बिहार राज्य में मानसून कब लौटता है?
A) अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में
B) अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में
C) मध्य अक्टूबर में
D) सितंबर के अंतिम सप्ताह में
Answer : A
Description :
अक्टूबर के मध्य से मानसून की वापसी होने लगती है। वैसे तो वर्षा ऋतु मध्य जून से ही प्रारम्भ हो जाती है, लेकिन बिहार में जुलाई और अगस्त ही अत्यधिक वर्षा के माह हैं। राज्य में वर्षापात मुख्यतः दक्षिण-पश्चिम मानसून के द्वारा होता है जिसका राज्य के वर्षापात में लगभग 85 प्रतिशत हिस्सा है। बिहार में वार्षिक वर्षापात का औसत 1054 मिमी. है। राज्य में शेष 15 प्रतिशत वर्षापात का योगदान जाड़ा और गर्मी की वर्षा तथा उत्तरी-पश्चिमी मानसून बाद में बिहार प्रदेश में आ जाता है। अक्टूबर के मध्य तक बिहार के मैदानी भागों में यथेष्ट वर्षा हो जाती है। इस अवधि में दक्षिण-पश्चिम मानसून प्रवाह शिथिल हो जाता है और मन्दगति से हवा विपरीत दिशा में बहने लगती है। इसे मानसून का लौटना या वापस होना कहते हैं।
Related Questions - 1
सत्ययुग नामक पत्रिका प्रकाशित किसने किया था?
A) महेश नारायण
B) पुरुषोतम नारायण नन्दा की
C) बाबू महेश्वरी
D) सच्चिदानन्द सिन्हा
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से किसको बिहार का तीन बार सूबेदार बनाया गया था ?
A) मानसिंह
B) शाईस्ता खाँ
C) सईद खान
D) शुज्जान खान
Related Questions - 3
गहड़वाल वंशीय शासकों द्वारा बिहार में तुरुष्कदंड की वसूली की चर्चा एक अभिलेख में मिलती है। इसकी प्राप्ति कहाँ से हुई है?
A) गया
B) मनेर
C) मंगेर
D) पटना
Related Questions - 4
‘चामरग्राही यक्षिणी’ की मूर्ति जो पटना संग्रहालय में सुरक्षित है, किस स्थान से प्राप्त हुई थी?
A) दीदारगंज से
B) सुल्तानगंज से
C) कुम्हार से
D) वैशाली से
Related Questions - 5
भारत भ्रमण पर आये ह्वेनसांग ने किस नगर का विस्तृत विवरणी अपनी यात्रा में वृतान्तों में किया है?
A) पाटलिपुत्र (पटना)
B) वैशाली
C) मुंगेर
D) भागलपुर