Question :

बिहार में औसत वर्षा कितनी है?


A) 180 सेमीᵒ
B) 127 सेमीᵒ
C) 350 सेमीᵒ
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


बिहार राज्य में औसत वार्षिक वर्षा 127 से.मी. या 112 से.मी. है। इस राज्य में वर्षा के वितरण में असमानता पायी जाती है। बिहार में सबसे अधिक वर्षा पूर्णिया जिला में होती है। तथा सबसे कम वर्षा औरंगाबाद जिले में होती है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में 7 मार्च 2005 को राष्ट्रपति शासन लागू किया गया-


A) राज्यपाल द्वारा
B) प्रधानमंत्री द्वारा
C) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
D) भारत के गृहमंत्री द्वारा

View Answer

Related Questions - 2


प्रसिद्ध चिकित्सक जीवक किसके दरबार में रहता था ?


A) बिन्दुसार
B) अशोक
C) बिम्बिसार
D) चन्द्रगुप्त मौर्य

View Answer

Related Questions - 3


देश का वह प्रथम राज्य जिसने दोहरी शिक्षा व्यवस्था को दूर करने का निर्णय किया?


A) गुजरात
B) तमिलनाडु
C) मध्य प्रदेश
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 4


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की शहरी जनसंख्या है-


A) 11,758,016
B) 8,681,700
C) 8,681,600
D) 8,681,900

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में विद्युत संयंत्र से निम्न विद्युत प्राप्ति या विद्युत उत्पादन में जर्जरता का कारण कौन-सा है?


A) उच्च लाइन लॉस
B) तकनीकी अकुशलता एवं उच्च उत्पादन लागत
C) कोयले की आपूर्ति मे कमी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer