Question :

निम्नलिखित में से कौन बिहार की जलवायु को प्रभावित करने वाला कारक नहीं है?


A) दक्षिण-पश्चिम मानसून
B) कर्क रेखा की निकटता
C) हिमालय की स्थिति
D) गंगा नदी

Answer : D

Description :


गंगा नदी बिहार की जलवायु को प्रभावित करने वाले कारकों में शामिल नहीं है। बिहार की जलवायु को प्रभावित करने वाले कारकों में (1) दक्षिण पश्चिम मानसून (2) कर्क रेखा का निकालना। (3) हिमालय की स्थिति प्रमुख है। बिहार का अधिकांश भाग कर्क रेखा के ऊपर पड़ता है फिर भी अधिकतम तापमान 45⁰ सेल्सियस से ऊपर चला जाता है तथा बंगाल की खाड़ी मानसून खाखा से प्रवाहित रहती है। हिमालय के निकट स्थित होने से उत्तरी मैदान पूर्व से पश्चिम की ओर खुला है जिससे होकर मानसून की आर्द्र हवायें पश्चिम की ओर तथा गर्मियो में पश्चिम से पूर्व की ओर एवं गर्मी एवं सर्दियों में ठंडी हवायें बिहार के मैदानी भाग में प्रवाहित होती है।


Related Questions - 1


बिहार के किस शहर को नगर-निगम का दर्जा प्राप्त नहीं है?


A) आरा
B) मुजफ्फरपुर
C) बिहार शरीफ
D) सहरसा

View Answer

Related Questions - 2


नंद वंश के पश्चात् मगध पर किस राजवंश ने शासक किया?


A) मौर्य
B) शुंग
C) गुप्त
D) कुषाण

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य की चौहद्दी कौन-सा है?


A) उत्तर में नेपाल, दक्षिण में उत्तर प्रदेश एवं ओडिशा, पूर्व में झारखण्ड तथा पश्चिम में मध्य प्रदेश।
B) उत्तर में नेपाल, दक्षिण में झारखण्ड, पूर्व में पश्चिम बंगाल तथा पश्चिम में मध्य प्रदेश।
C) उत्तर में नेपाल, दक्षिण में झारखण्ड, पूरब में पश्चिम बंगाल तथा पश्चिम में उत्तर प्रदेश।
D) उत्तर में उत्तर प्रदेश, दक्षिण में झारखण्ड पूर्व में पश्चिम बंगाल, पश्चिम में नेपाल

View Answer

Related Questions - 4


बिहार की कोसी नदी का वास्तविक नाम क्या है?


A) कौशिकी
B) पंचाने
C) कमला
D) लालबकिया

View Answer

Related Questions - 5


सुमेल कीजिए-

 

जिला              नदी


A) भागलपुर - पुनपुन
B) मुंगेर - फल्गु
C) कटिहार - महानंदा
D) शिवहर – उत्तरी कोयल

View Answer