Question :

रोहतासगढ़ में स्थित दर्शनीय स्थल कहाँ है?


A) महादेव मंदिर
B) हरिश्चंद्र मंदिर
C) रोहतासन मंदिर
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


बिहार में सासाराम से लगभग 25 किमी. दक्षिण में स्थित रोहतासगढ़ मध्यकालीन भारत में सबसे विस्तृत एवं सुदृढ़ दुर्ग माना जाता था। अफगानों की गतिविधि का सोलहवीं शताब्दी ई. में यह प्रमुख केंद्र था। 1527 ई. में का मानसिंह का एक अभिलेख रोहतासगढ़ की ऐतिहासिकता को दर्शाता है। यहाँ पर मानसिंह ने कई मंदिरों का निर्माण भी करवाया था।


Related Questions - 1


मलिक इब्राहिम या मलिक बया बिहार का प्रशासक किस काल में था?


A) ममलूक काल
B) खिलजी काल
C) तुगलक काल
D) लोदी काल

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में सर्वोत्तम किस्म का चूना पत्थर कहाँ पाया जाता है?


A) रोहतास
B) गया
C) भागलपुर
D) मुंगेर

View Answer

Related Questions - 3


महात्मा बुद्ध ने पाटलिपु6 के विनाश के कारणों की भविष्यवाणी की थी। उनमें क्या सम्मिलित थी?


A) बाढ़
B) अग्नि
C) आंतरिक कलह
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


रोहतासगढ़ के महल का निर्माण किस भवनों के अनुरूप किया गया है?


A) फतेहपुर सिकरी
B) ताजमहल
C) लालकिला
D) जामा मस्जिद

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में किस राजा ने पाटलिपुत्र को बसाया था ?


A) शिशुनाग
B) बिम्बिसार
C) अजातशत्रु
D) उदयिन

View Answer