Question :

किस शहर को तुर्को ने अर्जे बिहार कहा था?


A) पटना
B) बोधगया
C) बिहारशरीफ
D) नालंदा

Answer : C

Description :


नालंदा जिला में स्थित बिहारशरीफ शहर प्राचीन काल से ही महत्वपूर्ण रहा है। आठवीं शताब्दी ई. में यहाँ पाल वंशीय शासक धर्मपाल द्वारा एक शिक्षा केन्द्र स्थापित किया गया जो ओदंतपुरी महाविहार कहलाया। बारहवीं शताब्दी के अंत में इब्ने बख्तियार खिलजी के नेतृत्व में हुए तुर्कों के अभियान में ओदंतपुरी महाविहार नष्ट हुआ और इस स्थान पर तुर्को ने अधिकार कर लिया। इसके आसपास में फैले विहारों के कारण तुर्को ने इस अर्जे विहार या विहारों की भूमि कहा। इसी शहर के नाम पर सारा इक्ता(प्रशासनिक क्षेत्र) बिहार के नाम से प्रसिद्ध हुआ।


Related Questions - 1


बिहार प्रदेश के किस भाग में अर्द्धपर्णपाती वन पाये जाते हैं??


A) दक्षिमी गंगा के मैदान में
B) उत्तरी गंगा के मैदान में
C) छोटा नागपुर के पठारी भाग में
D) सोमेश्वर की पहाड़ियों में

View Answer

Related Questions - 2


सत्ययुग नामक पत्रिका प्रकाशित किसने किया था?


A) महेश नारायण
B) पुरुषोतम नारायण नन्दा की
C) बाबू महेश्वरी
D) सच्चिदानन्द सिन्हा

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के मुंगेर जिला में कौन-सा खनिज पाया जाता है?


A) चाइना क्ले
B) क्वार्ट्ज
C) चूना पत्थर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


महालया का बिहार में क्या तात्पर्य हैं?


A) देवोत्थान
B) गोवर्धन
C) पितृपक्ष
D) गणेश पूजन

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में हिन्दी साहित्य सम्मेलन की स्थापना कब हुई?


A) 1919 ईᵒ में
B) 1945 ईᵒ में
C) 1947 ईᵒ में
D) 1950 ईᵒ में

View Answer