Question :

किस शहर को तुर्को ने अर्जे बिहार कहा था?


A) पटना
B) बोधगया
C) बिहारशरीफ
D) नालंदा

Answer : C

Description :


नालंदा जिला में स्थित बिहारशरीफ शहर प्राचीन काल से ही महत्वपूर्ण रहा है। आठवीं शताब्दी ई. में यहाँ पाल वंशीय शासक धर्मपाल द्वारा एक शिक्षा केन्द्र स्थापित किया गया जो ओदंतपुरी महाविहार कहलाया। बारहवीं शताब्दी के अंत में इब्ने बख्तियार खिलजी के नेतृत्व में हुए तुर्कों के अभियान में ओदंतपुरी महाविहार नष्ट हुआ और इस स्थान पर तुर्को ने अधिकार कर लिया। इसके आसपास में फैले विहारों के कारण तुर्को ने इस अर्जे विहार या विहारों की भूमि कहा। इसी शहर के नाम पर सारा इक्ता(प्रशासनिक क्षेत्र) बिहार के नाम से प्रसिद्ध हुआ।


Related Questions - 1


बिहार में गंगा नदी की लंबाई कितनी है?


A) 445 किमीᵒ
B) 545 किमीᵒ
C) 625 किमीᵒ
D) 450 किमीᵒ

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में रेलवे की शुरुआत कब हुई थी?


A) 1853 में
B) 1860-62 में
C) 1855-56 में
D) 1854-66 में

View Answer

Related Questions - 3


महावीर के जन्म स्थल कुण्डग्राम बिहार के किस जिले में स्थित है?


A) पटना
B) वैशाली
C) मुंगेर
D) चंपारण

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित है?


A) जीवितगुप्त - देवबर्नाक अभिलेख
B) राजा बलपुत्र देव - पाटलिपुत्र
C) कुतुबुद्दीन ऐबक - पटना
D) सिकन्दर लोदी - रोहतासगढ़

View Answer

Related Questions - 5


कम्बोडिया के विश्व हिन्दू मन्दिर का प्रतिरुप बिहार के वैशाली जिले में किसके पास बनवाया जाएगा?


A) श्रीरामपुर
B) इस्माइलपुर
C) महुआ
D) जदांहा

View Answer