निम्नलिखित में से कौन बिहार की जलवायु को प्रभावित करने वाला कारक नहीं है?
A) दक्षिण-पश्चिम मानसून
B) कर्क रेखा की निकटता
C) हिमालय की स्थिति
D) गंगा नदी
Answer : D
Description :
गंगा नदी बिहार की जलवायु को प्रभावित करने वाले कारकों में शामिल नहीं है। बिहार की जलवायु को प्रभावित करने वाले कारकों में (1) दक्षिण पश्चिम मानसून (2) कर्क रेखा का निकालना। (3) हिमालय की स्थिति प्रमुख है। बिहार का अधिकांश भाग कर्क रेखा के ऊपर पड़ता है फिर भी अधिकतम तापमान 45⁰ सेल्सियस से ऊपर चला जाता है तथा बंगाल की खाड़ी मानसून खाखा से प्रवाहित रहती है। हिमालय के निकट स्थित होने से उत्तरी मैदान पूर्व से पश्चिम की ओर खुला है जिससे होकर मानसून की आर्द्र हवायें पश्चिम की ओर तथा गर्मियो में पश्चिम से पूर्व की ओर एवं गर्मी एवं सर्दियों में ठंडी हवायें बिहार के मैदानी भाग में प्रवाहित होती है।
Related Questions - 1
नालंदा में स्थित बड़ागांव (नालंदा महाविहार) का पता किसने लगाया था?
A) आर. ब्रुशफ्रूट
B) कनिंघम
C) हीलर
D) मैकेंजी
Related Questions - 2
मगध के परवर्ती गुप्तवंश का संस्थापक कौन था ?
A) कृष्णगुप्त
B) हर्ष गुप्त
C) माधवगुप्त
D) जीवित गुप्त
Related Questions - 3
बिहार की सबसे ऊँची पहाड़ी सोमेश्वर की ऊँचाई कितनी है?
A) 1166 मीटर
B) 1266 मीटर
C) 608.3 मीटर
D) 879.4 मीटर
Related Questions - 4
बेरोजगारी से मुक्त कराने के लिए कल्याण विभाग के निर्देश पर बिहार राज्य के किस जिले में एक महत्त्वाकाक्षी योजना ‘ऑपरेशन रोजगार’ चलाया जा रहा है?
A) सारण
B) सीवान
C) गोपालगंज
D) बेगूसराय
Related Questions - 5
श्री जगत नारायण लाल की पत्नी का नाम क्या था?
A) श्रीमती रामप्यारी
B) श्रीमती सुन्दरी देवी
C) श्रीमती भगवती देवी
D) श्रीमती मंगला देवी