Question :

सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान बिहार के मुजफ्फरपुर के सत्याग्रहियों को अपने हाथ से तिलक लगाते हुए किसका कथन था कि "दांडी यात्रा के लिए प्रस्थान करते समय मैंने इन्ही हाथों से उस बूढ़े (महात्मा गांधी) को टीका लगाया है। आज मैं उन्हीं हाथों से तुम लोगों को टीका लगाता हूँ और तुम लोगों को इस महान कार्य में योगदान देने के लिए विदा कर रहा हूँ।"


A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
B) आचार्य कृपलानी
C) मोती लाल नेहरू
D) महात्मा गांधी

Answer : B

Description :


सविनय अवज्ञा आंदोलन (1930 ई.) के क्रम में यह उक्ति आचार्य जे. बी. कृपलानी ने कहा था। मुजफ्फरपुर में 7 अप्रैल, 1930 ई. को नमक सत्याग्रह शुरू हुआ था।


Related Questions - 1


राज्य में कुल कितने लोकसभा क्षेत्र है?


A) 54
B) 42
C) 48
D) 40

View Answer

Related Questions - 2


राज्य के राज्यपाल को किसे नियुक्ति करने की शक्ति प्राप्त है?


A) राज्य की महाधिवक्ता
B) अधीनस्थ न्यायालयों की न्यायधीशों की
C) राज्य लोक सेवा आयोग्य की अध्यक्ष तथा सदस्यों की
D) उपर्युक्त सभी को

View Answer

Related Questions - 3


पूर्वी चंपारण जिला के अरेराज में कौन-सा विश्वविख्यात मंदिर स्थित है?


A) शिव मंदिर
B) जौन मंदिर
C) विष्णु मंदिर
D) बौद्ध मंदिर

View Answer

Related Questions - 4


वहाबी आंदोलन के समय पटना का कमिश्नर कौन था ?


A) ई. ए. सैमुअल्स
B) विन्सेट आयर
C) विलियम टेलर
D) कैप्टन डनवर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के गया जिले के अफसढ़ से प्राप्त अभिलेख में किस राजवंश के बारे में जानकारी मिलती है?


A) परवर्तीगुप्त वंश
B) कण्व वंश
C) पाल वंश
D) मौर्य वंश

View Answer