Question :

बिहार की नदियों व उनके अन्य नदियों से मिलने के जोड़े प्रस्तुत हैं। गलत जोड़ा इंगित करें-

 

   सूची-।                                       सूची-।।

(मुख्य नदी)                         (जिसमें यह नदी मिलती है।)


A) सरयू गंगा
B) कमला कोसी
C) पुनपुन दामोदर
D) उत्तरी कोयल सोन

Answer : D

Description :


पुनपुन नदी फतुहा के निकट गंगा में मिलती है न कि दामोदर नहीं में।


Related Questions - 1


गुरु गोविन्द सिंह से सम्बद्ध महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल तख्त श्री हरमन्दिर जी अब कहाँ स्थित है?


A) अमृतसर में
B) पटना में
C) नांदेड़ में
D) लाहौर में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार सरकार एनᵒ टीᵒ पीᵒ सीᵒ और बीᵒ एसᵒ ईᵒ डीᵒ के मध्य नवीनगर में 1980 मेगावाट की ताप विद्युत गृह की स्थापना हेतु समझौता 4 अक्टूबर 2007 को हुआ था। यह नवीनगर बिहार के किस जिला में स्थित है?


A) नवादा
B) नालंदा
C) औरंगाबाद
D) रोहतास

View Answer

Related Questions - 3


झारखण्ड राज्य के गठन के उपरांत बिहार राज्य के पास कितना प्रतिशत जमीन बच गया है?


A) लगभग 50%
B) लगभग 57%
C) लगभग 52%
D) लगभग 54%

View Answer

Related Questions - 4


बौद्ध साहित्य विनयपिटक एवं दीर्घनिकाय से किसके बारे में जानकारी मिलती है?


A) मगध के राजतंत्र एवं वैशाली के गणतंत्रों के बाले में
B) मौर्योत्तर बिहार के बारे में
C) उपर्युक्त (1) एवं (2) दोनों के बारे में
D) न ही (1) और न ही (2) के बारे में

View Answer

Related Questions - 5


ग्रीष्म काल में बिहार के पूर्वी भाग में आने वाले चक्रवाती तूफान को किस नाम से जाना जाता है?


A) नार्वेस्टर
B) काल वैशाखी
C) आम्र वैशाखी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer