Question :

बिहार प्रांतीय सम्मेलन के 12वें अधिवेशन 28 एवं 29 अगस्त 1920 को असहयोग का समर्थन तथा प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। यह अधवेशन कहाँ हुआ था?


A) भागलपुर
B) पटना
C) मुजफ्फरपुर
D) गया

Answer : A

Description :


यह अधिवेशन भागलपुर में हुआ था। इस अधिवेशन की अध्यक्षता श्री राजेन्द्र प्रसाद ने किया था। सिर्फ गुजरात और बिहार के ही प्रांतीय सम्मेलन में कलकत्ता अधिवेशन के पूर्व ही असहयोग का समर्थन किया गया था।


Related Questions - 1


पटना कलम शैली का शुभारंभ कब से माना जाता है?


A) 1707 ई.
B) 1750 ई.
C) 1760 ई.
D) 1790 ई.

View Answer

Related Questions - 2


राज्य सरकार को प्रतिवर्ष वार्षिक वित्तीय (आय-व्यय का ब्यौरा) प्रस्तुत कारने का प्रावधान भारतीय संविधान के किस धारा में है?


A) अनुच्छेद, 202
B) अनुच्छेद, 203
C) अनुच्छेद, 302
D) अनुच्छेद, 231

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य और भारत के बीच शहरी गरीबी अनुपात में अंतर ग्रामीण गरीबी अनुपात से-


A) कम है
B) ज्यादा है
C) अपरिवर्तित
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


1937 के बिहार विधान सभा चुनाव में कांग्रेस को कुल कितनी सीटें प्राप्त हुई थी?


A) 68
B) 71
C) 98
D) 92

View Answer

Related Questions - 5


1946 के बिहार विधानसभा के चुनाव में दल और उसे प्राप्त सीटों की संख्या को सुमेलित करें तथा दिए गए कूट के अनुसार उत्तर दें-

 

दल प्राप्त सीटें (स्थान)
 (A) कांग्रेस  (1)  98
 (B) मुस्लिम लीग  (2)  12
 (C) मोमिन  (3)  34
 (D) निर्दलीय  (4)  5

 

कूट: A B C D


A) 1 3 2 4
B) 1 3 4 2
C) 2 4 3 1
D) 1 2 3 4

View Answer