बिहार राज्य में मानसून कब लौटता है?
A) अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में
B) अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में
C) मध्य अक्टूबर में
D) सितंबर के अंतिम सप्ताह में
Answer : A
Description :
अक्टूबर के मध्य से मानसून की वापसी होने लगती है। वैसे तो वर्षा ऋतु मध्य जून से ही प्रारम्भ हो जाती है, लेकिन बिहार में जुलाई और अगस्त ही अत्यधिक वर्षा के माह हैं। राज्य में वर्षापात मुख्यतः दक्षिण-पश्चिम मानसून के द्वारा होता है जिसका राज्य के वर्षापात में लगभग 85 प्रतिशत हिस्सा है। बिहार में वार्षिक वर्षापात का औसत 1054 मिमी. है। राज्य में शेष 15 प्रतिशत वर्षापात का योगदान जाड़ा और गर्मी की वर्षा तथा उत्तरी-पश्चिमी मानसून बाद में बिहार प्रदेश में आ जाता है। अक्टूबर के मध्य तक बिहार के मैदानी भागों में यथेष्ट वर्षा हो जाती है। इस अवधि में दक्षिण-पश्चिम मानसून प्रवाह शिथिल हो जाता है और मन्दगति से हवा विपरीत दिशा में बहने लगती है। इसे मानसून का लौटना या वापस होना कहते हैं।
Related Questions - 1
रेग्यूलेटिंग ऐक्ट के प्रावधानों के अन्तर्गत बिहार के लिए एक प्रांतीय सभा की स्थापना कब हुई थी?
A) 1772 में
B) 1774 में
C) 1776 में
D) 1718 में
Related Questions - 2
किस मुगल शासक के काल में बिहार पर बंगाल के नवाबों का नियंत्रण स्थापित हुआ ?
A) जहाँगीर
B) शाहजहाँ
C) बहादुर शाह-I
D) औरंगजेब
Related Questions - 3
मुगल शासक जहाँगीर ने 1621 में किसे बिहार का प्रांतपति नियुक्त किया था ?
A) राजकुमार अजीम को
B) राजकुमार परवेज को
C) राजकुमार अजमिशुशान को
D) राजकुमार र्खुरम को
Related Questions - 4
बिम्बिसार ने ब्रह्मदत्त को पराजित कर कौन-सा राज्य जीता?
A) अंग
B) मद्र देश
C) वज्ज़ि
D) अति
Related Questions - 5
मुजफ्फरपुर बमकांड (1908) का दोषी ठहराकर किसे फांसी दी गई?
A) प्रफुल्ल चाकी
B) खुदीराम बोस
C) सचिन्द्र सान्याल
D) जतिन दास