सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान बिहार के मुजफ्फरपुर के सत्याग्रहियों को अपने हाथ से तिलक लगाते हुए किसका कथन था कि "दांडी यात्रा के लिए प्रस्थान करते समय मैंने इन्ही हाथों से उस बूढ़े (महात्मा गांधी) को टीका लगाया है। आज मैं उन्हीं हाथों से तुम लोगों को टीका लगाता हूँ और तुम लोगों को इस महान कार्य में योगदान देने के लिए विदा कर रहा हूँ।"
A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
B) आचार्य कृपलानी
C) मोती लाल नेहरू
D) महात्मा गांधी
Answer : B
Description :
सविनय अवज्ञा आंदोलन (1930 ई.) के क्रम में यह उक्ति आचार्य जे. बी. कृपलानी ने कहा था। मुजफ्फरपुर में 7 अप्रैल, 1930 ई. को नमक सत्याग्रह शुरू हुआ था।
Related Questions - 1
बिहार में साक्षरता से सम्बन्धित कौन-सा कथन असत्य है?
A) उत्तर बिहार से ज्यादा साक्षर दक्षिण बिहार के जिले हैं।
B) बिहार में सर्वाधिक साक्षरता नगरीय पुरुषों की है।
C) बिहार में सबसे कम साक्षरता ग्रामीण महिलाओं की है।
D) उत्तर बिहार मे पुरुष दक्षिण बिहार के पुरुषों से अधिक साक्षर है।
Related Questions - 2
बिहार राज्य की भू-आकृति किस आकार की है?
A) त्रिभुजाकार
B) आयताकार
C) वर्गाकार
D) अण्डाकार
Related Questions - 3
बिहार का कौन सा जनपद झारखण्ड से अंतर्राज्यीय सीमा नहीं बनाता है?
A) बक्सर
B) गया
C) जमुई
D) नवादा
Related Questions - 4
किस अंग्रेज अधिकारी ने कुँवर सिंह को मिलने के लिए पटना आमंत्रित किया था?
A) सैमूयल्स
B) आयर
C) टेलर
D) लुगार्ड
Related Questions - 5
बिहार क्षेत्र की चर्चा किस साहित्यिक रचना में मिलती है ?
A) वायु पुराण
B) शतपथ ब्राह्मण
C) ब्रह्मवेद
D) यजुर्वेद