Question :

मुंगेर का बड़हिया ताल विरोध का मुख्य उद्देश्य क्या था?


A) बकाश्त भूमि की वापसी की मांग
B) मुस्लिम किसानों का शोषण बंद हो
C) जमींदारी प्रथा की समाप्ति
D) वर्ग युद्ध को शुरुआत करना

Answer : A

Description :


मुंगेर का बड़हिया ताल विरोध का उद्देश्य था-बकाश्त भूमि की वापसी की मांग। नवम्बर 1936 में कार्यानंद शर्मा के नेतृत्व में मुंगेर जिले के बड़हिया ताल में बिहार प्रांतीय किसान सभा ने जमींदारी उत्पीड़न के विरुद्ध संघर्ष किया था।


Related Questions - 1


प्रथम जैन संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ था, जिसमें कौन से कार्य हुए थे?


A) जैन धर्म ग्रंथों का अंतिम रुप में संकलित कर लिपिबद्ध किया गया।
B) जैन धर्म के महत्वपूर्ण 12 अंगों काप्रणयन किया गया एवं जैन धर्म के दो भागों-श्वेताम्बर एवं दिगम्बर में विभाजन हुआ।
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


1864 के अम्बाला के मुकदमें में पटना के वहाबियों के वकील कौन थे?


A) लायल
B) प्लाइडेन
C) सैमूयेल्स
D) मुहम्मद शफी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में राष्ट्रीय चेतना के जागरण के क्या कारण थे?


A) पाश्चात्य शिक्षा का प्रसार
B) ब्रिटिश सरकार की प्रशासनिक नीतियाँ
C) वहाबी आंदोलन, 1857 की क्रांति इत्यादि
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार भारत के किस भाग में स्थित है?


A) दक्षिण-पूर्व
B) उत्तर-पश्चिम
C) दक्षिण-पश्चिम
D) उत्तर-पूर्व

View Answer

Related Questions - 5


“विदेह के राजा जनक ने निष्क या सुवर्ण या शतनाम उपहार में दिए।" यह कहाँ वर्णित है ?


A) वृहदारण्यक उपनिषद्
B) शतपथ ब्राह्मण
C) छांदोग्य उपनिषद्
D) कठोपनिषद्

View Answer