Question :

बिहार की नदियों व उनके अन्य नदियों से मिलने के जोड़े प्रस्तुत हैं। गलत जोड़ा इंगित करें-

 

   सूची-।                                       सूची-।।

(मुख्य नदी)                         (जिसमें यह नदी मिलती है।)


A) सरयू गंगा
B) कमला कोसी
C) पुनपुन दामोदर
D) उत्तरी कोयल सोन

Answer : D

Description :


पुनपुन नदी फतुहा के निकट गंगा में मिलती है न कि दामोदर नहीं में।


Related Questions - 1


बिहार में प्रति हजार वर्ग किलोमीटर रेलमार्ग सघनता है-


A) 40.15 वर्ग किलोमीटर
B) 36.15 वर्ग किलोमीटर
C) 32.15 वर्ग किलोमीटर
D) 30.15 वर्ग किलोमीटर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में मालडब्बा बनाने का कारखाना कहाँ है?


A) भागलपुर में
B) मुजफ्फरपुर में
C) दानापुर में
D) दरभंगा में

View Answer

Related Questions - 3


1937 के बिहार विधान सभा चुनाव कुल कितने जगहों पर हुई थी?


A) 152
B) 171
C) 121
D) 172

View Answer

Related Questions - 4


द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन वैशाली में हुआ, जिसमें कौन से कार्य हुए थे?


A) बौद्ध धर्म दो भागों स्थाविर और महासंघिक के रुप में विभाजित हुआ।
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत और विनयपिटक में हुआ।
C) कुछ कठोर नियम बनाए गए और अभिधम्मपिटक का संकलन हुआ
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में नक्सलवाद की शुरुआत कब से हुई थी?


A) 1954-55 से
B) 1974-75 से
C) 1967-69 से
D) 1980-82 से

View Answer