सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान बिहार के मुजफ्फरपुर के सत्याग्रहियों को अपने हाथ से तिलक लगाते हुए किसका कथन था कि "दांडी यात्रा के लिए प्रस्थान करते समय मैंने इन्ही हाथों से उस बूढ़े (महात्मा गांधी) को टीका लगाया है। आज मैं उन्हीं हाथों से तुम लोगों को टीका लगाता हूँ और तुम लोगों को इस महान कार्य में योगदान देने के लिए विदा कर रहा हूँ।"
A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
B) आचार्य कृपलानी
C) मोती लाल नेहरू
D) महात्मा गांधी
Answer : B
Description :
सविनय अवज्ञा आंदोलन (1930 ई.) के क्रम में यह उक्ति आचार्य जे. बी. कृपलानी ने कहा था। मुजफ्फरपुर में 7 अप्रैल, 1930 ई. को नमक सत्याग्रह शुरू हुआ था।
Related Questions - 1
बिहार में कहाँ कल्याणपुर सीमेंट लिमिटेड नामक सीमेंट कारखाना स्थित है?
A) रीगा में
B) हाजीपुर में
C) बंजारी में
D) पंडौल में
Related Questions - 2
मगध के किस परवर्ती गुप्त सम्राट के बारे में कहा गया है कि 'उसने समुद्रतट तथा हिमालय के शत्रुओं को जीता था ?
A) दामोदर गुप्त
B) आदित्य सेन
C) कृष्णगुप्त
D) जीवितगुप्त
Related Questions - 3
बोधगया के महाबोधि वृक्ष को क्षति पहुँचाने वाला शासक कौन था ?
A) ग्रहवर्मन
B) हर्षवर्द्धन
C) शशांक
D) राज्यवर्द्धन
Related Questions - 4
बिहार के राजनीतिक दल और उसके चुनाव चिन्ह को सही सुमेलित कीजिए-
| दल | चुनाव चिन्ह |
| (a) जनता दल यूनाइटेड | 1. बंगला |
| (b) राष्ट्रीय जनता दल | 2. कमल फूल |
| (c) भारतीय जनता पार्टी | 3. तीर |
| (d) लोक जनशक्ति पार्टी | 4. लालटेन |
कूटः A B C D
A) 2 1 3 4
B) 3 4 2 1
C) 4 3 2 1
D) 1 2 3 4