किस शहर को तुर्को ने अर्जे बिहार कहा था?
A) पटना
B) बोधगया
C) बिहारशरीफ
D) नालंदा
Answer : C
Description :
नालंदा जिला में स्थित बिहारशरीफ शहर प्राचीन काल से ही महत्वपूर्ण रहा है। आठवीं शताब्दी ई. में यहाँ पाल वंशीय शासक धर्मपाल द्वारा एक शिक्षा केन्द्र स्थापित किया गया जो ओदंतपुरी महाविहार कहलाया। बारहवीं शताब्दी के अंत में इब्ने बख्तियार खिलजी के नेतृत्व में हुए तुर्कों के अभियान में ओदंतपुरी महाविहार नष्ट हुआ और इस स्थान पर तुर्को ने अधिकार कर लिया। इसके आसपास में फैले विहारों के कारण तुर्को ने इस अर्जे विहार या विहारों की भूमि कहा। इसी शहर के नाम पर सारा इक्ता(प्रशासनिक क्षेत्र) बिहार के नाम से प्रसिद्ध हुआ।
Related Questions - 1
बिहार का कौन-सा प्राचीन राज्य आरंभ में बहुत दिनों तक आर्यावर्त के बाहर था तथा अनार्य जाति के लोगों का आवास स्थल रहा था?
A) राजगृह
B) मगध
C) विदेह
D) पाटलिपुत्र
Related Questions - 2
पाटलिपुत्र पर डेमेट्रियस का आक्रमण कहाँ हुआ था ?
A) 185 ई. पू. में
B) 158 ई. पू. में
C) 158 ई. में
D) 185 ई. में
Related Questions - 3
Related Questions - 4
विक्रमशिला विश्वविद्यालय के अवशेष किस नगर के पास है?
A) भागलपुर
B) नालन्दा
C) बोधगया
D) वैशाली
Related Questions - 5
उत्तरी बिहार के चंपारण में कई नहरों द्वारा सिंचाई कि जाती है कुछ नहरों का नाम दिया गया है सही उत्तर दें-
A) तिरहुत नहर
B) सारण नहर
C) तेउर नहर
D) इनमें सभी