Question :
A) राजेन्द्र प्रसाद
B) अनुग्रह नारायण सिंह
C) जे. बी. कृपलानी
D) जय प्रकाश नारायण
Answer : D
चम्पारण आंदोलन से कौन सम्बन्धित नहीं थे?
A) राजेन्द्र प्रसाद
B) अनुग्रह नारायण सिंह
C) जे. बी. कृपलानी
D) जय प्रकाश नारायण
Answer : D
Description :
चम्पारण आंदोलन (1917) से क जयप्रकाश नारायण संबंधित नहीं थे जबकि वे भारत छोड़ो आंदोलन (1942) तथा सम्पूर्ण क्रांति से संबंधित थे। चम्पारण आंदोलन में महात्मा गांधी के अन्य सहयोगी थे- राजेन्द्र प्रसाद, ब्रजकिशोर प्रसाद, धरणीधर, अनुग्रह नारायण सिंह, जे.बी. कृपलानी, श्यामनंदन सहाय, रामदयालु सिंह आदि।
Related Questions - 1
बिहार में गंगा के मैदानी भाग की मिट्टियाँ किस प्रकार की है?
A) अवशिष्ट मिट्टी
B) अपोढ़ मिट्टी
C) (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
राजा मान सिंह को बिहार प्रांत का प्रांतपति किसने नियुक्त किया था-
A) औरंगजेब
B) हुमायूँ
C) अकबर
D) जहाँगीर
Related Questions - 3
बिहार औद्योगिक प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत औसत विद्युत मांग 2050 मेगावाट से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?
A) बिहार में निबंधित मेंझोली/छोटी इकाइयों द्वारा उत्पादित वस्तुओं पर सिर्फ 1% प्रतिशत केंद्रीय बिक्री कर देय।
B) बीमार तथा बंद पड़ी इकाइयों के पुनरुधार द्वारा के लिए एक संग्रह कोष का निर्णय।
C) राज्य में बिजली उत्पादन के लिए संयंत्र मशीनरी पर हुए खर्च की 50 प्रतिशत राशि अदायगी और सात वर्षो तक विद्युत कर में सौ प्रतिशत छूट देने का निर्णय।
D) उपर्युक्त सभी।
Related Questions - 4
बिहार में कृषि साख का मुख्य साधन है-
A) को-ऑपरेटिव बैंक
B) ग्रामीण बैंक
C) साहुकार व महाजन
D) नाबार्ड
Related Questions - 5
मुगलकाल में किस वर्ष बिहार को बंगाल सूबे का अंग मान लिया गया था ?
A) 1731 ई.
B) 1733 ई.
C) 1680 ई.
D) 1759 ई.