Question :

निम्नलिखित में से किसको बिहार का तीन बार सूबेदार बनाया गया था ?


A) मानसिंह
B) शाईस्ता खाँ
C) सईद खान
D) शुज्जान खान

Answer : C

Description :


1583 ई. में खान-ए-आजम को बिहार के सूबेदार पद से हटा दिया गया एवं सईद खान को पहली बार गर्वनर बनाया गया। परन्तु शीघ्र ही सईद खान को बंगाल जाना पड़ा एवं शाहबाज खान को बिहार का गर्वनर बना। परंतु शाहबाज खान कुछ महीनों के लिए बिहार का गर्वनर बनाया गया। वह इस पद पर ज्यादा दिन नहीं रहा और सईद खान को दूसरी बार बिहार की जिम्मेदारी सौंपकर (1587 ई.) में शाही दरबार चला गया। सईद खान को बाद में बंगाल भेज दिया गया। 1587 ई. में मानसिंह को शाही दरबार में बुला लिया गया। जहाँ से उन्हें पुनः बंगाल का सूबेदार बनाकर भेजा गया और सईद खान तीसरी बार (1594 ई. मेंबिहार का समाया सूबेदार बना और संभवतः 1598 ई. तक इस पद पर रहा।


Related Questions - 1


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की जनसंख्या कितनी है?


A) 9,38,04,637
B) 9,28,04,637
C) 10,40,99,452
D) 10,28,04,637

View Answer

Related Questions - 2


देश के प्रथम गरीब रथ ट्रेन का परिचालन बिहार में कब प्रारंभ किया गया?


A) सहरसा (बिहार) से दिल्ली तक
B) पटना (बिहार) से दिल्ली तक
C) छपरा (बिहार) से पुणे (मुंबई) तक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


किस शासक के शासनकाल के समय मगध पर 12 वर्षों का भीषण अकाल पड़ा था ?


A) अशोक
B) उदयिन
C) अजातशत्रु
D) चन्द्रगुप्त मौर्य

View Answer

Related Questions - 4


किसका शीर्ष भाग बिहार और नेपाल के बीच सीमा रेखा के रुप में जाना जाता है?


A) रामनगर दून
B) कैमूर की पहाड़ी
C) सोमेश्वर श्रेणी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


राज्य का सर्वाधिक कुल फसली क्षेत्रफल वाला जिला है-


A) मुजफ्फरपुर
B) पूर्वी चंपारण
C) पश्चिम चंपारण
D) रोहतास

View Answer