किस शहर को तुर्को ने अर्जे बिहार कहा था?
A) पटना
B) बोधगया
C) बिहारशरीफ
D) नालंदा
Answer : C
Description :
नालंदा जिला में स्थित बिहारशरीफ शहर प्राचीन काल से ही महत्वपूर्ण रहा है। आठवीं शताब्दी ई. में यहाँ पाल वंशीय शासक धर्मपाल द्वारा एक शिक्षा केन्द्र स्थापित किया गया जो ओदंतपुरी महाविहार कहलाया। बारहवीं शताब्दी के अंत में इब्ने बख्तियार खिलजी के नेतृत्व में हुए तुर्कों के अभियान में ओदंतपुरी महाविहार नष्ट हुआ और इस स्थान पर तुर्को ने अधिकार कर लिया। इसके आसपास में फैले विहारों के कारण तुर्को ने इस अर्जे विहार या विहारों की भूमि कहा। इसी शहर के नाम पर सारा इक्ता(प्रशासनिक क्षेत्र) बिहार के नाम से प्रसिद्ध हुआ।
Related Questions - 1
बिहार में भांगर मिट्टी का सर्वाधिक विस्तार कहाँ मिलता है?
A) पूर्णिया और सहरसा जिले के कोसी क्षेत्र में
B) रोहतास एवं गया जिला में
C) पटना और नालंदा
D) वैशाली एवं पटना
Related Questions - 2
बिहार राज्य के वनस्पति में कौन शामिल नहीं हैं?
A) तराई वन
B) अर्द्ध पर्णपाती वन
C) सदाबहार वन
D) शुष्क पर्णपाती वन
Related Questions - 3
बिहार में इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान, जिसे मेडिकल कॉलेज का दर्जा देने का निर्णय लिया गया है, कहाँ स्थित है?
A) भागलपुर में
B) पटना में
C) दरभंगा में
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
किस चेरो राजा ने जगदीशपुर के मेले की शुरुआत की थी?
A) बाघमल
B) धुधीलिया
C) फूलचन्द
D) मेदिनी राय
Related Questions - 5
बिहार के भौगोलिक जनवायु को किस नाम से नहीं जाना जाता है?
A) मानसूनी जलवायु
B) उष्ण-आर्द्र जलवायु
C) भूमध्य रेखीय जलवायु
D) उपोष्ण जलवायु