उत्तर बिहार के प्रमुख बागानों में कौन-सा समूह सही है?
A) आम, अमरुद, केला
B) आम, लीची, अनार
C) आम, लीची, केला
D) आम, लीची, चाय
Answer : C
Description :
आम, लीची, केला
Related Questions - 1
बिहार राज्य के अंतर्गत चलने वाली रेलगाड़ियों में किसे शामिल नहीं करेंगे
A) विक्रमशिला एक्सप्रेस
B) पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
C) केपिटल एक्सप्रेस
D) वैशाली एक्सप्रेस
Related Questions - 2
मध्यकालीन बिहार से संबंधित इन स्रोतों को सही सुमेलित करें-
रचना | रचनाकार |
(A) तारीखे शेरशाही | 1. अब्बास सर्वानी |
(B) वाकियाते मुश्ताकी | 2. रिज्कुलाह |
(C) अफसनाएँ जहाँ | 3. शेख कबीर |
(D) बसातीनुल उन्स | 4. इखत्सान |
कूट: A B C D
A) 2 3 1 4
B) 1 2 3 4
C) 3 4 1 2
D) 4 3 2 1
Related Questions - 3
बिहार राज्य के किस जिले में सोने के नवान भंडारों का पता लगा है?
A) गया
B) वैशाली
C) कैमूर
D) मुंगेर
Related Questions - 4
बिहार में ग्रीष्म काल में सूर्य की स्थिति रहती है-
A) दक्षिणायण
B) उतरायण
C) मध्यभाग में
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
बिहार राज्य सरकार नगरपालिका अधिनियम 2007 के तहत बिहार में नगर परिषदों की संख्या 43 है तथा 84 नगर पंचायत और 2963 वॉर्ड है। नगर निगम शहरी स्थानीय शासन की सर्वाच्च संसद है। महापौर (मेयर) नगर निगम का राजनैतिक प्रशासन होता है। महापौर निगम की बैठकों की अध्यक्षता करता है इस निगम के प्रशासन की देख-रेख करने के लिए एक अधिकारी होता है, जिसे कमिश्नर पुकारा जाता है इसकी नियुक्ति सरकार द्वारा की जाती है। नगर पालिका नगरों में स्थानीय स्वशासन की संस्था है और इसे स्थापित करने के लिए 20,000 की जनसंख्या होनी चाहिए।
A) महाधिवक्ता (एडवोकेट जनरल)
B) महान्यायवादी
C) राज्यपाल
D) राज्य का मुख्यमंत्री