पाटलिपुत्र की शासन व्यवस्था का विस्तृत वर्णन किस विदेशी यात्री के वृतांत में मिलता है?
A) स्ट्रैबो
B) फाहियान
C) मेगास्थनीज
D) ह्वेनसांग
Answer : C
Description :
यूनानी शासक सेल्यूकस निकेटर का राजदूत मेगस्थनीज ने पाटलिपुत्र की शासन व्यवस्था का विस्तृत वर्णन किया है उसने पाटलिपुत्र नगर के सम्बन्ध में बताया कि इस नगर का प्रबन्ध एक नगर परिषद् द्वारा होता था जिसमें पाँच-पाँच सदस्यों वाली छः समितियाँ काम करती थी। नगर में अनुशासन बनाये रखने हेतु तथा अपराधों पर नियंत्रण रखने हेतु पुलिस व्यवस्था थी, जिसे 'रक्षिण' कहा जाता था।
Related Questions - 1
अमरुद उत्पादन में भारत के राज्यों में बिहार का स्थान कौन-सा है?
A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ
Related Questions - 2
ब्वॉयज एसोसिएशन की स्थापना कहाँ हुई थी?
A) दरभंगा में
B) पटना में
C) भगलपुर में
D) गया में
Related Questions - 3
बिहार में भेड़-बकरियाँ पालने वाले परिवारों की संख्या प्रतिशत में है-
A) 8%
B) 12%
C) 15%
D) 18%
Related Questions - 4
बिहार में गैर कृषि आधारित उद्योग का संपूर्ण भारत में कितना हिस्सा है?
A) 0.98%
B) 2.2%
C) 0.52%
D) 3.08%
Related Questions - 5
संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार बिहार में द्विसदनात्मक विधानमंडल की व्यवस्था की गई है?
A) 167
B) 168
C) 169
D) 170