Question :

बिहार के रोहतास जिला में कौन-सा खनिज नहीं पाया जाता है?


A) चूना पत्थर
B) बॉक्साइट
C) क्वार्ट्ज
D) पाइराइट

Answer : C

Description :


कीमती पत्थरों के रुप में उपयोग के लिए क्वार्टज का उत्पादन दक्षिणी सीमान्तीय जिलों-गया, नवादा, बांका मुंगेर आदि में किया जाता है। रोहतास जिला बिहार का सर्वाधिक गंधक उत्पादन करने वाला जिला है। रोहतास से प्राप्त पाइराइट में 40 प्रतिशत गन्धक मिलता है। इस खनिज का उपयोग उर्वरक एवं रसायन निर्माण तथा सल्फ्यूरिक अम्ल बनाने में होता है।


Related Questions - 1


बिहार में ‘सोना’ का प्राप्ति स्थल कौन-सा है?


A) पटना
B) मुंगेर
C) गया
D) रोहतास

View Answer

Related Questions - 2


बिहार आपदा जोखिम प्रबंधन कार्यक्रम की शुरुआत कब हुई?


A) मई 2000 में
B) मई 2007 में
C) जून 2008 में
D) जुलाई 2006 में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में आदिमानव के उपस्थिति के आरंभिक साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुई है?


A) चंपारण एवं मुजफ्फरपुर से
B) मुंगेर एवं नालंदा से
C) गया एवं सारण से
D) चंपारण एवं मुंगेर से

View Answer

Related Questions - 4


इनमें गलत जोड़े की पहचान कीजिए?

 

जिला                       पहाड़ी


A) नालंदा – गृध्रकूट पर्वत
B) पश्चिमी चम्पारण – सोमेश्वर की पहाड़ी
C) मुंगेर – खड़गपुर की पहाड़ी
D) भागलपुर – मंदार पर्वत

View Answer

Related Questions - 5


साइमन कमीशन के पटना आने से कुछ दिन पूर्व 6 दिसम्बर, 1928 को बिहार प्रांतीय सम्मेलन पटना में हुआ। इसकी अध्यक्षता किसने की थी:


A) श्री अनुग्रह नारायण सिंह
B) जगत नारायण लाल
C) मजहरुल हक
D) ब्रजकिशोर प्रसाद

View Answer