बिहार के रोहतास जिला में कौन-सा खनिज नहीं पाया जाता है?
A) चूना पत्थर
B) बॉक्साइट
C) क्वार्ट्ज
D) पाइराइट
Answer : C
Description :
कीमती पत्थरों के रुप में उपयोग के लिए क्वार्टज का उत्पादन दक्षिणी सीमान्तीय जिलों-गया, नवादा, बांका मुंगेर आदि में किया जाता है। रोहतास जिला बिहार का सर्वाधिक गंधक उत्पादन करने वाला जिला है। रोहतास से प्राप्त पाइराइट में 40 प्रतिशत गन्धक मिलता है। इस खनिज का उपयोग उर्वरक एवं रसायन निर्माण तथा सल्फ्यूरिक अम्ल बनाने में होता है।
Related Questions - 1
राजगीर में रोपवे का निर्माण किस देश की सरकार के सहयोग से किया गया है?
A) चीन
B) जापान
C) श्रीलंका
D) इंडोनेशिया
Related Questions - 2
जिसका उद्गम स्थल नेपाल में स्थित महाभारत श्रेणी का है, सही नदी समूह कौन-सा है?
A) सोन-बागमती-महानंदा
B) महानंदा-कमला-गंगा
C) कमला-गंडक-गंगा
D) कोसी-सोन-घाघरा
Related Questions - 3
बिहार का कौन-सा जिला नाइलोन उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
A) मुंगेर
B) मधुबनी
C) गोपालगंज
D) भोजपुर
Related Questions - 4
बिहार के राजगीर में अनेक जलस्रोत है, बताइए निम्नलिखित में से कौन-सा जलस्रोत वहां नहीं है?
A) सूर्यकुण्ड
B) गोमुख कुण्ड
C) रामेश्वर कुण्ड
D) नानक कुण्ड
Related Questions - 5
मुगल सम्राट अकबर के काल में किस मुगल सेनानायक ने बिहार पर अधिकार कर व्यवस्था स्थापित की थी?
A) टोडरमल
B) आजम खाँ
C) मानसिंह
D) मुनीम खाँ