बिहार राज्य में मानसून कब लौटता है?
A) अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में
B) अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में
C) मध्य अक्टूबर में
D) सितंबर के अंतिम सप्ताह में
Answer : A
Description :
अक्टूबर के मध्य से मानसून की वापसी होने लगती है। वैसे तो वर्षा ऋतु मध्य जून से ही प्रारम्भ हो जाती है, लेकिन बिहार में जुलाई और अगस्त ही अत्यधिक वर्षा के माह हैं। राज्य में वर्षापात मुख्यतः दक्षिण-पश्चिम मानसून के द्वारा होता है जिसका राज्य के वर्षापात में लगभग 85 प्रतिशत हिस्सा है। बिहार में वार्षिक वर्षापात का औसत 1054 मिमी. है। राज्य में शेष 15 प्रतिशत वर्षापात का योगदान जाड़ा और गर्मी की वर्षा तथा उत्तरी-पश्चिमी मानसून बाद में बिहार प्रदेश में आ जाता है। अक्टूबर के मध्य तक बिहार के मैदानी भागों में यथेष्ट वर्षा हो जाती है। इस अवधि में दक्षिण-पश्चिम मानसून प्रवाह शिथिल हो जाता है और मन्दगति से हवा विपरीत दिशा में बहने लगती है। इसे मानसून का लौटना या वापस होना कहते हैं।
Related Questions - 1
शेर खाँ के पिता हसन खाँ कहाँ के जागीरदार थे?
A) वैशाली के
B) दरभंगा के
C) सासाराम के
D) बिहारशरीफ के
Related Questions - 2
बिहार में बुद्ध परिक्रमा के अंतर्गत राजगीर को गया से तथा वैशाली को केसरिया से जोड़ने के लिए रेलवे द्वारा कौन-सी रेलवे लाइन योजना कार्यरत है?
A) राजगीर से तिलैया
B) हाजीपुर से सुगौली
C) उपर्युक्त दोनों सही है
D) ऐसा कोई योजना नहीं है।
Related Questions - 3
बिहार राज्य मे त्वरित विकास के द्वारा प्रदेश में नक्सलवाद के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से कौन-सी योजना प्रारंभ किया गया है?
A) सरकार आपके द्वारा योजना
B) बेरोजगारी भत्ता योजना
C) मुख्यमंत्री रोजगार योजना
D) सभी को अन्न योजना
Related Questions - 4
बिहार राज्य का नाम बिहार किसने दिया था?
A) मुगलों ने
B) मौर्यों ने
C) अंग्रेजों ने
D) तुर्कों ने
Related Questions - 5
बिहार राज्य का सबसे कम सिंचित जिले का सही समूह क्रम (बढ़ते क्रम में) है-
A) जमुई-मुंगेर-किशनगंज-शिवहर
B) जमुई-बाँका-भागलपुर-मुंगेर
C) जमुई-बाँका-पूर्णिया-भागलपुर
D) मुंगेर-जमुई-पूर्णिया-भागलपुर