Question :

पटना के 1857 के विद्रोह के नेता पीर अली को फांसी कब हुई थी-


A) 7 जुलाई, 1858
B) 7 जुलाई, 1857
C) 7 अगस्त, 1858
D) 7 अगस्त, 1857

Answer : B

Description :


1857 के स्वतंत्रता संग्राम का प्रारम्भ पटना सिटी में गुरहट्टा मुहल्ले के एक पुस्तक विक्रेता पीर अली के नेतृत्व में 3 जुलाई 1857 को हुआ। इस विद्रोह में बिहार में अफीम व्यापार का एजेंट लायल अपने सैनिकों सहित मारा गया। 7 जुलाई, 1857 ई. की शाम को पीर अली गंगा के घाट पर पकड़े गये। उन पर तुरंत मुकद्दमा चलाकर उन्हें तीन घंटे के अंदर फांसी दे दी गई।


Related Questions - 1


उत्तरी गंगा के मैदान में शिवालिक पर्वत श्रेणियों में सम्मिलित है-


A) रामनगर दून की पहाड़ी श्रृंखला
B) सोमेश्वर की पहाड़ी श्रृंखला
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में सूची-। को सूची-।। से सहसंबंधित कीजिए सही कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए-

 

सूची-।(खनिज) सूची-।।   (प्राप्त स्थल)
 (A) चूना पत्थर  (1) रोहतास
 (B) मैग्नेटाइट  (2) नवादा
 (C) अभ्रक  (3) जमुई
 (D) बाक्साइट  (4) मुंगेर

 

कूटः A B C D


A) 1 3 2 4
B) 3 1 2 4
C) 3 4 2 1
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में 1 हेक्टेयर से कम आकार वाली जोतों का प्रतिशत क्या है?


A) 38.8%
B) 37.8%
C) 40.8%
D) 45.8%

View Answer

Related Questions - 4


सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान 1930 में कहाँ राजेन्द्र प्रसाद, अब्दुलबारी, मुरली मनोहर प्रसाद जैसे नेताओं पर पुलिस द्वारा निर्ममता से लाठियां बरसाई गई थी?


A) बीहपुर (भागलपुर)
B) कुडनी (तिरहुत)
C) तारानपुर (मुंगेर)
D) सोनपुर (सारण)

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में गंगा के उत्तरी मैदान से गंगा में मिलने वाली नदियों में कौन शामिल नहीं है?


A) बागमती
B) सरयू
C) सोन
D) गण्डक

View Answer