सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान बिहार के मुजफ्फरपुर के सत्याग्रहियों को अपने हाथ से तिलक लगाते हुए किसका कथन था कि "दांडी यात्रा के लिए प्रस्थान करते समय मैंने इन्ही हाथों से उस बूढ़े (महात्मा गांधी) को टीका लगाया है। आज मैं उन्हीं हाथों से तुम लोगों को टीका लगाता हूँ और तुम लोगों को इस महान कार्य में योगदान देने के लिए विदा कर रहा हूँ।"
A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
B) आचार्य कृपलानी
C) मोती लाल नेहरू
D) महात्मा गांधी
Answer : B
Description :
सविनय अवज्ञा आंदोलन (1930 ई.) के क्रम में यह उक्ति आचार्य जे. बी. कृपलानी ने कहा था। मुजफ्फरपुर में 7 अप्रैल, 1930 ई. को नमक सत्याग्रह शुरू हुआ था।
Related Questions - 1
बिहार में एचᵒ पीᵒ सीᵒ एलᵒ का उर्वरक संयंत्र कहाँ है?
A) हाजीपुर में
B) भागलपुर में
C) बनौरी में
D) अमझोर में
Related Questions - 2
राज्य का सर्वाधिक कुल फसली क्षेत्रफल वाला जिला है-
A) मुजफ्फरपुर
B) पूर्वी चंपारण
C) पश्चिम चंपारण
D) रोहतास
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
A) राष्ट्रीय जलपथ संख्या-1 में पटना से हल्दिया के बीच 1020 किमी दूरी है
B) राष्ट्रीय जलपथ संख्या-1 में पटना से वाराणसी के बीच 400 किमी की दूरी है
C) राष्ट्रीय जलपथ संख्या-1 में पटना से इलाहाबाद की दूरी 600 किमी है।
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
बिहार प्रदेश में 5 से 7 किᵒ मीᵒ चोड़ी पट्टी का तराई क्षेत्र विस्तृत है-
A) पश्चिम चम्पारण-सीतामढ़ी-अररिया-किशनगंज
B) पश्चिम चम्पारण-छपरा-दरभंगा-किशनगंज
C) मधुबनी-सुपौल-मधेपुरा-पूर्णियाँ
D) सीतामढ़ी-मधुबनी-मधेपुरा-पूर्णियाँ
Related Questions - 5
अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव के तृतीय चरण में कितने सीटों पर मतदान हुए थे?
A) 41
B) 48
C) 61
D) 69