Question :

चम्पारण आंदोलन से कौन सम्बन्धित नहीं थे?


A) राजेन्द्र प्रसाद
B) अनुग्रह नारायण सिंह
C) जे. बी. कृपलानी
D) जय प्रकाश नारायण

Answer : D

Description :


चम्पारण आंदोलन (1917) से क जयप्रकाश नारायण संबंधित नहीं थे जबकि वे भारत छोड़ो आंदोलन (1942) तथा सम्पूर्ण क्रांति से संबंधित थे। चम्पारण आंदोलन में महात्मा गांधी के अन्य सहयोगी थे- राजेन्द्र प्रसाद, ब्रजकिशोर प्रसाद, धरणीधर, अनुग्रह नारायण सिंह, जे.बी. कृपलानी, श्यामनंदन सहाय, रामदयालु सिंह आदि।


Related Questions - 1


बिहार के पनबिजली परियोजनाओं और उसकी स्थापित उत्पादन क्षमता को सही सुमेलित कीजिए तथा कूट के अनुसार उत्तर दीजिए।

 

पनबिजली परियोजनाएँ स्थापित ऊर्जा उत्पादन क्षमता (मेगावाट)
 (a) कोसी  (1) 19.2 (4 × 4.8 = 19.2)
 (b) सोन पूर्व एवं पश्चिम कैनाल  (2) 1.0
 (c) पूर्वी गंडक कैनाल  (3) 9.9 (2 × 1.65 + 4 × 1.65)
 (d) अगनूर  (4) 15.0 (3 × 5 = 15)

 

कूटः A B C D


A) 4 3 1 2
B) 2 4 3 1
C) 1 3 4 2
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 2


मेगास्थनीज का पाटलिपुत्र आगमन कब हुआ था ?


A) 311 ई. पू. में
B) 315 ई. पू. में
C) 320 ई. पू. में
D) 305 ई. पू. में

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में कौन बेमेल हैं-

 

नदी      उद्गम


A) कोसी - हिमालय
B) गंडक - हिमालय
C) बागमती – छोटानागपुर का पठार
D) बूढ़ी गंडक - हिमालय

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में महादलितों में कौन-सी अनुसूचित जातियाँ शामिल नहीं है?


A) भूइयाँ
B) दुसाध
C) मुसहर
D) धोबी

View Answer

Related Questions - 5


अरेराज का प्रसिद्ध शिव मन्दिर बिहार के किस जिले में स्थित है?


A) पूर्वी चम्पारण
B) पश्चिमी चम्पारण
C) मुजफ्फरपुर
D) सारण

View Answer