर्तकी आम्रपाली कहाँ की थी ?


A) कोशल
B) चम्पा
C) वैशाली
D) पाटलिपुत्र

View Answer