Question :

मधुबनी चित्रकला का सम्बन्ध किस राज्य से है?


A) उत्तर प्रदेश
B) बिहार
C) झारखंड
D) ओडिशा

Answer : B

Description :


मधुबनी चित्रकला का संबंध बिहार राज्य से है। इसे मिथिला, पेंटिग्स के नाम से भी जाना जाता है। मिथिलांचल की लोक कला के रुप में घर आंगन से विकसित यह चित्रकला शैली राज्य की दूसरी चित्रकला शैली राज्य की दूसरी चित्रकला शैली है।


Related Questions - 1


थावे का तीर्थस्थल कहाँ स्थित है?


A) मधेपुरा
B) गोपालगंज
C) पटना
D) गया

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में पटसन उद्योग के कारखाने कहाँ हैं?


A) भागलपुर एवं कटिहार में
B) औरंगाबाद एवं गया में
C) कटिहार एवं समस्तीपुर में
D) पंᵒ चंपारण एवं बांका में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार ने तिलक स्वराज्य फंड के लिए कितनी धनराशि एकत्र की थी?


A) 15 लाख रुपए
B) साढ़े आठ लाख रुपए
C) साढ़े सात लाख रुपए
D) साढ़े छः लाख रुपए

View Answer

Related Questions - 4


पूरे बिहार में आर्द्रता न्यूनतम किस माह में रहता है?


A) अप्रैल
B) मई
C) जून
D) जुलाई

View Answer

Related Questions - 5


सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बनने वाले बिहार के प्रथम न्यायाधीश कौन थे?


A) लक्ष्मीकान्त झा
B) गंगानाथ झा
C) सतीश चन्द्र मिश्रा
D) भुवनेश्वर प्रसाद सिन्हा

View Answer