Question :

पाटलिपुत्र की शासन व्यवस्था का विस्तृत वर्णन किस विदेशी यात्री के वृतांत में मिलता है?


A) स्ट्रैबो
B) फाहियान
C) मेगास्थनीज
D) ह्वेनसांग

Answer : C

Description :


यूनानी शासक सेल्यूकस निकेटर का राजदूत मेगस्थनीज ने पाटलिपुत्र की शासन व्यवस्था का विस्तृत वर्णन किया है उसने पाटलिपुत्र नगर के सम्बन्ध में बताया कि इस नगर का प्रबन्ध एक नगर परिषद् द्वारा होता था जिसमें पाँच-पाँच सदस्यों वाली छः समितियाँ काम करती थी। नगर में अनुशासन बनाये रखने हेतु तथा अपराधों पर नियंत्रण रखने हेतु पुलिस व्यवस्था थी, जिसे 'रक्षिण' कहा जाता था।


Related Questions - 1


चम्पारण आंदोलन की समाप्ति के उपरांत गांधीजी ने किसे अपने मोतिहारी के कार्यालय का कार्य भार सौंपकर वापस लौट गए थे?


A) राजेन्द्र प्रसाद
B) ब्रजकिशोर प्रसाद
C) श्यामनन्दन सहाय
D) जनकधारी प्रसाद

View Answer

Related Questions - 2


शेरशाह द्वारा पटना के नवनिर्माण का वर्णन किस रचना में मिलती है ?


A) आलमगीरनामा
B) बादशाह नामा
C) वाकियाते मुश्ताकी
D) तारीखे दाउदी

View Answer

Related Questions - 3


राज्य के राज्यपाल को उसकी पद एवं गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है?


A) मुख्यमंत्री
B) राष्ट्रपति
C) राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
D) प्रधानमंत्री

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में 1857 की विद्रोह की शुरुआत कब हुई थी?


A) 10 मई, 1857 को
B) 11 जून, 1857 को
C) 1 जुलाई, 1857 को
D) 3 जुलाई, 1857 को

View Answer

Related Questions - 5


“मैं नगर को ध्वस्त कर रहा हूँ एवं महल तथा मुख्य भवनों को उड़ा देने की तैयारी कर रहा हूँ, आज मैंने कुँवर सिंह द्वारा हाल ही में बड़ी धन राशि खर्च करके बनवाए गए मंदिर को अंशतः तोड़वा दिया है" यह उक्ति किसकी है?


A) विसेंट आयर
B) डगलस
C) चार्ल्स फ्रांसस ग्रांड
D) विलियम टेलर

View Answer