Question :

महाजनपद युग में पावापुरी किसकी राजधानी थी ?


A) कोलिय गणराज्य की
B) लिच्छवि गणराज्य की
C) शाक्य गणराज्य की
D) मल्ल गणराज्य की

Answer : D

Description :


महाजनपद युग में पावापुरी मल्ल गणराज्य की राजधानी थी। मल्ल महाजनपद पूर्वी उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में स्थित था। पावा की पहचान आधुनिक पडरौना से की गई है।


Related Questions - 1


किस अंग्रेज अधिकारी ने कुँवर सिंह को मिलने के लिए पटना आमंत्रित किया था?


A) सैमूयल्स
B) आयर
C) टेलर
D) लुगार्ड

View Answer

Related Questions - 2


पूर्वी जम्पारण जिले के केसरिया नामक गांव में विश्व का सबसे विशाल बौद्ध स्तूप मिला है। केसरिया नामक स्थान की खोज अलेक्जेंडर कनिंघम ने किस चीनी यात्री के चित्रों एवं यात्रा वर्णनों में हुए उल्लेख के आधार पर किया था?


A) फाह्मान
B) ह्नेनसांग
C) इत्सिंग
D) मैगस्थनीज

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के मनेर में स्थित शाह दौलत का मकबरा के सम्बन्ध में क्या सही है?


A) इसका निर्माण लाल पत्थर से हुआ है
B) इस पर अकबर के अधीन विकसित संश्लेषित शैली का प्रभाव है
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


1928 में बिहार में रविदास सभा का गठन किसने किया था?


A) संत रविदास
B) महात्मा गांधी
C) जगजीवन राम
D) कर्पूरी ठाकुर

View Answer

Related Questions - 5


मगध महाजनपद की राजधानी कहाँ थी?


A) सासाराम
B) वैशाली
C) राजगृह
D) नालन्दा

View Answer