किस शहर को तुर्को ने अर्जे बिहार कहा था?
A) पटना
B) बोधगया
C) बिहारशरीफ
D) नालंदा
Answer : C
Description :
नालंदा जिला में स्थित बिहारशरीफ शहर प्राचीन काल से ही महत्वपूर्ण रहा है। आठवीं शताब्दी ई. में यहाँ पाल वंशीय शासक धर्मपाल द्वारा एक शिक्षा केन्द्र स्थापित किया गया जो ओदंतपुरी महाविहार कहलाया। बारहवीं शताब्दी के अंत में इब्ने बख्तियार खिलजी के नेतृत्व में हुए तुर्कों के अभियान में ओदंतपुरी महाविहार नष्ट हुआ और इस स्थान पर तुर्को ने अधिकार कर लिया। इसके आसपास में फैले विहारों के कारण तुर्को ने इस अर्जे विहार या विहारों की भूमि कहा। इसी शहर के नाम पर सारा इक्ता(प्रशासनिक क्षेत्र) बिहार के नाम से प्रसिद्ध हुआ।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
भारत के किस राज्य में सबसे पहले जमींदारी उन्मूलन कानून बना?
A) बिहार
B) महाराष्ट्र
C) पश्चिम बंगाल
D) उत्तर प्रदेश
Related Questions - 3
कौन से राष्ट्रीय उच्च राजमार्ग बिहार से होकर गुजरता है?
A) 77
B) 19
C) 30
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
बिहार में लक्ष्मणपुर बाथे गाँव का नाम किस घटना से जुड़ा है-
A) यहाँ से अयोध्या के लिए रथ यात्रा प्रारंभ की गई थी
B) यहाँ 1997 में बिहार का सबसे बड़ा नरसंहार हुआ
C) यहाँ पर पुनपन नदी पर पुल बनाया जा रहा है
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
बिहार में लाल-बलुई मिट्टी का विस्तार किस पठारी भाग में पाया जाता है?
A) रोहतास
B) कैमूर
C) रोहतास एवं कैमूर
D) सोमेश्वर एवं हिमालय