Question :
A) 7 जुलाई, 1858
B) 7 जुलाई, 1857
C) 7 अगस्त, 1858
D) 7 अगस्त, 1857
Answer : B
पटना के 1857 के विद्रोह के नेता पीर अली को फांसी कब हुई थी-
A) 7 जुलाई, 1858
B) 7 जुलाई, 1857
C) 7 अगस्त, 1858
D) 7 अगस्त, 1857
Answer : B
Description :
1857 के स्वतंत्रता संग्राम का प्रारम्भ पटना सिटी में गुरहट्टा मुहल्ले के एक पुस्तक विक्रेता पीर अली के नेतृत्व में 3 जुलाई 1857 को हुआ। इस विद्रोह में बिहार में अफीम व्यापार का एजेंट लायल अपने सैनिकों सहित मारा गया। 7 जुलाई, 1857 ई. की शाम को पीर अली गंगा के घाट पर पकड़े गये। उन पर तुरंत मुकद्दमा चलाकर उन्हें तीन घंटे के अंदर फांसी दे दी गई।
Related Questions - 1
बिहार राज्य में आर्य मुण्डा परिवार की भाषाएं प्रचलित हैं। निम्न में से कौन आर्य परिवार की भाषा नहीं है?
A) मैथिली
B) वज्जिका
C) अंगिका
D) भोजपुरी
Related Questions - 2
Related Questions - 3
मगध तथा अंग महाजनपद को कौन-सी नदी पृथक करती थी?
A) अस्सी नदी
B) वरुण नदी
C) चंपा नदी
D) फल्गु
Related Questions - 4
पटना में अखिल भारतीय महिला सम्मेलन का अधिवेशन कब हुआ था?
A) 1929 में
B) 1930 में
C) 1931 में
D) 1933 में
Related Questions - 5
महमूद लोदी को विस्थापित कर बाबर ने किसे बिहार का प्रशासक नियुक्त किया?
A) बहार खाँ
B) जलाल खाँ
C) फरीद खाँ
D) हसन खाँ