पटना के 1857 के विद्रोह के नेता पीर अली को फांसी कब हुई थी-
A) 7 जुलाई, 1858
B) 7 जुलाई, 1857
C) 7 अगस्त, 1858
D) 7 अगस्त, 1857
Answer : B
Description :
1857 के स्वतंत्रता संग्राम का प्रारम्भ पटना सिटी में गुरहट्टा मुहल्ले के एक पुस्तक विक्रेता पीर अली के नेतृत्व में 3 जुलाई 1857 को हुआ। इस विद्रोह में बिहार में अफीम व्यापार का एजेंट लायल अपने सैनिकों सहित मारा गया। 7 जुलाई, 1857 ई. की शाम को पीर अली गंगा के घाट पर पकड़े गये। उन पर तुरंत मुकद्दमा चलाकर उन्हें तीन घंटे के अंदर फांसी दे दी गई।
Related Questions - 1
बिहार में ग्रामसभा के गठन के लिए किसी गाँव की न्यूनतम जनसंख्या होनी चाहिए-
A) 250
B) 500
C) 750
D) 1000
Related Questions - 2
निम्नलिखित में कौन कल्याण योजना केंद्र एवं राज्य की 50-50 प्रतिशत सहभागिता से चलाई जा रही है?
A) अनियोजन संकेतक भत्ता
B) हस्तकरघा मजदूर समूह बीमा योजना
C) अल्पसंख्यक कल्याण कार्यक्रम
D) झोपड़ी बीमा योजना
Related Questions - 3
भारत के कुल मखाना उत्पादन का कितना प्रतिशत बिहार में होता है?
A) 50%
B) 60%
C) 75%
D) 80%
Related Questions - 4
बिहार में प्रारम्भिक तुर्क गतिविधियों के सन्दर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी के प्रमुख स्रोत क्या है?
A) तबकाते नासिरी
B) अकबरनामा
C) तुजुके बाबरी अलहिन्द
D) वाक्याते मुश्ताकी
Related Questions - 5
दक्षिण बिहार में प्रवाहित होने वाली नदी का सही क्रम जो पश्चिम से पूर्व की ओर बढ़ते क्रम जो गंगा में मिलती है-
A) सोन-पुनपुन-फल्गु-सकरी
B) सोन-पुनपुन-सकरी-फल्गु
C) सोन-फल्गु-पुनपुन-सकरी
D) फल्गु-सोन-पुनपुन-सकरी