निम्नलिखित में से किसको बिहार का तीन बार सूबेदार बनाया गया था ?
A) मानसिंह
B) शाईस्ता खाँ
C) सईद खान
D) शुज्जान खान
Answer : C
Description :
1583 ई. में खान-ए-आजम को बिहार के सूबेदार पद से हटा दिया गया एवं सईद खान को पहली बार गर्वनर बनाया गया। परन्तु शीघ्र ही सईद खान को बंगाल जाना पड़ा एवं शाहबाज खान को बिहार का गर्वनर बना। परंतु शाहबाज खान कुछ महीनों के लिए बिहार का गर्वनर बनाया गया। वह इस पद पर ज्यादा दिन नहीं रहा और सईद खान को दूसरी बार बिहार की जिम्मेदारी सौंपकर (1587 ई.) में शाही दरबार चला गया। सईद खान को बाद में बंगाल भेज दिया गया। 1587 ई. में मानसिंह को शाही दरबार में बुला लिया गया। जहाँ से उन्हें पुनः बंगाल का सूबेदार बनाकर भेजा गया और सईद खान तीसरी बार (1594 ई. मेंबिहार का समाया सूबेदार बना और संभवतः 1598 ई. तक इस पद पर रहा।
Related Questions - 1
राज्यपाल अपना इस्तीफा किसे सौंपता है?
A) राष्ट्रपति को
B) प्रधानमंत्री को
C) देश मुख्य न्यायाधीश
D) मुख्यमंत्री को
Related Questions - 2
जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के जिले का घटते क्रम में जनसंख्या घनत्व का सही क्रम है-
A) पटना-दरभंगा-वैशाली-बेगूसराय
B) पटना-वैशाली-दरभंगा-सारण
C) दरभंगा-वैशाली-पटना-सारण
D) सारण-वैशाली-दरभंगा-पटना
Related Questions - 3
राज्य में DPEP के अन्तर्गत प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम के उचित मूल्यांकन एवं मार्गदर्शन हेतु बिहार शिक्षा परियोजना ने गठन कब किया है?
A) राज्य संसाधन समूह (SRG) का
B) राज्य टास्क फोर्स का
C) निगरानी विभाग का
D) रिसर्च काउंसिल का
Related Questions - 4
बिदेसिया किस राज्य का लोकप्रिय नाट्य नृत्य है?
A) झारखण्ड
B) मध्य प्रदेश
C) उत्तर प्रदेश
D) बिहार
Related Questions - 5
बिहार राज्य में अनेक जिलों में बाढ़ पीड़ित कार्यक्रम चलाया जाता रहता है। इनमें से प्रमुख जिले कौन से हैं?
A) पटना, गोडा, मुंगेर, भोजपुर
B) दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, सहरसा
C) पᵒ चम्पारण, सीवान, भागलपुर
D) गया, जहानाबाद, सारण, जमशेदपुर