पावापुरी में स्थित कमलरुपी तालाब के बीच निर्मित ‘जल मंदिर’ का सम्बन्ध किससे है?
A) हिन्दू धर्म
B) बौद्ध धर्म
C) जैन धर्म
D) इसाई धर्म
Answer : C
Description :
पावापुरी में स्थित कमलरुपी तालाब के बीच निर्मित ‘जल मंदिर’ का सम्बन्ध जैन धर्म से है। पावापुरी में महावीर की मृत्यु (निर्वाण) हुई थी जिस जगह पर इनका अंतिम संस्कार किया गया वहाँ कमलरुपी तालाब के बीच ‘जलमंदिर’ का निर्माण किया गया है। दीपावली के अवसर पर भारत के विभिन्न भागों से जैन धर्मावलंबी यहाँ आकर धर्म संबंधी चर्चाएं करते हैं।
Related Questions - 1
अपने जनवरी 1927 के बिहार दौरे से गांधीजी ने दास स्मारक अधिकोष के लिए कितनी राशि इकट्ठी की थी ?
A) 40,685 रुपए
B) 50,685 रुपए
C) 49,685 रुपए
D) 60,685 रुपए
Related Questions - 2
बिहार में 1921 में स्वराज्य सभा की स्थापना कहाँ हुई थी
A) गया में
B) शाहाबाद में पटना में बेतिया में
C) पटना में
D) बेतिया में
Related Questions - 3
बिहार में रॉलेट ऐक्ट के विरुद्ध आंदोलन कब आरंभ हुआ था?
A) जनवरी 1919 में
B) फरवरी 1919 में
C) मई 1919 में
D) जनवरी 1920 में
Related Questions - 4
प्रथम जैन संगीति का आयोजन कहाँ हुआ था?
A) पाटलिपुत्र में
B) बल्लभी में
C) वैशाली में
D) राजगृह में
Related Questions - 5
अक्टूबर-नवम्बर 2010 के दौरान बिहार विधान सभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने दुबारा मुख्यमंत्री के रुप में कब गाँधी मैदान में शपथ लिया था?
A) 26 नवम्बर, 2010 में
B) 28 मार्च, 2010 में
C) 24 नवम्बर, 2011 में
D) 24 नवम्बर, 2012 में