Question :

वह भारतीय नागरिक राज्य की विधान परिषद् का सदस्य बन सकता है जिसकी आयु कम-से-कम कितनी होनी चाहिए?


A) 25 वर्ष हो
B) 30 वर्ष हो
C) 35 वर्ष हो
D) 21 वर्ष हो

Answer : B

Description :


किसी भी व्यक्ति को विधान परिषद् का सदस्य बनने के लिए निम्न शर्तें हैं- वह भारत का नागरिक होते हुए 30 वर्ष की आयु का हो, भारत सरकार के या राज्य सरकार के लाभ के पद पर न हो, न ही पागल हो न ही न्यायालय द्वारा दोषी ठहराया गया हो।


Related Questions - 1


स्वामी सहजानंद किसके नेता थे?


A) जनजातीय लोगों के
B) किसानों के
C) जमींदारों के
D) मजदूरों के

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र परियोजना और उसकी अधिष्ठापित विद्युत उत्पादन क्षमता को सही सुमेलित करें-

 

नए प्रस्तावित जल विद्युत परियोजना स्थापित ऊर्जा उत्पादन क्षमता (मेगावाट)
 (a) इंद्रपुरी जलाशय  (1) 345  मेगावाट
 (b) सिनाफदर पीएसएस  (2) 450
 (c) पंचगोटिया सीएसएस  (3) 225
 (d) डगमारा बैराज  (4) 126

 

कूटः A B C D


A) 3 4 2 1
B) 2 1 4 3
C) 1 2 3 4
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 3


2011 की जनगणना के अनुसार बिहार के किस जिले की जनसंख्या का घनत्व सबसे कम है-


A) सारण
B) पूर्णिया
C) कैमूर
D) बांका

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना अवधि (2007-12) के लिए कितने कच्चे रेशम के उत्पादन का भौतिक लक्ष्य निर्धारित किया गया था?


A) 206.65 मैᵒ टन
B) 182.5 मैᵒ टन
C) 162.5 मैᵒ टन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


पुराना बिहार का कितना प्रतिशत जमीन लेकर झारखण्ड राज्य बना है?


A) 38.40%
B) 45.85%
C) 43.35%
D) 51.74%

View Answer