Question :

किस शहर को तुर्को ने अर्जे बिहार कहा था?


A) पटना
B) बोधगया
C) बिहारशरीफ
D) नालंदा

Answer : C

Description :


नालंदा जिला में स्थित बिहारशरीफ शहर प्राचीन काल से ही महत्वपूर्ण रहा है। आठवीं शताब्दी ई. में यहाँ पाल वंशीय शासक धर्मपाल द्वारा एक शिक्षा केन्द्र स्थापित किया गया जो ओदंतपुरी महाविहार कहलाया। बारहवीं शताब्दी के अंत में इब्ने बख्तियार खिलजी के नेतृत्व में हुए तुर्कों के अभियान में ओदंतपुरी महाविहार नष्ट हुआ और इस स्थान पर तुर्को ने अधिकार कर लिया। इसके आसपास में फैले विहारों के कारण तुर्को ने इस अर्जे विहार या विहारों की भूमि कहा। इसी शहर के नाम पर सारा इक्ता(प्रशासनिक क्षेत्र) बिहार के नाम से प्रसिद्ध हुआ।


Related Questions - 1


बिहार राज्य प्रशासनिक सुधार आयोग के अनुशंसा पर बिहार में किसकों भंग किया गया था?


A) बिहार इंटरमीडिएड कॉसिल
B) विश्वविद्यालय सेवा आयोग
C) कॉलेज सेवा आयोग
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


परिवहन क्षेत्र में आंतरिक जल मार्ग विकास प्राधिकरण की स्थापना किसने की है?


A) बिहार सरकार
B) केंद्र सरकार
C) दोनों ने मिलकर
D) उपर्युक्त में कोई भी नहीं

View Answer

Related Questions - 3


मेगास्थनीज की पुस्तक का नाम क्या है ?


A) अर्थशास्त्र
B) रातजरंगिणी
C) हिस्टोरिका
D) इण्डिका

View Answer

Related Questions - 4


उत्तरवर्ती गुप्त शासक का (आदित्य सेन का) एक अभिलेख कहाँ से प्राप्त हुआ है?


A) भागलपुर
B) पटना
C) अफसढ़
D) नालन्दा

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में मुगल स्थापत्य कला का उदाहरण


A) पटना स्थित सांगी मस्जिद
B) मनेर स्थित शाह दौलत का मकबरा
C) पटना में स्थित सैफ खां का मकबरा
D) उपर्युक्त सभी

View Answer