निम्नलिखित में से किसको बिहार का तीन बार सूबेदार बनाया गया था ?
A) मानसिंह
B) शाईस्ता खाँ
C) सईद खान
D) शुज्जान खान
Answer : C
Description :
1583 ई. में खान-ए-आजम को बिहार के सूबेदार पद से हटा दिया गया एवं सईद खान को पहली बार गर्वनर बनाया गया। परन्तु शीघ्र ही सईद खान को बंगाल जाना पड़ा एवं शाहबाज खान को बिहार का गर्वनर बना। परंतु शाहबाज खान कुछ महीनों के लिए बिहार का गर्वनर बनाया गया। वह इस पद पर ज्यादा दिन नहीं रहा और सईद खान को दूसरी बार बिहार की जिम्मेदारी सौंपकर (1587 ई.) में शाही दरबार चला गया। सईद खान को बाद में बंगाल भेज दिया गया। 1587 ई. में मानसिंह को शाही दरबार में बुला लिया गया। जहाँ से उन्हें पुनः बंगाल का सूबेदार बनाकर भेजा गया और सईद खान तीसरी बार (1594 ई. मेंबिहार का समाया सूबेदार बना और संभवतः 1598 ई. तक इस पद पर रहा।
Related Questions - 1
बिहार के किस जिले में क्वार्ट्ज सिलिका सैंड पाया जाता है?
A) बांका
B) जमुई
C) मुंगेर
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
पावापुरी किस धर्म से सम्बद्ध स्थल है?
A) जैनधर्म
B) बौद्ध धर्म
C) वैष्णव धर्म
D) शैव धर्म
Related Questions - 3
Related Questions - 4
बिहार के किस जिले में सोमेश्वर की पहाड़ी स्थित है?
A) पश्चिम चम्पारण
B) गोपालगंज
C) पूर्वी चम्पारण
D) सीतामढ़ी
Related Questions - 5
महावीर स्वामी ने अपना अंतिम उपदेश कहाँ दिया था?
A) पावापुरी में
B) कपिलवस्तु में
C) वैशाली में
D) कौशाम्बी में