सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान बिहार के मुजफ्फरपुर के सत्याग्रहियों को अपने हाथ से तिलक लगाते हुए किसका कथन था कि "दांडी यात्रा के लिए प्रस्थान करते समय मैंने इन्ही हाथों से उस बूढ़े (महात्मा गांधी) को टीका लगाया है। आज मैं उन्हीं हाथों से तुम लोगों को टीका लगाता हूँ और तुम लोगों को इस महान कार्य में योगदान देने के लिए विदा कर रहा हूँ।"
A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
B) आचार्य कृपलानी
C) मोती लाल नेहरू
D) महात्मा गांधी
Answer : B
Description :
सविनय अवज्ञा आंदोलन (1930 ई.) के क्रम में यह उक्ति आचार्य जे. बी. कृपलानी ने कहा था। मुजफ्फरपुर में 7 अप्रैल, 1930 ई. को नमक सत्याग्रह शुरू हुआ था।
Related Questions - 1
बिहार के निवासियों को 'व्रात्य' कहा गया है। यह सर्वप्रथम किस ग्रन्थ में आया है?
A) पंचविश ब्राह्मण
B) कादम्बरी
C) ह्वेनसांग का यात्रा विवरण
D) अंगुत्तर निकाय
Related Questions - 2
किस वर्ष पटना के अंजुमन इस्लामिया हॉल में बिहार सोशलिस्ट पार्टी की औपचारिक स्थापना हुई?
A) 1930 ई.
B) 1931 ई.
C) 1934 ई.
D) 1936 ई.
Related Questions - 3
बिहार के जलोढ़ मिट्टी में किसकी बहुलता होती है?
A) नाइट्रोजन
B) पोटाश
C) फॉस्फोरस
D) ह्यूमस
Related Questions - 4
बिहार में रेलवे की शुरुआत कब हुई थी?
A) 1853 में
B) 1860-62 में
C) 1855-56 में
D) 1854-66 में
Related Questions - 5
बिहार में चिरांद (सारण) एवं चेचर (वैशाली) से किस युग के अवशेष प्राप्त हुए हैं?
A) मध्य प्रस्तर
B) पूर्व प्रस्तर
C) मध्यवर्ती प्रस्तर
D) नव प्रस्तर