निम्नलिखित में से किसको बिहार का तीन बार सूबेदार बनाया गया था ?
A) मानसिंह
B) शाईस्ता खाँ
C) सईद खान
D) शुज्जान खान
Answer : C
Description :
1583 ई. में खान-ए-आजम को बिहार के सूबेदार पद से हटा दिया गया एवं सईद खान को पहली बार गर्वनर बनाया गया। परन्तु शीघ्र ही सईद खान को बंगाल जाना पड़ा एवं शाहबाज खान को बिहार का गर्वनर बना। परंतु शाहबाज खान कुछ महीनों के लिए बिहार का गर्वनर बनाया गया। वह इस पद पर ज्यादा दिन नहीं रहा और सईद खान को दूसरी बार बिहार की जिम्मेदारी सौंपकर (1587 ई.) में शाही दरबार चला गया। सईद खान को बाद में बंगाल भेज दिया गया। 1587 ई. में मानसिंह को शाही दरबार में बुला लिया गया। जहाँ से उन्हें पुनः बंगाल का सूबेदार बनाकर भेजा गया और सईद खान तीसरी बार (1594 ई. मेंबिहार का समाया सूबेदार बना और संभवतः 1598 ई. तक इस पद पर रहा।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
ई. पू. छठी शताब्दी में मगध में कौन राज्य स्थापित था?
A) हर्यक वंश
B) नन्द वंश
C) मौर्य वंश
D) शाक्य वंश
Related Questions - 3
मगध महाजनपद की राजधानी कहाँ थी?
A) गिरिव्रज (राजगीर)
B) पाटलिपुत्र (पटना)
C) गया
D) चंपा
Related Questions - 4
बिहार के गया जिले के अफसढ़ से प्राप्त अभिलेख में किस राजवंश के बारे में जानकारी मिलती है?
A) परवर्तीगुप्त वंश
B) कण्व वंश
C) पाल वंश
D) मौर्य वंश
Related Questions - 5
अंग्रेजों ने 1620 में बिहार में सर्वप्रथम कहाँ अपनी व्यापारिक केन्द्र स्थापित करने का प्रयास किया था ?
A) आलमगंज (पटना)
B) मुंगेर
C) पूर्णिया
D) मनेर (पटना)