तिरहुत के किस वैनवार वंश के शासक के छत्रछाया में प्रसिद्ध कवि विद्यापति ने अपने काव्य की रचना की थी?
A) हरि सिंह
B) महेश ठाकुर
C) शिव सिंह
D) शक्ति सिंह
Answer : C
Description :
विद्यापति का जन्म 1380 ई. में बिहार के दरभंगा, वर्तमान में मधुबनी जिले के विस्फी ग्राम में हुआ था। इस समय तिरहुत मुख्य क्षेत्र में वैनवार वंश का राज्य स्थापित था। विद्यापति ने वैनवार वंश के शासक शिवसिंह के छत्रछाया में अपने काव्यों की रचना की। विद्यापति ने 20 वर्ष की अल्पायु में कीर्तिलता ग्रंथ की रचना की थी। पदावलि, गोरक्ष-विजय, पुराण संग्रह, भू-परिक्रमा, गंगा काव्यावली विभा सागर इत्यादि विद्यापति की प्रमुख रचनाएँ हैं।
Related Questions - 1
पावापुरी में स्थित कमलरुपी तालाब के बीच निर्मित ‘जल मंदिर’ का सम्बन्ध किससे है?
A) हिन्दू धर्म
B) बौद्ध धर्म
C) जैन धर्म
D) इसाई धर्म
Related Questions - 2
'नालन्दा बिहार' का विध्वंस किया थाः
A) बख्तियार खलजी
B) कुतुबद्दीन ऐबक
C) मुहम्मद बिन तुगलक
D) अलाउद्दीन खलजी
Related Questions - 3
बिहार में पहला कांग्रेसी मंत्रिमंडल का गठन कब हुआ था?
A) 20 जून 1937
B) 20 मार्च 1937
C) 20 जुलाई 1937
D) 20 मई 1937
Related Questions - 4
बिहार प्रदेश के किस भाग में सबसे पहले और सबसे अधिक वर्षा होती है?
A) उत्तर-पश्चिमी भाग
B) दक्षिण-पूर्वी भाग
C) उत्तर-पूर्वी भाग
D) दक्षिम-पश्चिमी भाग
Related Questions - 5
वर्ष 2014 में बिहार में सड़कों की कुल लंबाई कितनी थी?
A) 1,20,540 किᵒमीᵒ
B) 1,40,220 किᵒमीᵒ
C) 86,358 किᵒमीᵒ
D) 81,219 किᵒमीᵒ