Question :

निम्नलिखित में से किसको बिहार का तीन बार सूबेदार बनाया गया था ?


A) मानसिंह
B) शाईस्ता खाँ
C) सईद खान
D) शुज्जान खान

Answer : C

Description :


1583 ई. में खान-ए-आजम को बिहार के सूबेदार पद से हटा दिया गया एवं सईद खान को पहली बार गर्वनर बनाया गया। परन्तु शीघ्र ही सईद खान को बंगाल जाना पड़ा एवं शाहबाज खान को बिहार का गर्वनर बना। परंतु शाहबाज खान कुछ महीनों के लिए बिहार का गर्वनर बनाया गया। वह इस पद पर ज्यादा दिन नहीं रहा और सईद खान को दूसरी बार बिहार की जिम्मेदारी सौंपकर (1587 ई.) में शाही दरबार चला गया। सईद खान को बाद में बंगाल भेज दिया गया। 1587 ई. में मानसिंह को शाही दरबार में बुला लिया गया। जहाँ से उन्हें पुनः बंगाल का सूबेदार बनाकर भेजा गया और सईद खान तीसरी बार (1594 ई. मेंबिहार का समाया सूबेदार बना और संभवतः 1598 ई. तक इस पद पर रहा।


Related Questions - 1


क्षेत्रफल की दृष्टिकोण से बिहार में नलकूप द्वारा सर्वाधिक सिंचाई होती है-


A) पूर्वी चंपारण
B) नालंदा
C) पूर्णियाँ
D) भोजपुर

View Answer

Related Questions - 2


1936 में बिहार में जमींदार के सत्वाधिकार नीति के विरुद्ध कौन-सा आंदोलन चलाया गया था ?


A) असहयोग आंदोलन
B) मोपला विद्रोह
C) बक्ष आंदोलन
D) सिपाही विद्रोह

View Answer

Related Questions - 3


संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार बिहार राज्य में द्वि-सदनात्मक विधानमण्डल की व्यवस्था की गई है?


A) 167
B) 168
C) 169
D) 170

View Answer

Related Questions - 4


बिम्बिसार ने ब्रह्मदत्त को पराजित कर कौन-सा राज्य जीता?


A) अंग
B) मद्र देश
C) वज्ज़ि
D) अति

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में गर्म जलस्रोत के जल से स्नान करने पर अनेक त्वचा रोग ठीक हो जाता है क्योंकि इसमें मिले होते हैः


A) पोटैशियम
B) फॉस्फोरस
C) डिटोल
D) गन्धक व खनिज लवण

View Answer