Question :

वह भारतीय नागरिक राज्य की विधान परिषद् का सदस्य बन सकता है जिसकी आयु कम-से-कम कितनी होनी चाहिए?


A) 25 वर्ष हो
B) 30 वर्ष हो
C) 35 वर्ष हो
D) 21 वर्ष हो

Answer : B

Description :


किसी भी व्यक्ति को विधान परिषद् का सदस्य बनने के लिए निम्न शर्तें हैं- वह भारत का नागरिक होते हुए 30 वर्ष की आयु का हो, भारत सरकार के या राज्य सरकार के लाभ के पद पर न हो, न ही पागल हो न ही न्यायालय द्वारा दोषी ठहराया गया हो।


Related Questions - 1


वर्ष 2011 के आधार पर बिहार में जन्म दर (प्रति हजार) क्या है-


A) 17.9
B) 30.4
C) 20.9
D) 26.6

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में द्वैध शासन का प्रारंभ कब हुआ था?


A) 29 दिसम्बर 1919
B) 29 दिसम्बर 1920
C) 29 जनवरी 1920
D) 29 जनवरी 1919

View Answer

Related Questions - 3


प्राचीन विश्वविद्यालयों में से बिहार में कौन स्थित थे ?


A) विक्रमशिला
B) नालन्दा
C) तक्षशिला
D) 1 और 2 दोनों

View Answer

Related Questions - 4


वज्जि संघ के लिच्छवियों को पराजित करनेवाला मगध का शासक कौन था ?


A) बिम्बिसार
B) अजातशत्रु
C) नागदशक
D) कालाशोक

View Answer

Related Questions - 5


मगध के परवर्ती गुप्त वंश का अंतिम शासक कौन था ?


A) आदित्य सेन
B) जीवितगुप्त-II
C) माधवगुप्त
D) देवगुप्त

View Answer