Question :

वह भारतीय नागरिक राज्य की विधान परिषद् का सदस्य बन सकता है जिसकी आयु कम-से-कम कितनी होनी चाहिए?


A) 25 वर्ष हो
B) 30 वर्ष हो
C) 35 वर्ष हो
D) 21 वर्ष हो

Answer : B

Description :


किसी भी व्यक्ति को विधान परिषद् का सदस्य बनने के लिए निम्न शर्तें हैं- वह भारत का नागरिक होते हुए 30 वर्ष की आयु का हो, भारत सरकार के या राज्य सरकार के लाभ के पद पर न हो, न ही पागल हो न ही न्यायालय द्वारा दोषी ठहराया गया हो।


Related Questions - 1


बिहार में पटना स्थित मगध स्टॉक एक्सचेंज का क्या कार्य है?


A) यह प्राथमिक शेयर बाजार है
B) यह द्वितीयक (secondary) पूँजी बाजार है, जहाँ धारित शेयर एवं अन्य प्रपत्रों की क्रय बिक्री होती है
C) यह बम्बई स्टॉक एक्सचेंज की शाखा है।
D) यह बिहार सरकार द्वारा स्थापित निवेश संस्थान है

View Answer

Related Questions - 2


बिहार की नदियों व उनके अन्य नदियों से मिलने के जोड़े प्रस्तुत हैं। गलत जोड़ा इंगित करें-

 

   सूची-।                                       सूची-।।

(मुख्य नदी)                         (जिसमें यह नदी मिलती है।)


A) सरयू गंगा
B) कमला कोसी
C) पुनपुन दामोदर
D) उत्तरी कोयल सोन

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में प्रभावती देवी किस क्षेत्र की स्वतंत्रता सेनानी थी?


A) चम्पारण
B) पटना
C) भागलपुर
D) शाहाबाद

View Answer

Related Questions - 4


महाजनपद युग में पावापुरी किसकी राजधानी थी ?


A) कोलिय गणराज्य की
B) लिच्छवि गणराज्य की
C) शाक्य गणराज्य की
D) मल्ल गणराज्य की

View Answer

Related Questions - 5


देश का वह कौन-सा राज्य है जो पहली बार महादलित विकास मिशन का गठन किया है?


A) उत्तर प्रदेश
B) गुजरात
C) राजस्थान
D) बिहार

View Answer