Question :

पटना के 1857 के विद्रोह के नेता पीर अली को फांसी कब हुई थी-


A) 7 जुलाई, 1858
B) 7 जुलाई, 1857
C) 7 अगस्त, 1858
D) 7 अगस्त, 1857

Answer : B

Description :


1857 के स्वतंत्रता संग्राम का प्रारम्भ पटना सिटी में गुरहट्टा मुहल्ले के एक पुस्तक विक्रेता पीर अली के नेतृत्व में 3 जुलाई 1857 को हुआ। इस विद्रोह में बिहार में अफीम व्यापार का एजेंट लायल अपने सैनिकों सहित मारा गया। 7 जुलाई, 1857 ई. की शाम को पीर अली गंगा के घाट पर पकड़े गये। उन पर तुरंत मुकद्दमा चलाकर उन्हें तीन घंटे के अंदर फांसी दे दी गई।


Related Questions - 1


बिहार में ग्रामसभा के गठन के लिए किसी गाँव की न्यूनतम जनसंख्या होनी चाहिए-


A) 250
B) 500
C) 750
D) 1000

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में कौन कल्याण योजना केंद्र एवं राज्य की 50-50 प्रतिशत सहभागिता से चलाई जा रही है?


A) अनियोजन संकेतक भत्ता
B) हस्तकरघा मजदूर समूह बीमा योजना
C) अल्पसंख्यक कल्याण कार्यक्रम
D) झोपड़ी बीमा योजना

View Answer

Related Questions - 3


भारत के कुल मखाना उत्पादन का कितना प्रतिशत बिहार में होता है?


A) 50%
B) 60%
C) 75%
D) 80%

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में प्रारम्भिक तुर्क गतिविधियों के सन्दर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी के प्रमुख स्रोत क्या है?


A) तबकाते नासिरी
B) अकबरनामा
C) तुजुके बाबरी अलहिन्द
D) वाक्याते मुश्ताकी

View Answer

Related Questions - 5


दक्षिण बिहार में प्रवाहित होने वाली नदी का सही क्रम जो पश्चिम से पूर्व की ओर बढ़ते क्रम जो गंगा में मिलती है-


A) सोन-पुनपुन-फल्गु-सकरी
B) सोन-पुनपुन-सकरी-फल्गु
C) सोन-फल्गु-पुनपुन-सकरी
D) फल्गु-सोन-पुनपुन-सकरी

View Answer