Question :

सिकंदर लोदी ने 1495-96 में किसे बिहार का प्रभारी नियुक्त किया ?


A) इब्राहिम लोदी
B) हसन खाँ
C) बहार खाँ नूहानी
D) दरिया खाँ नूहानी

Answer : D

Description :


हुसैनशाह शर्की को पराजित कर इसे बिहार का प्रभारी बनाया गया। इस दौरान सिकन्दर ने महसूस किया कि बिहार को दिल्ली के प्रत्यक्ष नियंत्रण में रखना ज्यादा ठीक होगा। इसी व्यवस्था के अंतर्गत 1495-96 में दरिया खाँ लोहानी को बिहार का प्रभारी नियुक्त किया गया।


Related Questions - 1


मध्यकालीन बिहार से संबंधित इन स्रोतों को सही सुमेलित करें-

 

रचना रचनाकार
 (A) तारीखे शेरशाही  1. अब्बास सर्वानी
 (B) वाकियाते मुश्ताकी  2. रिज्कुलाह
 (C) अफसनाएँ जहाँ  3. शेख कबीर
 (D) बसातीनुल उन्स  4. इखत्सान

 

कूट: A B C D


A) 2 3 1 4
B) 1 2 3 4
C) 3 4 1 2
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में शीतकालीन वर्षा निम्नलिखित में किस कारण होती है?


A) लौटते मनसूनों से
B) बंगाल की खाड़ी से आने वाले चक्रवातों से
C) मानसूनी हवाओं से
D) भूमध्यसागर की ओर से आने वाले चक्रवातों से

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य के किस जिले में फलों का सर्वाधिक उत्पादन होता है?


A) वैशाली
B) सारण
C) भागलपुर
D) मुजफ्फरपुर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के गया में किसान आंदोलन को किसने जागृत किया था ?


A) रामानंद मिश्रा
B) यदुनंदन शर्मा
C) श्रीराम शर्मा
D) रामानन्द पांडे

View Answer

Related Questions - 5


सिकंदर लोदी ने 1495-96 में किसे बिहार का प्रभारी नियुक्त किया ?


A) इब्राहिम लोदी
B) हसन खाँ
C) बहार खाँ नूहानी
D) दरिया खाँ नूहानी

View Answer