Question :

बिहार का प्रथम मुस्लिम विजेता कौन था?


A) मलिक इब्राहीम
B) इल्तुमिश
C) बख्तियार खलजी
D) अली मर्दान खलजी

Answer : C

Description :


मुहम्मद बिन बख्तियार खिलजी कुतुबुद्दीन ऐबक का सहायक सेनापति था। वह 1193 ई. में बिहार को जीतने वाला प्रथम मुस्लिम विजेता था। 1193 ई. में अपने आक्रमण के दौरान, उसने कई विहारों और विश्व प्रसिद्ध नालंदा विश्वविद्यालय तथा विक्रमशिला विश्वविद्यालय को नष्ट कर दिया था, और हजारों बौद्ध साधुओं की हत्या कर दी थी। उसने 1203 ई. में बिहार को अपने अधीन कर लिया था।


Related Questions - 1


मीर कासिम ने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से हटाकर मुंगेर क्यों ले गया था?


A) प्रशासनिक सुविधा के लिए
B) मुगल शासक के आक्रमणों के कारण
C) अंग्रेजों के हस्तक्षेप से मुक्त रहने के उद्देश्य से
D) उपर्युक्त सभी के उद्देश्य से

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में विशेष कम्पोनेन्ट योजना के अंतर्गत किसके उत्थान के कार्य होते हैं?


A) अल्पसंख्यक
B) अनुसूचित जातियाँ
C) आदिवासी
D) पिछड़ी जातियाँ

View Answer

Related Questions - 3


श्री मणीन्द्र नारायण राय क्या थे?


A) अंग्रेज भक्त
B) नरमपंथी
C) क्रांतिकारी
D) गांधीवादी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में कहाँ आधुनिक आधारभूत संरचनाओं के सृजन हेतु मेगा विकास केंद्रो की स्थापना का प्रावधान किया गया था?


A) छपरा
B) भागलपुर
C) हाजीपुर
D) (1) और (2)

View Answer

Related Questions - 5


बिहार का सबसे पुराना कृषि विश्वविद्यालय कहाँ पर है?


A) समस्तीपुर (पुसा)
B) मुजफ्फरपुर
C) नालंदा (राजगीर)
D) भागलपुर (सबौर)

View Answer