Question :

किस यात्री ने पटना को मुगल साम्राज्य का दूसरा सबसे बड़ा नगर तथा उत्तरी भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक केन्द्र बताया है?


A) रॉल्फ फिच
B) पीटरमुंडी
C) जॉन मार्शल
D) टैवर्नियर

Answer : D

Description :


फ्रांसीसी यात्री ट्रैवर्नियर ने 1665- 1666 ई. में बिहार की यात्रा की थी। उसने अपने यात्रा विवरण में बिहार की प्रशासनिक व्यवस्था एवं वित्तीय व्यवस्था के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी है। तत्कालीन बिहार के चीनी व्यापार, वस्त्र निर्माण एवं उसके निर्यात का उल्लेख किया है। उसने पटना को मुगल साम्राज्य का दूसरा सबसे बड़ा नगर तथा उत्तरी भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक केंद्र बताया है।


Related Questions - 1


मगध की प्रथम राजधानी कौन-सी थी।


A) पाटलिपुत्र
B) वैशाली
C) गिरिव्रज (राजगृह)
D) चम्पा

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के भागों में स्थित कौन-सा महाजनपद में गणतंत्र था?


A) मगध
B) वज्जि
C) अंग
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


चम्पारण का नील विद्रोह किस गाँव से प्रारम्भ हुआ था ?


A) पण्डौल
B) जोकितिया
C) जगदीशपुर
D) चकिया

View Answer

Related Questions - 4


नंद वंश का संस्थापक कौन था ?


A) महापद्मनन्द
B) घनानंद
C) मुण्ड
D) बिम्बिसार

View Answer

Related Questions - 5


1946 के चुनाव में बिहार विधान सभा के 152 स्थानों में कांग्रेस को कितने सीटें प्राप्त हुई थी?


A) 97
B) 34
C) 98
D) 102

View Answer