Question :

तिरहुत के किस वैनवार वंश के शासक के छत्रछाया में प्रसिद्ध कवि विद्यापति ने अपने काव्य की रचना की थी?


A) हरि सिंह
B) महेश ठाकुर
C) शिव सिंह
D) शक्ति सिंह

Answer : C

Description :


विद्यापति का जन्म 1380 ई. में बिहार के दरभंगा, वर्तमान में मधुबनी जिले के विस्फी ग्राम में हुआ था। इस समय तिरहुत मुख्य क्षेत्र में वैनवार वंश का राज्य स्थापित था। विद्यापति ने वैनवार वंश के शासक शिवसिंह के छत्रछाया में अपने काव्यों की रचना की। विद्यापति ने 20 वर्ष की अल्पायु में कीर्तिलता ग्रंथ की रचना की थी। पदावलि, गोरक्ष-विजय, पुराण संग्रह, भू-परिक्रमा, गंगा काव्यावली विभा सागर इत्यादि विद्यापति की प्रमुख रचनाएँ हैं।


Related Questions - 1


बिहार में कृषि का आधार क्या है?


A) जीवनदायी
B) व्यवसायिक
C) निर्यात-प्रधान
D) उद्योग प्रधान

View Answer

Related Questions - 2


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 15 अगस्त, 1942 को छपरा के टाउन हॉल में किनकी अध्यक्षता में एक विराट सभा का आयोजन किया गया था?


A) शांति देवी
B) रामप्यारी देवी
C) सरिता देवी
D) प्रभावती देवी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में कौन-सी कल्याणकारी योजनाएँ चलाई जा रही है-


A) बिहार राज्य निःश्क्तता सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
B) व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना
C) मुख्यमंत्री श्रमशक्ति योजना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


कुल फसल क्षेत्रफल सकल बुआई (Gross Cultivated area) का कितना प्रतिशत शुद्ध बोया गया क्षेत्र (Net cultivated) बिहार में है-


A) 70.4%
B) 60%
C) 65%
D) 60%

View Answer

Related Questions - 5


पं. जवाहर लाल नेहरू ने कांग्रेस के किस अधिवेशन में सर्वप्रथम भाग लिया था?


A) गया
B) बांकीपुर (पटना)
C) फैजपुर
D) बंबई

View Answer