Question :

बिहार में दियारा भूमि को क्या कहा जाता है?


A) गंगा से पूरब ऊँचा-टीला क्षेत्र
B) जलोढ़ मैदान
C) वर्षा ऋतु में डूबे हुए विशेष क्षेत्र
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


गंगा से पूरब ऊँचा-टीला क्षेत्र बिहार में दियारा भूमि कहा जाता है। नदियाँ जब विसर्प बनाकर कई शाखाओं में बँट जाती हैं, तो उनके बीच दियारा भूमि (river island) का निर्माण होता है।


Related Questions - 1


बिहार के कुछ नगरों व उससे संबंधित उद्योगों के जोड़े प्रस्तुत हैं गलत जोड़ा कौन-सा है?


A) हाजीपुर – प्लाईवुड उद्योग
B) समस्तीपुर – कागज व लुग्दी उद्योग
C) पूर्णिया – जूट उद्योग
D) चकुलिया – खाद्य तेल उद्योग

View Answer

Related Questions - 2


पटना में हसन इमाम की अध्यक्षता में एक सभा हुई जिसमें खलीफा के प्रति मित्र देशों द्वार उचित व्यवहार के लिए लोकमत बनाने की बात कब कही गई थी?


A) 16 फरवरी, 1919
B) 16 मार्च, 1919
C) 16 अप्रैल, 1920
D) 16 मई, 1920

View Answer

Related Questions - 3


कुशेश्वर का शिव-मन्दिर बिहार के किस जिले में स्थित है?


A) सारण
B) चम्पारण
C) मुजफ्फरपुर
D) दरभंगा

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में पंजीकृत लघु उद्योग किस जिले में अधिकतम हैं?


A) मुंगेर
B) सीतामढ़ी
C) नालंदा
D) पटना

View Answer

Related Questions - 5


अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव के तृतीय चरण में कितने सीटों पर मतदान हुए थे?


A) 41
B) 48
C) 61
D) 69

View Answer