Question :

प्रथम जैन संगीति का आयोजन किसके शासनकाल में हुआ था?


A) चंद्रगुप्त मौर्य
B) अजातशत्रु
C) अशोक
D) कनिष्क

Answer : A

Description :


प्रथम जैन संगीति चन्द्रगुप्त मौर्य के शासनकाल में लगभग 300 ई.पू. में पाटलिपुत्र में संपन्न हुई थी। इस संगीति में द्वादश अंगों का संपादन हुआ था। यह संगीति स्थूलभद्र एवं सम्भूति विजय नामक स्थविरों के नेतृत्व में आयोजित की गई थी।


Related Questions - 1


बिहार के उत्तरी गंगा के मैदानी भाग का निर्माण कैसे हुआ है?


A) गंगा और उसकी सहायक नदियों के निक्षेप से
B) गंगा और सोन नदी के निक्षेफ से
C) सोन और कोसी नदी के निक्षेप से
D) घाघरा और गंडक नदी के निपेक्ष से

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में शराब बनाने का कारखाना स्थित हैं-


A) सीवान, बेतिया, मुंगेर, छपरा एवं समस्तीपुर
B) नालंदा, राजगीर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर एवं बांका
C) बिहारशरीफ, मधुबनी, अररिया और किशनगंज
D) गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, भागलपुर और रीगा (सीतामढ़ी)

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में साक्षरता अभियान कब प्रारंभ हुआ था?


A) 1921 में
B) 1936 में
C) 1967 में
D) 1937 में

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में प्रोजेक्ट टाइगर के अंतर्गत आने वाले अभयारण्य कौन हैं??


A) वाल्मीकि नगर
B) भीम बाँध
C) संजय गाँधी जैविक अद्यान
D) अ एवं ब दोनों

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के किस भाग में अपोढ़ मिट्टी की प्रधानता है?


A) गंगा का उत्तरी मैदान
B) गंगा का दक्षिणी मैदान
C) छोटानागपुर का पठार
D) कैमूल पहाड़ी

View Answer