Question :

बिहार की नदियों व उनके अन्य नदियों से मिलने के जोड़े प्रस्तुत हैं। गलत जोड़ा इंगित करें-

 

   सूची-।                                       सूची-।।

(मुख्य नदी)                         (जिसमें यह नदी मिलती है।)


A) सरयू गंगा
B) कमला कोसी
C) पुनपुन दामोदर
D) उत्तरी कोयल सोन

Answer : D

Description :


पुनपुन नदी फतुहा के निकट गंगा में मिलती है न कि दामोदर नहीं में।


Related Questions - 1


बिहार में उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिए किन-किन अधिनियमों को पारित किया गया है?


A) सिंगल विन्डो अधिनियम-2006
B) वैट सरलीकरण अधिनियम-2006
C) बिहार इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट अधिनियम-2006
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में बोध गया में महाबोधि मंदिर बनाया गया जहाँ पर-


A) गौतम बुद्ध पैदा हुए थे
B) गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ
C) गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम प्रवचन दिया
D) गौतम बुद्ध की मृत्यु हुई थी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में सोनपुर का मेला किस दिन आयोजित होता है?


A) चैत्र माह की नवमी
B) कार्तिक पूर्णिमा
C) चैत्र शुक्ल की त्रयोदशी
D) वैशाख पूर्णिमा

View Answer

Related Questions - 4


महात्मा गांधी चम्पारण किसके निमंत्रण पर गए थे?


A) राजेन्द्र प्रसाद
B) जयप्रकाश नारायण
C) राजकुमार शुक्ल
D) अब्दुल बारी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में सर्वाधिक राष्ट्रीय उच्च पथ (NH) लंबाई वाला जिला कौन है?


A) पटना
B) मुजफ्फरपुर
C) मधुबनी
D) गया

View Answer