Question :

बिहार राज्य में मानसून कब लौटता है?


A) अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में
B) अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में
C) मध्य अक्टूबर में
D) सितंबर के अंतिम सप्ताह में

Answer : A

Description :


अक्टूबर के मध्य से मानसून की वापसी होने लगती है। वैसे तो वर्षा ऋतु मध्य जून से ही प्रारम्भ हो जाती है, लेकिन बिहार में जुलाई और अगस्त ही अत्यधिक वर्षा के माह हैं। राज्य में वर्षापात मुख्यतः दक्षिण-पश्चिम मानसून के द्वारा होता है जिसका राज्य के वर्षापात में लगभग 85 प्रतिशत हिस्सा है। बिहार में वार्षिक वर्षापात का औसत 1054 मिमी. है। राज्य में शेष 15 प्रतिशत वर्षापात का योगदान जाड़ा और गर्मी की वर्षा तथा उत्तरी-पश्चिमी मानसून बाद में बिहार प्रदेश में आ जाता है। अक्टूबर के मध्य तक बिहार के मैदानी भागों में यथेष्ट वर्षा हो जाती है। इस अवधि में दक्षिण-पश्चिम मानसून प्रवाह शिथिल हो जाता है और मन्दगति से हवा विपरीत दिशा में बहने लगती है। इसे मानसून का लौटना या वापस होना कहते हैं।


Related Questions - 1


तंबाकू के उत्पादन में बिहार का भारत में कौन-सा स्थान है?


A) पहला
B) चौथा
C) छठा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 15 अगस्त, 1942 को छपरा के टाउन हॉल में किनकी अध्यक्षता में एक विराट सभा का आयोजन किया गया था?


A) शांति देवी
B) रामप्यारी देवी
C) सरिता देवी
D) प्रभावती देवी

View Answer

Related Questions - 3


सर स्टैफोर्ड क्रिप्स दिल्ली कब पहुंचे थे?


A) 23 जनवरी, 1941
B) 22 मार्च, 1942
C) 23 जून, 1942
D) 23 अक्तूबर, 1942

View Answer

Related Questions - 4


मगध के किस परवर्ती गुप्त शासक ने अश्वमेघ यज्ञ का आयोजन किया था ?


A) आदित्य सेन
B) माधवगुप्त
C) जीवितगुप्त
D) दामोदरगुप्त

View Answer

Related Questions - 5


बिहार का क्षेत्रफल भारत के कुल क्षेत्रफल का किनता प्रतिशत है?


A) 4.02%
B) 2.86%
C) 3.80%
D) 5.28%

View Answer