Question :
A) रॉल्फ फिच
B) पीटरमुंडी
C) जॉन मार्शल
D) टैवर्नियर
Answer : D
किस यात्री ने पटना को मुगल साम्राज्य का दूसरा सबसे बड़ा नगर तथा उत्तरी भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक केन्द्र बताया है?
A) रॉल्फ फिच
B) पीटरमुंडी
C) जॉन मार्शल
D) टैवर्नियर
Answer : D
Description :
फ्रांसीसी यात्री ट्रैवर्नियर ने 1665- 1666 ई. में बिहार की यात्रा की थी। उसने अपने यात्रा विवरण में बिहार की प्रशासनिक व्यवस्था एवं वित्तीय व्यवस्था के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी है। तत्कालीन बिहार के चीनी व्यापार, वस्त्र निर्माण एवं उसके निर्यात का उल्लेख किया है। उसने पटना को मुगल साम्राज्य का दूसरा सबसे बड़ा नगर तथा उत्तरी भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक केंद्र बताया है।
Related Questions - 1
अगस्त 1942 में कहाँ विमान दुर्घटनाग्रस्त हुई थी जिसमें सवार दो विमान चालकों को लोगों ने मार दिया था ?
A) मुंगेर
B) छपरा
C) पटना
D) पूर्णिया
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
A) राष्ट्रीय जलपथ संख्या-1 में पटना से हल्दिया के बीच 1020 किमी दूरी है
B) राष्ट्रीय जलपथ संख्या-1 में पटना से वाराणसी के बीच 400 किमी की दूरी है
C) राष्ट्रीय जलपथ संख्या-1 में पटना से इलाहाबाद की दूरी 600 किमी है।
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
Related Questions - 4
शेर खाँ बिहार के किस शासक का संरक्षक नियुक्त हुआ था?
A) दरिया खाँ
B) जलाल खाँ
C) इस्लाम खाँ
D) बहार खाँ
Related Questions - 5
बिहार में पहली गैर कांग्रेसी सरकार का गठन कब हुआ था?
A) 1988 में
B) 1974 में
C) 1976 में
D) 1967 में