Question :

सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान बिहार के मुजफ्फरपुर के सत्याग्रहियों को अपने हाथ से तिलक लगाते हुए किसका कथन था कि "दांडी यात्रा के लिए प्रस्थान करते समय मैंने इन्ही हाथों से उस बूढ़े (महात्मा गांधी) को टीका लगाया है। आज मैं उन्हीं हाथों से तुम लोगों को टीका लगाता हूँ और तुम लोगों को इस महान कार्य में योगदान देने के लिए विदा कर रहा हूँ।"


A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
B) आचार्य कृपलानी
C) मोती लाल नेहरू
D) महात्मा गांधी

Answer : B

Description :


सविनय अवज्ञा आंदोलन (1930 ई.) के क्रम में यह उक्ति आचार्य जे. बी. कृपलानी ने कहा था। मुजफ्फरपुर में 7 अप्रैल, 1930 ई. को नमक सत्याग्रह शुरू हुआ था।


Related Questions - 1


बिहार प्रांतीय सम्मेलन के 12वें अधिवेशन 28 एवं 29 अगस्त 1920 को असहयोग का समर्थन तथा प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। यह अधवेशन कहाँ हुआ था?


A) भागलपुर
B) पटना
C) मुजफ्फरपुर
D) गया

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में भांगर मिट्टी का सर्वाधिक विस्तार कहाँ मिलता है?


A) पूर्णिया और सहरसा जिले के कोसी क्षेत्र में
B) रोहतास एवं गया जिला में
C) पटना और नालंदा
D) वैशाली एवं पटना

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन-सा कथन असत्य है?


A) बांका जिला के दक्षिणी भाग में अवशिष्ट पहाड़ियाँ हैं।
B) खड़गपुर की पहाड़ी में चूना पत्थर की प्रधानता है।
C) रोहतास की पहाड़ी में चूना पत्थर के साथ बालू पत्थर भी पाए जाते हैं।
D) राजगीर की पहाड़ी में प्रिकेम्ब्रियन चट्टानें पायी जाती है।

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में सर्वप्रथम चीनी मिल की स्थापना कब और कहाँ हुई थी?


A) 1905 मढ़ौरा
B) 1911 बिहटा
C) 1913 मोतिहारी
D) 1918 गरारु

View Answer

Related Questions - 5


1936 में बिहार में जमींदार के सत्वाधिकार नीति के विरुद्ध कौन-सा आंदोलन चलाया गया था ?


A) असहयोग आंदोलन
B) मोपला विद्रोह
C) बक्ष आंदोलन
D) सिपाही विद्रोह

View Answer