Question :

महाजनपद युग में पावापुरी किसकी राजधानी थी ?


A) कोलिय गणराज्य की
B) लिच्छवि गणराज्य की
C) शाक्य गणराज्य की
D) मल्ल गणराज्य की

Answer : D

Description :


महाजनपद युग में पावापुरी मल्ल गणराज्य की राजधानी थी। मल्ल महाजनपद पूर्वी उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में स्थित था। पावा की पहचान आधुनिक पडरौना से की गई है।


Related Questions - 1


बिहार के किस नगर में 1921 के नगर पालिका चुनाव में सभी मत असहयोगियों के पक्ष में पड़ा था ?


A) पटना
B) छपरा
C) मुजफ्फरपुर
D) मुंगेर

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से पूरे देश में केवल दो प्रांत थे जिन्होंने कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन के पूर्व ही असहयोग का समर्थन किया था ?


A) गुजरात एवं बिहार
B) गुजरात एवं पंजाब
C) गुजरात एवं बंगाल
D) गुजरात एवं राजस्थान

View Answer

Related Questions - 3


बिहार सोशलिस्ट पार्टी की औपचारिक स्थापना 1934 में कहाँ हुई थी?


A) सदाकत आश्रम, पटना
B) दरभंगा महाराज के महल
C) अंजुमन इस्लामिया हॉल, पटना
D) जयप्रकाश नारायण के घर, सिताबदियरा

View Answer

Related Questions - 4


अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधानसभा के चुनाव में दल और उसे प्राप्त सीटों की संख्या को सुमेलित करें-

 

दल प्रात्त सीटें
 (a) राष्ट्रीय जनता दल  1. 115
 (b) लोक जनशक्ति पार्टी  2. 3
 (c) भारतीय जनता पार्टी  3. 91
 (d) जनता दल यूनाइटेड  4. 22

 

 

कूटः A B C D


A) 1 2 4 3
B) 2 3 1 4
C) 4 2 3 1
D) 3 2 4 1

View Answer

Related Questions - 5


वह प्रथम मुस्लिम शासक कौन था जिसने शासन के सिद्धांत को राजाओं के ईश्वरीय अधिकार सिद्धांत के समान प्रतिपादित किया था?


A) ऐबक
B) इल्तुतमिश
C) बलबन
D) अलाउद्दीन

View Answer