Question :

प्रथम जैन संगीति का आयोजन किसके शासनकाल में हुआ था?


A) चंद्रगुप्त मौर्य
B) अजातशत्रु
C) अशोक
D) कनिष्क

Answer : A

Description :


प्रथम जैन संगीति चन्द्रगुप्त मौर्य के शासनकाल में लगभग 300 ई.पू. में पाटलिपुत्र में संपन्न हुई थी। इस संगीति में द्वादश अंगों का संपादन हुआ था। यह संगीति स्थूलभद्र एवं सम्भूति विजय नामक स्थविरों के नेतृत्व में आयोजित की गई थी।


Related Questions - 1


भारत छोड़ो आंदोलन से उत्पन्न दंगे किस क्षेत्र में सबसे अधिक व्यापक रहे ?

 

(a) बिहार

(b) बंगाल

(c)  गुजरात

(d) संयुक्त प्रांत

 

निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन करें-


A) a और b
B) केवल b
C) b और c
D) a एवं d

View Answer

Related Questions - 2


पुराना बिहार का कितना प्रतिशत जमीन लेकर झारखण्ड राज्य बना है?


A) 38.40%
B) 45.85%
C) 43.35%
D) 51.74%

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में पहला कांग्रेसी मंत्रिमंडल का गठन किसके नेतृत्व में हुआ था?


A) श्री कृष्ण सिंह
B) राजेन्द प्रसाद
C) मुहम्मद यूनुस
D) डॉᵒ सच्चिदानंद सिन्हा

View Answer

Related Questions - 4


फणीन्द्र नाथ घोष की हत्या के जुर्म में मृत्युदण्ड की सजा किसे दी गई?


A) चंद्रमा सिंह
B) बैकुण्ठ शुक्ल
C) उपर्युक्त दोनों को
D) उपर्युक्त में से किसी को नहीं

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत है-


A) 11.29%
B) 8.12%
C) 11.34%
D) 16.25%

View Answer