Question :

बिहार में कुल कितने जिले नेपाल की सीमा से लगे हुए हैं?


A) 5
B) 7
C) 8
D) 4

Answer : B

Description :


बिहार में कुल 7 जिले नेपाल की सीमा से लगे हैं। ये जिले हैं- पश्चिमी चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज।


Related Questions - 1


डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को 9 अगस्त, 1942 को गिरफ्तार करके कहाँ भेजा गया था?


A) कैम्प जेल
B) हजारीबाग जेल
C) भागलपुर जेल
D) बांकीपुर जेल

View Answer

Related Questions - 2


किस वर्ष पटना के अंजुमन इस्लामिया हॉल में बिहार सोशलिस्ट पार्टी की औपचारिक स्थापना हुई?


A) 1930 ई.
B) 1931 ई.
C) 1934 ई.
D) 1936 ई.

View Answer

Related Questions - 3


रोहतासगढ़ में स्थित दर्शनीय स्थल कहाँ है?


A) महादेव मंदिर
B) हरिश्चंद्र मंदिर
C) रोहतासन मंदिर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


2001-2011 के बीच बिहार की जनसंख्या वृद्धि दर रही-


A) 25.42%
B) 26.34%
C) 23.54%
D) 25.34%

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में सूची-। को सूची-।। से सहसम्बंधित कीजिए सही कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए-

 

सूची-।

(खनिज)

सूची-।।

(प्राप्त स्थल)

 (A) गंधक  (1) मुंगेर
 (B) शोरा  (2) गोपालगंज
 (C) क्वार्ट्ज  (3) भागलपुर
 (D) सीसा  (4) बांका

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 1 2 4 3
C) 2 1 3 4
D) 2 1 4 3

View Answer