Question :

रोहतासगढ़ में स्थित दर्शनीय स्थल कहाँ है?


A) महादेव मंदिर
B) हरिश्चंद्र मंदिर
C) रोहतासन मंदिर
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


बिहार में सासाराम से लगभग 25 किमी. दक्षिण में स्थित रोहतासगढ़ मध्यकालीन भारत में सबसे विस्तृत एवं सुदृढ़ दुर्ग माना जाता था। अफगानों की गतिविधि का सोलहवीं शताब्दी ई. में यह प्रमुख केंद्र था। 1527 ई. में का मानसिंह का एक अभिलेख रोहतासगढ़ की ऐतिहासिकता को दर्शाता है। यहाँ पर मानसिंह ने कई मंदिरों का निर्माण भी करवाया था।


Related Questions - 1


ई. पू. छठी सदी में विश्व की प्रथम गणतंत्रात्मक व्यवस्था कहां थी?


A) वैशाली
B) एथेन्स
C) स्पार्य
D) पाटलिपुत्र

View Answer

Related Questions - 2


पाटलिपुत्र नगर की स्थापना कब हुई थी?


A) 455 ई. पू.
B) 555 ई. पू.
C) 355 ई. पू.
D) 255 ई. पू.

View Answer

Related Questions - 3


मगध महाजनपद की राजधानी कहाँ थी?


A) गिरिव्रज (राजगीर)
B) पाटलिपुत्र (पटना)
C) गया
D) चंपा

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में कुल कितने जिले नेपाल की सीमा से लगे हुए हैं?


A) 5
B) 7
C) 8
D) 4

View Answer

Related Questions - 5


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व की दृष्टि से बिहार का भारत में कौन-सा स्थान है-


A) पाँचवाँ
B) चौथा
C) तीसरा
D) प्रथम

View Answer