Question :

पावापुरी में स्थित कमलरुपी तालाब के बीच निर्मित ‘जल मंदिर’ का सम्बन्ध किससे है?


A) हिन्दू धर्म
B) बौद्ध धर्म
C) जैन धर्म
D) इसाई धर्म

Answer : C

Description :


पावापुरी में स्थित कमलरुपी तालाब के बीच निर्मित ‘जल मंदिर’ का सम्बन्ध जैन धर्म से है। पावापुरी में महावीर की मृत्यु (निर्वाण) हुई थी जिस जगह पर इनका अंतिम संस्कार किया गया वहाँ कमलरुपी तालाब के बीच ‘जलमंदिर’ का निर्माण किया गया है। दीपावली के अवसर पर भारत के विभिन्न भागों से जैन धर्मावलंबी यहाँ आकर धर्म संबंधी चर्चाएं करते हैं।


Related Questions - 1


नंद वंश का अंतिम शासक कौन था?


A) महापद्मनंद
B) मुण्ड
C) घनानंद
D) कालाशोक

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में पर्यटन के विकास के लिए कौन-सी कार्य किए जाने की आवश्यकता है?


A) बिहार की अच्छी छवि का निर्माण एवं प्रचार प्रसार
B) भौतिक अधिसंरचना में सुधार
C) बेहतर नागरिक सुविधाएं का विकास
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में पटना स्थित मगध स्टॉक एक्सचेंज का क्या कार्य है?


A) यह प्राथमिक शेयर बाजार है
B) यह द्वितीयक (secondary) पूँजी बाजार है, जहाँ धारित शेयर एवं अन्य प्रपत्रों की क्रय बिक्री होती है
C) यह बम्बई स्टॉक एक्सचेंज की शाखा है।
D) यह बिहार सरकार द्वारा स्थापित निवेश संस्थान है

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य के किस जिले में सर्वाधिक चीनी मिल का कारखाना स्थापित है?


A) पश्चिमी चम्पारण
B) सीवान
C) गोपालगंज
D) मुजफ्फरपुर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में शहद का औसत उत्पादन कितना है-


A) 60 किलोग्राम प्रति बक्सा
B) 20 किलोग्राम प्रति बक्सा
C) 80 किलोग्राम प्रति बक्सा
D) 30 किलोग्राम प्रति बक्सा

View Answer