बिहार में 1921 में स्वराज्य सभा की स्थापना कहाँ हुई थी
A) गया में
B) शाहाबाद में पटना में बेतिया में
C) पटना में
D) बेतिया में
Answer : A
Description :
बिहार में 1921 में स्वराज्य सभा की स्थापना गया में हुई थी। 1923 ई. में स्वराज दल का गठन हुआ था। बिहार में स्वराज पार्टी के अध्यक्ष नारायण प्रसाद तथा सचिव प्रो. अब्दुल बारी बनाए गए।
Related Questions - 1
बिहार में ‘ऑपरेशन टोडरमल’ किस कारण चलाया गया?
A) भूमि-सुधार तथा समुचित भूमि वितरण हेतु
B) अवैध तथा नकली औषधियों पर नियंत्रण हेतु
C) दुग्ध क्रांति हेतु
D) नक्सलवादियों के उन्मूलन हेतु
Related Questions - 2
सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान बिहार के मुजफ्फरपुर के सत्याग्रहियों को अपने हाथ से तिलक लगाते हुए किसका कथन था कि "दांडी यात्रा के लिए प्रस्थान करते समय मैंने इन्ही हाथों से उस बूढ़े (महात्मा गांधी) को टीका लगाया है। आज मैं उन्हीं हाथों से तुम लोगों को टीका लगाता हूँ और तुम लोगों को इस महान कार्य में योगदान देने के लिए विदा कर रहा हूँ।"
A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
B) आचार्य कृपलानी
C) मोती लाल नेहरू
D) महात्मा गांधी
Related Questions - 3
बिहार में प्रथम बिहार ग्लोबल मीट सम्मेलन का आयोजनक कहाँ किया गया?
A) गया
B) नालंदा
C) पटना
D) हाजीपुर
Related Questions - 4
बिहार राज्य में जब मानसून का आगमन होता है, तो सापेक्षिक आर्द्रता-
A) घट जाती है
B) बढ़ जाती है
C) अपरिवर्तित रहती है
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
बिहार में पैदा होने वाली जूट की भांति रेशे की फसल निम्नलिखित में से कौन-सी है-
A) पटसन
B) मेरुला
C) सनई
D) इनमें से कोई नहीं