Question :

किस यात्री ने पटना को मुगल साम्राज्य का दूसरा सबसे बड़ा नगर तथा उत्तरी भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक केन्द्र बताया है?


A) रॉल्फ फिच
B) पीटरमुंडी
C) जॉन मार्शल
D) टैवर्नियर

Answer : D

Description :


फ्रांसीसी यात्री ट्रैवर्नियर ने 1665- 1666 ई. में बिहार की यात्रा की थी। उसने अपने यात्रा विवरण में बिहार की प्रशासनिक व्यवस्था एवं वित्तीय व्यवस्था के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी है। तत्कालीन बिहार के चीनी व्यापार, वस्त्र निर्माण एवं उसके निर्यात का उल्लेख किया है। उसने पटना को मुगल साम्राज्य का दूसरा सबसे बड़ा नगर तथा उत्तरी भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक केंद्र बताया है।


Related Questions - 1


बिहार में असहयोग आंदोलन कब प्रारंभ हुआ था?


A) 1917
B) 1924
C) 1918
D) 1920

View Answer

Related Questions - 2


बिहार का क्षेत्रफल भारत के कुल क्षेत्रफल का किनता प्रतिशत है?


A) 4.02%
B) 2.86%
C) 3.80%
D) 5.28%

View Answer

Related Questions - 3


चम्पारण आंदोलन के परिणाम के संबंध में कौन-सी बातें सत्य ?


A) तीन कठिया प्रथा का अंत
B) सभी रैय्यतों के लगान घटा दिए गए
C) बागान मालिक द्वारा वसूल किए अवैध नगद रुपयों में 25% वापस किया गया
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में सैनिक अभियान आयोजित करनेवाला पहला सुल्तान कौन था ?


A) कुतुबद्दीन
B) इल्तुतमिश
C) बलबन
D) अलाउद्दीन खलजी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में मात्र दो ही अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है, यह कहाँ स्थित है?


A) पटना एवं मुजफ्फरपुर में
B) पटना एवं गया में
C) पटना एवं राजगीर में
D) पटना एवं भागलपुर में

View Answer