Question :

बिहार के रोहतास जिला में कौन-सा खनिज नहीं पाया जाता है?


A) चूना पत्थर
B) बॉक्साइट
C) क्वार्ट्ज
D) पाइराइट

Answer : C

Description :


कीमती पत्थरों के रुप में उपयोग के लिए क्वार्टज का उत्पादन दक्षिणी सीमान्तीय जिलों-गया, नवादा, बांका मुंगेर आदि में किया जाता है। रोहतास जिला बिहार का सर्वाधिक गंधक उत्पादन करने वाला जिला है। रोहतास से प्राप्त पाइराइट में 40 प्रतिशत गन्धक मिलता है। इस खनिज का उपयोग उर्वरक एवं रसायन निर्माण तथा सल्फ्यूरिक अम्ल बनाने में होता है।


Related Questions - 1


ग्रीष्म ऋतु में बिहार का कौन-सा नगर सर्वाधिक गर्म रहता है?


A) गया
B) छपरा
C) मुजफ्फरपुर
D) पटना

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में केसरिया की खुदाई में महापारी निब्बान नामक अभिलेख मिला है। इस अभिलेख में केसरिया को किस नाम से सम्बोधित किया गया है?


A) राजनगर
B) भोगनगर
C) कुशीनगर
D) विकास नगर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार का वह जिला जो पश्चिम बंगाल एवं नेपाल दोनों को स्पर्श करती है?


A) पूर्णिया
B) कटिहार
C) किशनगंज
D) अररिया

View Answer

Related Questions - 4


नवम्बर 1935 में हाजीपुर में आयोजित तृतीय किसान सम्मेलन किसकी अध्यक्षता में आयोजित हुई थी?


A) स्वामी सहजानंद
B) राजेन्द्र प्रसाद
C) पुरुषोत्तम दास टंडन
D) श्री कृष्ण सिंह

View Answer

Related Questions - 5


मगध के परवर्ती गुप्त वंश का अंतिम शासक कौन था ?


A) आदित्य सेन
B) जीवितगुप्त-II
C) माधवगुप्त
D) देवगुप्त

View Answer