Question :

पाटलिपुत्र की शासन व्यवस्था का विस्तृत वर्णन किस विदेशी यात्री के वृतांत में मिलता है?


A) स्ट्रैबो
B) फाहियान
C) मेगास्थनीज
D) ह्वेनसांग

Answer : C

Description :


यूनानी शासक सेल्यूकस निकेटर का राजदूत मेगस्थनीज ने पाटलिपुत्र की शासन व्यवस्था का विस्तृत वर्णन किया है उसने पाटलिपुत्र नगर के सम्बन्ध में बताया कि इस नगर का प्रबन्ध एक नगर परिषद् द्वारा होता था जिसमें पाँच-पाँच सदस्यों वाली छः समितियाँ काम करती थी। नगर में अनुशासन बनाये रखने हेतु तथा अपराधों पर नियंत्रण रखने हेतु पुलिस व्यवस्था थी, जिसे 'रक्षिण' कहा जाता था।


Related Questions - 1


बिहार राज्य वनों से प्राप्त पदार्थो पर आधारित किस उद्योग में भारत में प्रथम स्थान रखता है।


A) इमारती लकड़ी उद्योग
B) बीड़ी उद्योग
C) कागज उद्योग
D) लौह उद्योग

View Answer

Related Questions - 2


नन्द वंश की स्थापना किसने की थी ?


A) महापद्मनन्द
B) काकवर्ण ने
C) घनानंद ने
D) नागदशक ने

View Answer

Related Questions - 3


कालाशोक उत्तराधिकारी कौन था ?


A) बिन्दुसार का
B) शिशुनाग का
C) अजातशत्रु का
D) बिम्बिसार का

View Answer

Related Questions - 4


वहाबी आंदोलन के किस नेता को पटना के सादिकपुर के सदस्यों ने अपना आध्यात्मिक नेता माना था ?


A) विलायत अली
B) अहमदुल्लाह
C) सैयद अहमद बरेलवी
D) पीर अली

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के प्रथम राज्यपाल थे।


A) जयराम दस दौलतराम
B) डॉᵒ जाकिर हुसैन
C) डॉᵒ श्रीकृष्ण सिंह
D) नित्यानन्द कानूनगो

View Answer