Question :

किस शहर को तुर्को ने अर्जे बिहार कहा था?


A) पटना
B) बोधगया
C) बिहारशरीफ
D) नालंदा

Answer : C

Description :


नालंदा जिला में स्थित बिहारशरीफ शहर प्राचीन काल से ही महत्वपूर्ण रहा है। आठवीं शताब्दी ई. में यहाँ पाल वंशीय शासक धर्मपाल द्वारा एक शिक्षा केन्द्र स्थापित किया गया जो ओदंतपुरी महाविहार कहलाया। बारहवीं शताब्दी के अंत में इब्ने बख्तियार खिलजी के नेतृत्व में हुए तुर्कों के अभियान में ओदंतपुरी महाविहार नष्ट हुआ और इस स्थान पर तुर्को ने अधिकार कर लिया। इसके आसपास में फैले विहारों के कारण तुर्को ने इस अर्जे विहार या विहारों की भूमि कहा। इसी शहर के नाम पर सारा इक्ता(प्रशासनिक क्षेत्र) बिहार के नाम से प्रसिद्ध हुआ।


Related Questions - 1


बिहार के औद्योगिक क्षेत्र में 10वीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत विकास दर कितनी थी?


A) 9.80%
B) 10.40%
C) 7.89%
D) 11.21%

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य के मुख्य फुटबॉल में कौन शामिल नहीं है?


A) पी. के बनर्जी
B) मेवालाल
C) अरुण झा
D) वांगचुक भुटिया

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के मिथिला में गाए जाने वाला गीत लगनी राग किस अवसर पर गाया जाता है?


A) बच्चे के जन्म के अवसर पर
B) विवाह के अवसर पर
C) होली के अवसर पर
D) रामनवमी के अवसर पर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य हाइड्रोक्लोरिक पावर कॉरपोरेशन की स्थापना कब हुई थी?


A) 1982 ईᵒ में
B) 1962 ईᵒ में
C) 1985 ईᵒ में
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के किस उप नवाब को अफगानों ने हत्या कर दी थी?


A) राम नारायण
B) सफदरजंग
C) जैनुद्दीन हैबत जंग
D) जानकीराम

View Answer