निम्नलिखित में से कौन बिहार की जलवायु को प्रभावित करने वाला कारक नहीं है?
A) दक्षिण-पश्चिम मानसून
B) कर्क रेखा की निकटता
C) हिमालय की स्थिति
D) गंगा नदी
Answer : D
Description :
गंगा नदी बिहार की जलवायु को प्रभावित करने वाले कारकों में शामिल नहीं है। बिहार की जलवायु को प्रभावित करने वाले कारकों में (1) दक्षिण पश्चिम मानसून (2) कर्क रेखा का निकालना। (3) हिमालय की स्थिति प्रमुख है। बिहार का अधिकांश भाग कर्क रेखा के ऊपर पड़ता है फिर भी अधिकतम तापमान 45⁰ सेल्सियस से ऊपर चला जाता है तथा बंगाल की खाड़ी मानसून खाखा से प्रवाहित रहती है। हिमालय के निकट स्थित होने से उत्तरी मैदान पूर्व से पश्चिम की ओर खुला है जिससे होकर मानसून की आर्द्र हवायें पश्चिम की ओर तथा गर्मियो में पश्चिम से पूर्व की ओर एवं गर्मी एवं सर्दियों में ठंडी हवायें बिहार के मैदानी भाग में प्रवाहित होती है।
Related Questions - 1
राजगीर में प्रथम बौद्ध संगीति कहाँ आयोजित हुई थी?
A) 583 ई. पू.
B) 483 ई. पू.
C) 383 ई. पू.
D) 468 ई. पू.
Related Questions - 2
भारतीय राज्य संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यों को केन्द्र सरकार कर में हिस्सा प्राप्त होता है?
A) अनुच्छेद 370
B) अनुच्छेद 270
C) अनुच्छेद 212
D) अनुच्छेद 282
Related Questions - 3
बिहार में बरौनी तेलशोधक कारखाने की उत्पादन क्षमता कितना है?
A) 33 लाख टन
B) 56 लाख टन
C) 25 लाख टन
D) 60 लाख टन
Related Questions - 4
बिहार प्रदेश के मैदानी भागों में औसत वर्षा कितनी होती है?
A) 100-200 सेमीᵒ
B) 150-200 सेमीᵒ
C) 100-150 सेमीᵒ
D) 50-100 सेमीᵒ
Related Questions - 5
बिहार में 14वीं विधानसभा चुनाव के उपरांत सरकार गठन के पूर्व राष्ट्रपति शासन की अवधि कितनी थी?
A) 8 माह 27 दिन
B) 9 माह 17 दिन
C) 9 माह 21 दिन
D) 8 माह 17 दिन