Question :

निम्नलिखित में से किसको बिहार का तीन बार सूबेदार बनाया गया था ?


A) मानसिंह
B) शाईस्ता खाँ
C) सईद खान
D) शुज्जान खान

Answer : C

Description :


1583 ई. में खान-ए-आजम को बिहार के सूबेदार पद से हटा दिया गया एवं सईद खान को पहली बार गर्वनर बनाया गया। परन्तु शीघ्र ही सईद खान को बंगाल जाना पड़ा एवं शाहबाज खान को बिहार का गर्वनर बना। परंतु शाहबाज खान कुछ महीनों के लिए बिहार का गर्वनर बनाया गया। वह इस पद पर ज्यादा दिन नहीं रहा और सईद खान को दूसरी बार बिहार की जिम्मेदारी सौंपकर (1587 ई.) में शाही दरबार चला गया। सईद खान को बाद में बंगाल भेज दिया गया। 1587 ई. में मानसिंह को शाही दरबार में बुला लिया गया। जहाँ से उन्हें पुनः बंगाल का सूबेदार बनाकर भेजा गया और सईद खान तीसरी बार (1594 ई. मेंबिहार का समाया सूबेदार बना और संभवतः 1598 ई. तक इस पद पर रहा।


Related Questions - 1


बिहार प्रांतीय सम्मेलन के 12वें अधिवेशन 28 एवं 29 अगस्त 1920 को असहयोग का समर्थन तथा प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। यह अधवेशन कहाँ हुआ था?


A) भागलपुर
B) पटना
C) मुजफ्फरपुर
D) गया

View Answer

Related Questions - 2


किस पत्रिका के भारतीय संपादक को हटाकर सरकार ने उसके स्थान पर कनिंघम को नियुक्त किया था?


A) बिहारी
B) सरस्वती
C) स्वराज्य कथा
D) बिहार हेराल्ड

View Answer

Related Questions - 3


हर्यक वंश का अंतिम शासक कौन था ?


A) उदयिन
B) नागदशक
C) अनिरुद्ध
D) अजातशत्रु

View Answer

Related Questions - 4


मौर्य साम्राज्य के उपरांत मगध पर किस वंश का शासन स्थापित हुआ था ?


A) मौखरि वंश
B) शुंग वंश
C) सातवाहन वंश
D) गुप्त वंश

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के मुंगेर जिला में कौन-सा खनिज पाया जाता है?


A) चाइना क्ले
B) क्वार्ट्ज
C) चूना पत्थर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer