Question :
A) सूरजनाथ चौबे
B) सुरेश दुबे
C) श्रीकृष्ण सिंह
D) हरिहर पाठक
Answer : B
‘मगही का शैली’ किसे कहा जाता है?
A) सूरजनाथ चौबे
B) सुरेश दुबे
C) श्रीकृष्ण सिंह
D) हरिहर पाठक
Answer : B
Description :
मगही भाषा पटना, गया जिले में बोली जाती है। योगेश दत्त पाठक, सुरेश दुबे, श्रीकांत शास्त्री एवं रामनरेश पाठक आदि मगही (मगधी) भाषा के प्रमुख लेखक रहे हैं। सुरेश दूबे की योग्यता और अकाल मृत्यु के कारण उन्हें मगही का शेली या ‘शैली’ कहा जाता है।
Related Questions - 1
बिहार में पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी?
A) 19 फरवरी, 1916 को
B) 20 फरवरी, 1917 को
C) 19 फरवरी, 1917 को
D) 19 मार्च, 1917 को
Related Questions - 2
कुँवर सिंह ने अपने अंतिम समय में किस अंग्रेज कैप्टन के साथ युद्ध किया था ?
A) टेलर
B) डगलस
C) डनवर
D) लुगार्ड
Related Questions - 3
राजगीर में पर्यटकों के लिए क्या दर्शनीय है?
A) जरासंध का अखारा
B) गृध्रकूट पर्वत
C) मखदुम साहब का हुजरा
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
"मध्य भारत के सभी देशों में मगध देश में सर्वाधिक नगर थे। धनपतियों ने यहाँ चिकित्सालय बनवाए थे, जहाँ रोगियों को मुफ्त भोजन तथा दवाएँ दी जाती थीं।" यह किसकी उक्ति है ?
A) ह्वेसांग
B) मेगास्थनीज
C) फाहियान
D) इत्सिंग
Related Questions - 5
नालंदा में स्थित बड़ागांव (नालंदा महाविहार) का पता किसने लगाया?
A) स्मिथ
B) कनिंघम
C) ह्रीलर
D) मैकेंजी