पाटलिपुत्र की शासन व्यवस्था का विस्तृत वर्णन किस विदेशी यात्री के वृतांत में मिलता है?
A) स्ट्रैबो
B) फाहियान
C) मेगास्थनीज
D) ह्वेनसांग
Answer : C
Description :
यूनानी शासक सेल्यूकस निकेटर का राजदूत मेगस्थनीज ने पाटलिपुत्र की शासन व्यवस्था का विस्तृत वर्णन किया है उसने पाटलिपुत्र नगर के सम्बन्ध में बताया कि इस नगर का प्रबन्ध एक नगर परिषद् द्वारा होता था जिसमें पाँच-पाँच सदस्यों वाली छः समितियाँ काम करती थी। नगर में अनुशासन बनाये रखने हेतु तथा अपराधों पर नियंत्रण रखने हेतु पुलिस व्यवस्था थी, जिसे 'रक्षिण' कहा जाता था।
Related Questions - 1
बिहार के मोकामा शहर में प्रमुख उद्योग किसका है?
A) शराब
B) जूता
C) मालगाड़ी का डिब्बा
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
बिहार में पंचायती राजव्यवस्था कितने स्तरीय है?
A) त्रिस्तरीय
B) पांचस्तरीय
C) एक स्तरीय
D) दो स्तरीय
Related Questions - 3
1857 के विद्रोह ने बिहार के कई नगरों को प्रभावित किया था। बिहार के विभिन्न नगरों में विद्रोह के विस्फोट का सही क्रम निम्नलिखित में कौन प्रकट करता है?
A) पटना, जगदीशपुर, मुजफ्फरपुर
B) पटना, मुजफ्फरपुर, जगदीशपुर
C) मुजफ्फरपुर, पटना, जगदीशपुर
D) जगदीशपुर, पटना, मुजफ्फरपुर
Related Questions - 4
बिहार राज्य में जब मानसून का आगमन होता है, तो सापेक्षिक आर्द्रता-
A) घट जाती है
B) बढ़ जाती है
C) अपरिवर्तित रहती है
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
बिहार प्रदेश में बलथर मिट्टी का विस्तार क्षेत्र है-
A) गंगा के दक्षिण में पश्चिम-पूर्व में
B) गंगा के दक्षिण-पश्चिम में
C) गंगा के मध्य में
D) गंगा के उत्तर-पूर्व में