सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान बिहार के मुजफ्फरपुर के सत्याग्रहियों को अपने हाथ से तिलक लगाते हुए किसका कथन था कि "दांडी यात्रा के लिए प्रस्थान करते समय मैंने इन्ही हाथों से उस बूढ़े (महात्मा गांधी) को टीका लगाया है। आज मैं उन्हीं हाथों से तुम लोगों को टीका लगाता हूँ और तुम लोगों को इस महान कार्य में योगदान देने के लिए विदा कर रहा हूँ।"
A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
B) आचार्य कृपलानी
C) मोती लाल नेहरू
D) महात्मा गांधी
Answer : B
Description :
सविनय अवज्ञा आंदोलन (1930 ई.) के क्रम में यह उक्ति आचार्य जे. बी. कृपलानी ने कहा था। मुजफ्फरपुर में 7 अप्रैल, 1930 ई. को नमक सत्याग्रह शुरू हुआ था।
Related Questions - 1
राजगीर में पर्यटकों के लिए क्या दर्शनीय है?
A) जरासंध का अखारा
B) गृध्रकूट पर्वत
C) मखदुम साहब का हुजरा
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
कुँवर सिंह ने अपने अंतिम समय में किस अंग्रेज कैप्टन के साथ युद्ध किया था ?
A) टेलर
B) डगलस
C) डनवर
D) लुगार्ड
Related Questions - 3
BOT व्यवस्था के अंतर्गत बिहार राज्य में किस क्षेत्र के विकास के लिए निवेश आमंत्रित किया जाता है?
A) सड़क
B) विद्युत
C) संचार
D) रेल परिवहन
Related Questions - 4
बिहार प्रदेश का कितना प्रतिशत क्षेत्रफल बाढ़ ग्रस्त है?
A) 73.06%
B) 80.21%
C) 63.21%
D) 39.21%
Related Questions - 5
बिहार राज्य में ईख की उत्पादकता क्या है?
A) 65 टन प्रति हेक्टेयर
B) 60 टन प्रति हेक्टेयर
C) 53 टन प्रति हेक्टेयर
D) 46 टन प्रति हेक्टेयर