Question :

चावल उत्पादन की दृष्टि से बिहार का भारत में कौन-सा स्थान है?


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) पाँचवाँ

Answer : D

Description :


चावल उत्पादन की दृष्टि से बिहार का देश में पाँचवाँ स्थान है। गेहूँ में छठा, मक्का में दूसरा तथा जौ एवं ज्वार में तीसरा स्थान है।


Related Questions - 1


बख्तियार खिलजी के शव को कहाँ पर दफनाया गया था?


A) लखनौती में
B) बिहारशरीफ में
C) पटना में
D) बख्तियारपुर में

View Answer

Related Questions - 2


सुल्तान इब्राहिम से पराजित होकर कौन- सा उज्जैन राजा जंगलों में भाग गया था?


A) संग्रामदेव
B) रामदेव
C) जगदेव
D) ओंकारदेव

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में विद्युत संयंत्र से निम्न विद्युत प्राप्ति या विद्युत उत्पादन में जर्जरता का कारण कौन-सा है?


A) उच्च लाइन लॉस
B) तकनीकी अकुशलता एवं उच्च उत्पादन लागत
C) कोयले की आपूर्ति मे कमी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में गरीबी उन्मूलन हेतु चलाई जा रही जवाहर रोजगार योजना का वित्त पोषण केंद्र एवं राज्य किस अनुपात में करते थे?


A) 50 : 50
B) 60 : 40
C) 80 : 20
D) 100 : 00

View Answer

Related Questions - 5


डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, जो भारत के पहले राष्ट्रपति थे, पूर्व में किस पद पर आसीन हुए थे?


A) बिहार के मुख्यंमत्री
B) पटना नगरपालिका के चैयरमैन
C) पटना के मेयर
D) छपरा के प्रधान पोस्टमास्टर

View Answer