Question :

बिहार का प्रथम मुस्लिम विजेता कौन था?


A) मलिक इब्राहीम
B) इल्तुमिश
C) बख्तियार खलजी
D) अली मर्दान खलजी

Answer : C

Description :


मुहम्मद बिन बख्तियार खिलजी कुतुबुद्दीन ऐबक का सहायक सेनापति था। वह 1193 ई. में बिहार को जीतने वाला प्रथम मुस्लिम विजेता था। 1193 ई. में अपने आक्रमण के दौरान, उसने कई विहारों और विश्व प्रसिद्ध नालंदा विश्वविद्यालय तथा विक्रमशिला विश्वविद्यालय को नष्ट कर दिया था, और हजारों बौद्ध साधुओं की हत्या कर दी थी। उसने 1203 ई. में बिहार को अपने अधीन कर लिया था।


Related Questions - 1


बिहार में गन्ना उत्पादक जिला नहीं है-


A) मुजफ्फरपुर
B) दरभंगा
C) नवादा
D) गोपालगंज

View Answer

Related Questions - 2


राज्य की मुख्य नकदी फसल कौन सी है?


A) चाय
B) रबड़
C) गन्ना
D) नारियल और कॉफी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य की कौन-कौन सी मुख्य व्यवसायिक फसलें हैं?


A) चावल-गेहूँ-मक्का
B) गन्ना-जूट-कपास
C) सरसों-जूट-गन्ना
D) सरसों-चाय-गन्ना

View Answer

Related Questions - 4


सर्वाधिक वर्षा वाले क्षेत्र हैं-


A) उत्तरी-पूर्वी बिहार
B) उत्तरी-पश्चिमी बिहार
C) दक्षिणी-पश्चिमी बिहा
D) मध्यवर्ती बिहार

View Answer

Related Questions - 5


प्रथम मगध साम्राज्य का उत्कर्ष किस शताब्दी में हुआ था ?


A) ई. पू. चौथी शताब्दी
B) ई. पू. छठवीं शताब्दी
C) ई. पू. दूसरी शताब्दी
D) ई. पू. पहली शताब्दी

View Answer