Question :

नालंदा में स्थित बड़ागांव (नालंदा महाविहार) का पता किसने लगाया था?


A) आर. ब्रुशफ्रूट
B) कनिंघम
C) हीलर
D) मैकेंजी

Answer : B

Description :


नालंदा में स्थित बड़ागांव (नालंदा महाविहार) का पता कनिंघम ने लगाया। वहाँ से दो अभिलेख मिले है जिन पर नालंदा का नाम उत्कीर्ण है। बिहार शरीफ में कुमार गुप्त प्रथम और स्कंदगुप्त का प्रसिद्ध स्तंभ भी प्राप्त हुआ है।


Related Questions - 1


किस प्रकार की भूमि को 'अप्रहत' कहा जाता था?


A) बिना जोती हुई जंगली भूमि
B) सिंचित भूमि
C) घने जंगल वाली भूमि
D) जोती हुई भूमि

View Answer

Related Questions - 2


कर्नाट वंश के किस शासक ने मुहम्मद गोरी को हिन्दू शासकों के विरुद्ध सहायता प्रदान की थी?


A) रामसिंहदेव
B) नरसिंहदेव
C) हरिसिंहदेव
D) सक्रसिंह

View Answer

Related Questions - 3


स्वतंत्रता पूर्व बिहार में कौन-सी नहर प्रणाली प्रचलित थी?


A) सोन नहर प्रणाली
B) गंडक नहर प्रणाली
C) कमला नहर प्रणाली
D) सकरी नहर प्रणाली

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के राजनीतिक दल और उसके चुनाव चिन्ह को सही सुमेलित कीजिए-

 

दल चुनाव चिन्ह
 (a) जनता दल यूनाइटेड  1. बंगला
 (b) राष्ट्रीय जनता दल  2. कमल फूल
 (c) भारतीय जनता पार्टी  3. तीर
 (d) लोक जनशक्ति पार्टी  4. लालटेन

 

कूटः A B C D


A) 2 1 3 4
B) 3 4 2 1
C) 4 3 2 1
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 5


चिरांद का पुरातत्वीय स्थल किससे सम्बद्ध है?


A) मेगालिथिक संस्कृति से
B) हड़प्पन संस्कृति से
C) नियोलिथिक संस्कृति से
D) मौर्यकाल से

View Answer