पटना के 1857 के विद्रोह के नेता पीर अली को फांसी कब हुई थी-
A) 7 जुलाई, 1858
B) 7 जुलाई, 1857
C) 7 अगस्त, 1858
D) 7 अगस्त, 1857
Answer : B
Description :
1857 के स्वतंत्रता संग्राम का प्रारम्भ पटना सिटी में गुरहट्टा मुहल्ले के एक पुस्तक विक्रेता पीर अली के नेतृत्व में 3 जुलाई 1857 को हुआ। इस विद्रोह में बिहार में अफीम व्यापार का एजेंट लायल अपने सैनिकों सहित मारा गया। 7 जुलाई, 1857 ई. की शाम को पीर अली गंगा के घाट पर पकड़े गये। उन पर तुरंत मुकद्दमा चलाकर उन्हें तीन घंटे के अंदर फांसी दे दी गई।
Related Questions - 1
बिहार को मुगल साम्राज्य के प्रांत का दर्जा कब दिया गया था ?
A) 1580 में
B) 1529 में
C) 1570 में
D) 1560 में
Related Questions - 2
बिहार की बटेश्वर जलाशय योजना संयुक्त सिंचाई परियोजना है-
A) झारखंड एवं बिहार
B) उत्तर प्रदेश एवं बिहार
C) पश्चिम बंगाल एवं बिहार
D) पश्चिम बंगाल एवं झारखण्ड
Related Questions - 3
बिहार में देवबर्नाक से प्राप्त अभिलेख में परवर्ती गुप्त शासकों में तीन गुप्त शासकों के नाम अंकित हैं- देवगुप्त, विष्णुगुप्त और...।
A) कुमारगुप्त प्रथम
B) जीवितगुप्त प्रथम
C) जीवितगुप्त द्वितीय
D) कुमारगुप्त द्वितीय
Related Questions - 4
सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की कुल जनसंख्या में महिलाओं की जनसंख्या का प्रतिशत क्या है?
A) 47.86%
B) 46.10%
C) 45.86%
D) 44.75%
Related Questions - 5
चीनी यात्री इत्सिंग ने बिहार का भ्रमण कब किया था ?
A) 405 ई. में
B) 635 ई. में
C) 673 ई० में
D) 690 ई. में