Question :

रोहतासगढ़ में स्थित दर्शनीय स्थल कहाँ है?


A) महादेव मंदिर
B) हरिश्चंद्र मंदिर
C) रोहतासन मंदिर
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


बिहार में सासाराम से लगभग 25 किमी. दक्षिण में स्थित रोहतासगढ़ मध्यकालीन भारत में सबसे विस्तृत एवं सुदृढ़ दुर्ग माना जाता था। अफगानों की गतिविधि का सोलहवीं शताब्दी ई. में यह प्रमुख केंद्र था। 1527 ई. में का मानसिंह का एक अभिलेख रोहतासगढ़ की ऐतिहासिकता को दर्शाता है। यहाँ पर मानसिंह ने कई मंदिरों का निर्माण भी करवाया था।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किस चेरो सरदार का मुख्यालय बिहियाँ था ?


A) धुधीलिया
B) बाघमल
C) चाँद
D) नारायणमल

View Answer

Related Questions - 2


2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ___________ साक्षर हैं।


A) 5,25,04,553
B) 4,43,90,254
C) 5,43,10,254
D) 5,13,90,254

View Answer

Related Questions - 3


आर्यभट्ट का सम्बन्ध किस नगर से था ?


A) चम्पा
B) नालंदा
C) राजगीर
D) पाटलिपुत्र

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में द्वैध शासन का प्रारंभ कब हुआ था?


A) 29 दिसम्बर 1919
B) 29 दिसम्बर 1920
C) 29 जनवरी 1920
D) 29 जनवरी 1919

View Answer

Related Questions - 5


महावंश के अनुसार, बिम्बिसार किस आयु में सिंहासन पर बैठा था?


A) 15 वर्ष
B) 18 वर्ष
C) 20 वर्ष
D) 21 वर्ष

View Answer