पाटलिपुत्र की शासन व्यवस्था का विस्तृत वर्णन किस विदेशी यात्री के वृतांत में मिलता है?
A) स्ट्रैबो
B) फाहियान
C) मेगास्थनीज
D) ह्वेनसांग
Answer : C
Description :
यूनानी शासक सेल्यूकस निकेटर का राजदूत मेगस्थनीज ने पाटलिपुत्र की शासन व्यवस्था का विस्तृत वर्णन किया है उसने पाटलिपुत्र नगर के सम्बन्ध में बताया कि इस नगर का प्रबन्ध एक नगर परिषद् द्वारा होता था जिसमें पाँच-पाँच सदस्यों वाली छः समितियाँ काम करती थी। नगर में अनुशासन बनाये रखने हेतु तथा अपराधों पर नियंत्रण रखने हेतु पुलिस व्यवस्था थी, जिसे 'रक्षिण' कहा जाता था।
Related Questions - 1
भारत सरकार द्वारा प्रचलित विशेष खाद्यान्न उतपादन प्रोग्राम बिहार में किस खाद्यान्न के उत्पादन पर बल देता है?
A) गन्ना
B) दलहन
C) तेलहन
D) चावल
Related Questions - 2
पश्चिम चम्पारण जिला के शिवालिक पहाड़ी में इनमें किस चट्टान की प्रधानता है?
A) आग्नेय
B) परतदार
C) रुपान्तरित
D) पाताली
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से बिहार की कौन-सा भू-आकृतिक खण्ड झारखण्ड के साध अपनी सीमा साक्षा नहीं करता है?
A) गंगा-सोन विभाजन
B) अंग मैदान
C) मगध मैदान
D) मिथिला मैदान
Related Questions - 4
सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की शहरी पुरुषों की जनसंख्या है-
A) 6,904,309
B) 6,646,799
C) 6,204,307
D) 5,553,709
Related Questions - 5
बिहार में किस मुगल शासक का राज्याभिषेक अंग्रेजों के संरक्षण में हुआ?
A) फरुर्खसियर
B) शाह आलम - II
C) मुहम्मद शाह रंगीला
D) बहादुरशाह (मुअज्जम)