किस यात्री ने पटना को मुगल साम्राज्य का दूसरा सबसे बड़ा नगर तथा उत्तरी भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक केन्द्र बताया है?
A) रॉल्फ फिच
B) पीटरमुंडी
C) जॉन मार्शल
D) टैवर्नियर
Answer : D
Description :
फ्रांसीसी यात्री ट्रैवर्नियर ने 1665- 1666 ई. में बिहार की यात्रा की थी। उसने अपने यात्रा विवरण में बिहार की प्रशासनिक व्यवस्था एवं वित्तीय व्यवस्था के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी है। तत्कालीन बिहार के चीनी व्यापार, वस्त्र निर्माण एवं उसके निर्यात का उल्लेख किया है। उसने पटना को मुगल साम्राज्य का दूसरा सबसे बड़ा नगर तथा उत्तरी भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक केंद्र बताया है।
Related Questions - 1
बिहार राज्य के स्टेट स्कूटर्स लिमिटेड कहाँ अवस्थित है?
A) फतुहा
B) मढ़ौरा
C) बेतिया
D) डालमियानगर
Related Questions - 2
“मैं नगर को ध्वस्त कर रहा हूँ एवं महल तथा मुख्य भवनों को उड़ा देने की तैयारी कर रहा हूँ, आज मैंने कुँवर सिंह द्वारा हाल ही में बड़ी धन राशि खर्च करके बनवाए गए मंदिर को अंशतः तोड़वा दिया है" यह उक्ति किसकी है?
A) विसेंट आयर
B) डगलस
C) चार्ल्स फ्रांसस ग्रांड
D) विलियम टेलर
Related Questions - 3
बिहार भारत के किस भाग में स्थित है?
A) दक्षिण-पूर्व
B) उत्तर-पश्चिम
C) दक्षिण-पश्चिम
D) उत्तर-पूर्व
Related Questions - 4
मौर्यकालीन पाटलिपुत्र नगर प्रशासन क सम्बन्ध में जानकारी का प्रमुख स्रोत कौन-सा है?
A) अर्थशास्त्र
B) मुद्राराक्षस
C) इण्डिका
D) देवबर्नाक अभिलेख
Related Questions - 5
बिहार की सर्वोच्च श्रृंग की ऊँचाई कितनी है?
A) 860 मीटर
B) 890 मीटर
C) 879.4 मीटर
D) 910 मीटर