निम्नलिखित में से कौन बिहार की जलवायु को प्रभावित करने वाला कारक नहीं है?
A) दक्षिण-पश्चिम मानसून
B) कर्क रेखा की निकटता
C) हिमालय की स्थिति
D) गंगा नदी
Answer : D
Description :
गंगा नदी बिहार की जलवायु को प्रभावित करने वाले कारकों में शामिल नहीं है। बिहार की जलवायु को प्रभावित करने वाले कारकों में (1) दक्षिण पश्चिम मानसून (2) कर्क रेखा का निकालना। (3) हिमालय की स्थिति प्रमुख है। बिहार का अधिकांश भाग कर्क रेखा के ऊपर पड़ता है फिर भी अधिकतम तापमान 45⁰ सेल्सियस से ऊपर चला जाता है तथा बंगाल की खाड़ी मानसून खाखा से प्रवाहित रहती है। हिमालय के निकट स्थित होने से उत्तरी मैदान पूर्व से पश्चिम की ओर खुला है जिससे होकर मानसून की आर्द्र हवायें पश्चिम की ओर तथा गर्मियो में पश्चिम से पूर्व की ओर एवं गर्मी एवं सर्दियों में ठंडी हवायें बिहार के मैदानी भाग में प्रवाहित होती है।
Related Questions - 1
बिहार की सीमा से संबंधित कौन-सा कथन सही है?
A) बिहार राज्य की सीमा को स्पर्श करने वाली भारत के राज्यों की संख्या तीन है।
B) देश के झारखण्ड, उत्तर प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल राज्य बिहार राज्य की सीमा को स्पर्श करती है।
C) सोमेश्वर की श्रेणी के शीर्ष भाग बिहार और नेपाल के बीच सीमा रेखा के रुप में जाना जाता है।
D) उपर्युक्त सभी।
Related Questions - 2
बिहार का वाल्मीकि टाइगर प्रोजेक्ट कितने क्षेत्रों में फैला है?
A) 840 वर्ग किलोमीटर
B) 850 वर्ग किलोमीटर
C) 910 वर्ग किलोमीटर
D) 1200 वर्ग किलोमीटर
Related Questions - 3
बिहार के जिलों में घटते क्रम में बनों का विस्तार का सही क्रम कौन-सा है?
A) कैमूर-गया-नवादा-पश्चिमी चम्पारण
B) कैमूर-पश्चिमी चम्पारण-गया-नवादा
C) पश्चिमी चम्पारण-कैमूर-गया-नवादा
D) पश्चिमी चम्पारण-कैमूर-नवादा-गया
Related Questions - 4
सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार राज्य का जनसंख्या घनत्व क्या है।
A) 990
B) 881
C) 1102
D) 1106
Related Questions - 5
क्षेत्रफल की दृष्टिकोण से बिहार राज्य के किस जिले मे नलकूप द्वारा न्यूनतम सिंचाई होती है?
A) मुंगेर
B) अरवल
C) बाँका
D) शिवहर