बिहार का प्रथम मुस्लिम विजेता कौन था?
A) मलिक इब्राहीम
B) इल्तुमिश
C) बख्तियार खलजी
D) अली मर्दान खलजी
Answer : C
Description :
मुहम्मद बिन बख्तियार खिलजी कुतुबुद्दीन ऐबक का सहायक सेनापति था। वह 1193 ई. में बिहार को जीतने वाला प्रथम मुस्लिम विजेता था। 1193 ई. में अपने आक्रमण के दौरान, उसने कई विहारों और विश्व प्रसिद्ध नालंदा विश्वविद्यालय तथा विक्रमशिला विश्वविद्यालय को नष्ट कर दिया था, और हजारों बौद्ध साधुओं की हत्या कर दी थी। उसने 1203 ई. में बिहार को अपने अधीन कर लिया था।
Related Questions - 1
अशोक द्वारा अपने पड़ोसियों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों का उल्लेख कहाँ मिलता है ?
A) शहबाजगढ़ी अभिलेख में
B) ब्रह्मगिरी अभिलेख में
C) शिलालेख 13 में
D) शिलालेख 14 में
Related Questions - 2
बिहार में उत्पादन की दृष्टि से चावल के बाद दूसरी फसल कौन आती है?
A) गेहूँ
B) मक्का
C) चना
D) आलू
Related Questions - 3
बिहार में चीनी मिलों की रुग्णता का मुख्य कारण क्या है?
A) निम्न उत्पादक क्षमता
B) चीनी मूल्य निंयत्रण नीति
C) विनियोग का अभाव
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
उत्तर बिहार के कर्नाट शासकों का अंत किस सुल्तान के द्वारा हुआ था ?
A) मुहम्मद बिन तुगलक
B) गयासुद्दीन तुगलक
C) फिरोज शाह तुगलक
D) महमूद तुगलक
Related Questions - 5
अशोक के समय मौर्य साम्राज्य में पांच प्रांत का उल्लेख मिलता है। प्राशी या प्राची प्रांत (पूर्वी प्रदेश) की राजधानी कहाँ थी ?
A) उज्जयिनी
B) तक्षशिला
C) तोसली
D) पाटलिपुत्र