Question :

नालंदा में स्थित बड़ागांव (नालंदा महाविहार) का पता किसने लगाया था?


A) आर. ब्रुशफ्रूट
B) कनिंघम
C) हीलर
D) मैकेंजी

Answer : B

Description :


नालंदा में स्थित बड़ागांव (नालंदा महाविहार) का पता कनिंघम ने लगाया। वहाँ से दो अभिलेख मिले है जिन पर नालंदा का नाम उत्कीर्ण है। बिहार शरीफ में कुमार गुप्त प्रथम और स्कंदगुप्त का प्रसिद्ध स्तंभ भी प्राप्त हुआ है।


Related Questions - 1


शेरशाह द्वारा कौन-सा कार्य किया गया?


A) जब्त प्रणाली की शुरुआत
B) सिकन्दरीगज एवं सन की डंडी का प्रयोग
C) रुपया का प्रचलन
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में असहयोग आंदोलन के सर्वप्रमुख नेता कौन थे?


A) मजहरुल हक
B) राजेन्द्र प्रसाद एवं हसन इमाम
C) सच्चिदानंद सिन्हा
D) ब्रजकिशोर

View Answer

Related Questions - 3


राज्यपाल की पद पर नियुक्ति के लिए योग्यता या अहर्ता क्या होना चाहिए?


A) वह रत काभा नागरिक हो
B) पैतींस वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो
C) वह लाभ के किसी पद पर आसीन नहीं हो
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के निम्नलिखित जिलों में से कौन जिला बिहार की सीमा के साथ नेपाल की सीमा को स्पर्श नहीं करता है?


A) अररिया
B) मधुबनी
C) समस्तीपुर
D) सीतामढ़ी

View Answer

Related Questions - 5


गंगा नदी के दक्षिणी भाग में फैले बिहार के क्षेत्र को क्या कहा जाता है?


A) गंगा-सोन दोआब
B) मगध का मैदान
C) अंग का मैदान
D) उपर्युक्त सभी

View Answer