Question :

बिहार का प्रथम मुस्लिम विजेता कौन था?


A) मलिक इब्राहीम
B) इल्तुमिश
C) बख्तियार खलजी
D) अली मर्दान खलजी

Answer : C

Description :


मुहम्मद बिन बख्तियार खिलजी कुतुबुद्दीन ऐबक का सहायक सेनापति था। वह 1193 ई. में बिहार को जीतने वाला प्रथम मुस्लिम विजेता था। 1193 ई. में अपने आक्रमण के दौरान, उसने कई विहारों और विश्व प्रसिद्ध नालंदा विश्वविद्यालय तथा विक्रमशिला विश्वविद्यालय को नष्ट कर दिया था, और हजारों बौद्ध साधुओं की हत्या कर दी थी। उसने 1203 ई. में बिहार को अपने अधीन कर लिया था।


Related Questions - 1


बिहार की नदियों व उनके अन्य नदियों से मिलने के जोड़े प्रस्तुत हैं। गलत जोड़ा इंगित करें-

 

   सूची-।                                       सूची-।।

(मुख्य नदी)                         (जिसमें यह नदी मिलती है।)


A) सरयू गंगा
B) कमला कोसी
C) पुनपुन दामोदर
D) उत्तरी कोयल सोन

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित देशान्तर रेखाओं में से कौन-सा बिहार से होकर गुजरती है?


A) 80.5ᵒ
B) 86ᵒ
C) 84ᵒ
D) 81ᵒ

View Answer

Related Questions - 3


पटना कलम शैली से संबंधित चित्रकार का नाम क्या हैं?


A) हुलास लाल
B) जयराम दास
C) शिवदयाल एवं इश्वरी प्रसाद
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


फेल्सपार बिहार के किस जिले में पाया जाता है?


A) गया
B) जमुई
C) केवल (1) तथा (2)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


गंगा में मिलने से पूर्व कौन-सी नदी स्वयं डेल्टा का निर्माण करती है?


A) कमला
B) कोसी
C) सोन
D) गण्डक

View Answer