Question :

निम्नलिखित में से किसको बिहार का तीन बार सूबेदार बनाया गया था ?


A) मानसिंह
B) शाईस्ता खाँ
C) सईद खान
D) शुज्जान खान

Answer : C

Description :


1583 ई. में खान-ए-आजम को बिहार के सूबेदार पद से हटा दिया गया एवं सईद खान को पहली बार गर्वनर बनाया गया। परन्तु शीघ्र ही सईद खान को बंगाल जाना पड़ा एवं शाहबाज खान को बिहार का गर्वनर बना। परंतु शाहबाज खान कुछ महीनों के लिए बिहार का गर्वनर बनाया गया। वह इस पद पर ज्यादा दिन नहीं रहा और सईद खान को दूसरी बार बिहार की जिम्मेदारी सौंपकर (1587 ई.) में शाही दरबार चला गया। सईद खान को बाद में बंगाल भेज दिया गया। 1587 ई. में मानसिंह को शाही दरबार में बुला लिया गया। जहाँ से उन्हें पुनः बंगाल का सूबेदार बनाकर भेजा गया और सईद खान तीसरी बार (1594 ई. मेंबिहार का समाया सूबेदार बना और संभवतः 1598 ई. तक इस पद पर रहा।


Related Questions - 1


किस जोन को विभाजित कर पूर्व-मध्य रेलवे (हाजीपुर) का गठन बिहार में किया गया था?


A) उत्तर-पूर्व रेवले
B) उत्तर-मध्य रेलवे
C) पूर्वी रेलवे
D) उत्तर-पश्चिम रेलवे

View Answer

Related Questions - 2


पाटलिपुत्र को मगध की राजधानी बनाने वाला शासक कौन था ?


A) बिम्बिसार
B) अजातशत्रु
C) उदयिन
D) शिशुनाग

View Answer

Related Questions - 3


उच्च कोटि के चाइनाक्ले बिहार के किस जिले में पाया जाता है?


A) रक्सौल
B) भागलपुर
C) पूर्णिया
D) बांका

View Answer

Related Questions - 4


बिहार कौमी सेवक दल की स्थापना कब हुई थी?


A) 27 नवम्बर, 1921 को
B) 27 नवम्बर, 1922 को
C) 27 नवम्बर, 1924 को
D) 27 नवम्बर, 1923 का

View Answer

Related Questions - 5


मधुबनी में एक खादी उत्पादन केन्द्र की स्थापना किसने की थी?


A) मोहम्मद जुब्बैर
B) गजाधर प्रसाद
C) राजेन्द्र प्रसाद
D) श्री रामविनोद सिंह

View Answer