Question :

बिहार में दियारा भूमि को क्या कहा जाता है?


A) गंगा से पूरब ऊँचा-टीला क्षेत्र
B) जलोढ़ मैदान
C) वर्षा ऋतु में डूबे हुए विशेष क्षेत्र
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


गंगा से पूरब ऊँचा-टीला क्षेत्र बिहार में दियारा भूमि कहा जाता है। नदियाँ जब विसर्प बनाकर कई शाखाओं में बँट जाती हैं, तो उनके बीच दियारा भूमि (river island) का निर्माण होता है।


Related Questions - 1


मगध के किस परवर्ती गुप्त शासक ने अश्वमेघ यज्ञ का आयोजन किया था ?


A) आदित्य सेन
B) माधवगुप्त
C) जीवितगुप्त
D) दामोदरगुप्त

View Answer

Related Questions - 2


पूर्वी चम्पारण जिले के केसरिया नामक गाँव में विश्व का सबसे विशाल बौद्ध स्तूप मिला है साथ ही केसरिया नामक स्थान की खोज एलेक्जेण्डर कनिंघम ने किस चीनी यात्री के चित्रों एवं यात्रा वर्णनों में हुए उल्लेख के आधार पर की थी?


A) फाहियान
B) इत्सिंग
C) ह्वेनसांग
D) मैनरीक

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में किस मुगल शासक का राज्याभिषेक अंग्रेजों के संरक्षण में हुआ?


A) फरुर्खसियर
B) शाह आलम - II
C) मुहम्मद शाह रंगीला
D) बहादुरशाह (मुअज्जम)

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में नई औद्योगिक नीति के अंतर्गत स्थापित नई औद्योगिक प्रतिष्ठान को कितने वर्षो के लिए विद्युत शुल्क में छूट दी गई थी?


A) चार वर्ष
B) पाँच वर्ष
C) छः वर्ष
D) सात वर्ष

View Answer

Related Questions - 5


बिहार की सीमाओं को निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य स्पर्श नहीं करता है?


A) उत्तर प्रदेश
B) पश्चिम बंगाल
C) मध्य प्रदेश
D) झारखण्ड

View Answer