निम्नलिखित में से किसको बिहार का तीन बार सूबेदार बनाया गया था ?
A) मानसिंह
B) शाईस्ता खाँ
C) सईद खान
D) शुज्जान खान
Answer : C
Description :
1583 ई. में खान-ए-आजम को बिहार के सूबेदार पद से हटा दिया गया एवं सईद खान को पहली बार गर्वनर बनाया गया। परन्तु शीघ्र ही सईद खान को बंगाल जाना पड़ा एवं शाहबाज खान को बिहार का गर्वनर बना। परंतु शाहबाज खान कुछ महीनों के लिए बिहार का गर्वनर बनाया गया। वह इस पद पर ज्यादा दिन नहीं रहा और सईद खान को दूसरी बार बिहार की जिम्मेदारी सौंपकर (1587 ई.) में शाही दरबार चला गया। सईद खान को बाद में बंगाल भेज दिया गया। 1587 ई. में मानसिंह को शाही दरबार में बुला लिया गया। जहाँ से उन्हें पुनः बंगाल का सूबेदार बनाकर भेजा गया और सईद खान तीसरी बार (1594 ई. मेंबिहार का समाया सूबेदार बना और संभवतः 1598 ई. तक इस पद पर रहा।
Related Questions - 1
शेर खाँ के पिता हसन खाँ कहाँ के जागीरदार थे?
A) वैशाली के
B) दरभंगा के
C) सासाराम के
D) बिहारशरीफ के
Related Questions - 2
मलिक इब्राहिम या मलिक बया बिहार का प्रशासक किस काल में था?
A) ममलूक काल
B) खिलजी काल
C) तुगलक काल
D) लोदी काल
Related Questions - 3
प्राकृतिक बनावट की दृष्टि से बिहार विभाजित है-
A) गंगा का उत्तरी मैदान
B) दक्षिणी गंगा का मैदान
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
Related Questions - 5
बिहार विद्यापीठ का उद्घाटन किस दिनांक को हुआ था ?
A) 6 फरवरी, 1922
B) 6 फरवरी, 1921
C) 6 फरवरी, 1920
D) 6 फरवरी, 1919