Question :

निम्नलिखित में से कौन बिहार की जलवायु को प्रभावित करने वाला कारक नहीं है?


A) दक्षिण-पश्चिम मानसून
B) कर्क रेखा की निकटता
C) हिमालय की स्थिति
D) गंगा नदी

Answer : D

Description :


गंगा नदी बिहार की जलवायु को प्रभावित करने वाले कारकों में शामिल नहीं है। बिहार की जलवायु को प्रभावित करने वाले कारकों में (1) दक्षिण पश्चिम मानसून (2) कर्क रेखा का निकालना। (3) हिमालय की स्थिति प्रमुख है। बिहार का अधिकांश भाग कर्क रेखा के ऊपर पड़ता है फिर भी अधिकतम तापमान 45⁰ सेल्सियस से ऊपर चला जाता है तथा बंगाल की खाड़ी मानसून खाखा से प्रवाहित रहती है। हिमालय के निकट स्थित होने से उत्तरी मैदान पूर्व से पश्चिम की ओर खुला है जिससे होकर मानसून की आर्द्र हवायें पश्चिम की ओर तथा गर्मियो में पश्चिम से पूर्व की ओर एवं गर्मी एवं सर्दियों में ठंडी हवायें बिहार के मैदानी भाग में प्रवाहित होती है।


Related Questions - 1


मुजफ्फरपुर बमकांड (1908) का दोषी ठहराकर किसे फांसी दी गई?


A) प्रफुल्ल चाकी
B) खुदीराम बोस
C) सचिन्द्र सान्याल
D) जतिन दास

View Answer

Related Questions - 2


राजगीर में प्रथम बौद्ध संगीति कहाँ आयोजित हुई थी?


A) 583 ई. पू.
B) 483 ई. पू.
C) 383 ई. पू.
D) 468 ई. पू.

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित का सही अनुक्रम बताइये-

 

(i)  मगध नरेश बिम्बिसार का देहावसान

(ii) सम्राट बृहद्रथ की हत्या

(ii) वर्द्धमान महावीर (जैन स्वामी) का देहावसान

(iv) पाटलिपुत्र में तृतीय बौद्ध संगीति

 

कूट:


A) (i), (iii), (iv), (ii)
B) (i), (ii), (iii), (iv)
C) (iv), (iii), (ii), (i)
D) (ii), (iii), (iv), (i)

View Answer

Related Questions - 4


1857 के विद्रोह के पहले कुँवर सिंह को किस वर्ष षड्यंत्र में शामिल होने का संदेह व्यक्त किया गया था?


A) 1845-46
B) 1840-48
C) 1849-50
D) 1850-55

View Answer

Related Questions - 5


पटना सिटी के दीदारगंज मुहल्ला किसलिए प्रसिद्ध है?


A) मौर्य कालीन मूर्तिकला
B) गुप्त कालीन मूर्तिकला
C) हर्ष कालीन मूर्तिकला
D) ब्रिटिश कालीन मूर्तिकला

View Answer