Question :

बिहार राज्य में मानसून कब लौटता है?


A) अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में
B) अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में
C) मध्य अक्टूबर में
D) सितंबर के अंतिम सप्ताह में

Answer : A

Description :


अक्टूबर के मध्य से मानसून की वापसी होने लगती है। वैसे तो वर्षा ऋतु मध्य जून से ही प्रारम्भ हो जाती है, लेकिन बिहार में जुलाई और अगस्त ही अत्यधिक वर्षा के माह हैं। राज्य में वर्षापात मुख्यतः दक्षिण-पश्चिम मानसून के द्वारा होता है जिसका राज्य के वर्षापात में लगभग 85 प्रतिशत हिस्सा है। बिहार में वार्षिक वर्षापात का औसत 1054 मिमी. है। राज्य में शेष 15 प्रतिशत वर्षापात का योगदान जाड़ा और गर्मी की वर्षा तथा उत्तरी-पश्चिमी मानसून बाद में बिहार प्रदेश में आ जाता है। अक्टूबर के मध्य तक बिहार के मैदानी भागों में यथेष्ट वर्षा हो जाती है। इस अवधि में दक्षिण-पश्चिम मानसून प्रवाह शिथिल हो जाता है और मन्दगति से हवा विपरीत दिशा में बहने लगती है। इसे मानसून का लौटना या वापस होना कहते हैं।


Related Questions - 1


डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को 9 अगस्त, 1942 को गिरफ्तार करके कहाँ भेजा गया था?


A) कैम्प जेल
B) हजारीबाग जेल
C) भागलपुर जेल
D) बांकीपुर जेल

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के पटना तथा गया का जिला किस महाजनपद में सम्मिलित था?


A) अंग
B) मगध
C) वज्जि
D) अश्मक

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में वाल्मीकि नगर के निकट निकाली गई नहर का नाम क्या है?


A) गंडक परियोजना नहर
B) पूर्वी कोसी नहर
C) सोन नहर
D) मयूराक्षी नहर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में काँच का उत्पादन कहाँ होता है?


A) पटना
B) दरभंगा
C) हाजीपुर
D) उपर्युक्त सभी जगह

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के किन क्षेत्रों में अंग महाजनपद स्थित था ?


A) पटना एवं गया
B) मुजफ्फरपुर एवं वैशाली
C) भागलपुर एवं मुंगेर
D) सारण एवं चंपारण

View Answer