Question :

बिहार में तीनकठिया प्रथा सर्वाधिक प्रचलित थी-


A) चम्पारण में
B) बक्सर में
C) नवादा में
D) गया में

Answer : A

Description :


चम्पारण में तीनकठिया प्रथा सर्वाधिक प्रचलित थी। अंग्रेजों ने चम्पारण के किसानों के साथ एक समझौता कर रखा था जिसके अधीन किसानों को अपनी जमीन के 3/20वें हिस्से में नील की खेती करना अनिवार्य था। यह इतिहास में तीनकठिया व्यवस्था के नाम से जानी जाती है।


Related Questions - 1


जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के जिले का घटते क्रम में दशकीय जनसंख्या वृद्धि का सही क्रम है-


A) गया-शिवहर-पूर्णिया-नवादा
B) शिवहर-पूर्णिया-नवादा-सहरसा
C) शिवहर-गया-नवादा-पूर्णिया
D) गया-शिवहर-नवादा-पूर्णिया

View Answer

Related Questions - 2


मगध के परवर्ती गुप्तवंश का संस्थापक कौन था ?


A) कृष्णगुप्त
B) हर्ष गुप्त
C) माधवगुप्त
D) जीवित गुप्त

View Answer

Related Questions - 3


दरभंगा में बंग-भंग आंदोलन के दौरान राखी बंधन दिवस कब मनाया गया था?


A) 16 अक्टूबर, 1905
B) 16 जनवरी, 1906
C) 16 सितम्बर, 1905
D) 16 जुलाई, 1905

View Answer

Related Questions - 4


बिहार की बटेश्वर जलाशय योजना संयुक्त सिंचाई परियोजना है-


A) झारखंड एवं बिहार
B) उत्तर प्रदेश एवं बिहार
C) पश्चिम बंगाल एवं बिहार
D) पश्चिम बंगाल एवं झारखण्ड

View Answer

Related Questions - 5


अंग्रेजों ने 1620 में बिहार में सर्वप्रथम कहाँ अपनी व्यापारिक केन्द्र स्थापित करने का प्रयास किया था ?


A) आलमगंज (पटना)
B) मुंगेर
C) पूर्णिया
D) मनेर (पटना)

View Answer