Question :
A) 7 जुलाई, 1858
B) 7 जुलाई, 1857
C) 7 अगस्त, 1858
D) 7 अगस्त, 1857
Answer : B
पटना के 1857 के विद्रोह के नेता पीर अली को फांसी कब हुई थी-
A) 7 जुलाई, 1858
B) 7 जुलाई, 1857
C) 7 अगस्त, 1858
D) 7 अगस्त, 1857
Answer : B
Description :
1857 के स्वतंत्रता संग्राम का प्रारम्भ पटना सिटी में गुरहट्टा मुहल्ले के एक पुस्तक विक्रेता पीर अली के नेतृत्व में 3 जुलाई 1857 को हुआ। इस विद्रोह में बिहार में अफीम व्यापार का एजेंट लायल अपने सैनिकों सहित मारा गया। 7 जुलाई, 1857 ई. की शाम को पीर अली गंगा के घाट पर पकड़े गये। उन पर तुरंत मुकद्दमा चलाकर उन्हें तीन घंटे के अंदर फांसी दे दी गई।
Related Questions - 1
बिहार में किस आंदोलन के समय 'मुठिया प्रथा’ चालू की गई थी?
A) स्वदेशी आंदोलन
B) बंग-भंग आंदोलन
C) असहयोग आंदोलन
D) सविनय अवज्ञा आंदोलन
Related Questions - 2
जय प्रकाश नारायण किस आंदोलन से सम्बन्धित थे?
A) चंपारण सत्याग्रह
B) असहयोग आंदोलन
C) वैयक्तिक सत्याग्रह आंदोलन
D) भारत छोड़ो आंदोलन
Related Questions - 3
भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान सरकार ने निम्न में से कौन-सी अखबार का प्रकाशन प्रारंभ किया था ?
A) बिहार न्यूज
B) पटना न्यूज
C) इंडिया न्यूज
D) इण्डिया नेशन
Related Questions - 4
बिहार में प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक तथा छात्र अनुपात निर्धारित किया गया है-
A) 1 : 21
B) 1 : 60
C) 1 : 40
D) 1 : 50
Related Questions - 5
मुंगेर का बड़हिया टाल (ताल) विद्रोह का उद्देश्य क्या था?
A) बकाश्त भूमि की वापसी
B) भूमिहार किसानों का शोषण बन्द हो
C) जमींदारी प्रथा की समाप्ति
D) वर्ग युद्ध की शुरुआत करना