Question :

बिहार राज्य में मानसून कब लौटता है?


A) अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में
B) अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में
C) मध्य अक्टूबर में
D) सितंबर के अंतिम सप्ताह में

Answer : A

Description :


अक्टूबर के मध्य से मानसून की वापसी होने लगती है। वैसे तो वर्षा ऋतु मध्य जून से ही प्रारम्भ हो जाती है, लेकिन बिहार में जुलाई और अगस्त ही अत्यधिक वर्षा के माह हैं। राज्य में वर्षापात मुख्यतः दक्षिण-पश्चिम मानसून के द्वारा होता है जिसका राज्य के वर्षापात में लगभग 85 प्रतिशत हिस्सा है। बिहार में वार्षिक वर्षापात का औसत 1054 मिमी. है। राज्य में शेष 15 प्रतिशत वर्षापात का योगदान जाड़ा और गर्मी की वर्षा तथा उत्तरी-पश्चिमी मानसून बाद में बिहार प्रदेश में आ जाता है। अक्टूबर के मध्य तक बिहार के मैदानी भागों में यथेष्ट वर्षा हो जाती है। इस अवधि में दक्षिण-पश्चिम मानसून प्रवाह शिथिल हो जाता है और मन्दगति से हवा विपरीत दिशा में बहने लगती है। इसे मानसून का लौटना या वापस होना कहते हैं।


Related Questions - 1


बिहार विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवम्बर 2010 महिलाओं का मतदान प्रतिशत कितना था?


A) 54.85%
B) 49.2%
C) 47.91%
D) 49.91%

View Answer

Related Questions - 2


कण्व वंश के उपरांत पाटलिपुत्र पर कुछ समय के लिए किस वंश के राजाओं ने शासन किया ?


A) शुंग वंश
B) मित्र वंश
C) वाकाटक वंश
D) गोत्र वंश

View Answer

Related Questions - 3


देश का वह प्रथम राज्य जिसने दोहरी शिक्षा व्यवस्था को दूर करने का निर्णय किया?


A) गुजरात
B) तमिलनाडु
C) मध्य प्रदेश
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 4


बिहार का प्रथम मुस्लिम विजेता कौन था?


A) मलिक इब्राहीम
B) इल्तुमिश
C) बख्तियार खलजी
D) अली मर्दान खलजी

View Answer

Related Questions - 5


तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन कब हुआ था ?


A) 251 ई. पू.
B) 269 ई. पू.
C) 234 ई. पू.
D) 270 ई. पू.

View Answer