Question :

बिहार में दियारा भूमि को क्या कहा जाता है?


A) गंगा से पूरब ऊँचा-टीला क्षेत्र
B) जलोढ़ मैदान
C) वर्षा ऋतु में डूबे हुए विशेष क्षेत्र
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


गंगा से पूरब ऊँचा-टीला क्षेत्र बिहार में दियारा भूमि कहा जाता है। नदियाँ जब विसर्प बनाकर कई शाखाओं में बँट जाती हैं, तो उनके बीच दियारा भूमि (river island) का निर्माण होता है।


Related Questions - 1


अवध के शाह ने कुँवर सिंह को फरमान दिया था उसका सम्बन्ध किससे था?


A) दानापुर से
B) मिर्जापुर से
C) आजमगढ़
D) गोरखपुर से

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में आर्य मुण्डा परिवार की भाषाएं प्रचलित हैं। निम्न में से कौन आर्य परिवार की भाषा नहीं है?


A) मैथिली
B) वज्जिका
C) अंगिका
D) भोजपुरी

View Answer

Related Questions - 3


अशोक के समय मौर्य साम्राज्य में पांच प्रांत का उल्लेख मिलता है। प्राशी या प्राची प्रांत (पूर्वी प्रदेश) की राजधानी कौन थी?


A) वैशाली
B) राजगृह
C) तोसली
D) पाटलिपुत्र

View Answer

Related Questions - 4


मगध तथा अंग महाजनपद को कौन-सी नदी पृथक करती थी?


A) अस्सी नदी
B) वरुण नदी
C) चंपा नदी
D) फल्गु

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के भागों में स्थित कौन-सा महाजनपद में गणतंत्र था?


A) मगध
B) वज्जि
C) अंग
D) उपर्युक्त सभी

View Answer