राजगीर में रोपवे का निर्माण किस देश की सरकार के सहयोग से किया गया है?
A) चीन
B) जापान
C) श्रीलंका
D) इंडोनेशिया
Answer : B
Description :
राजगीर में रोपवे का निर्माण जापान की सरकार के सहयोग से किया गया है। राजगीर में ही राजा जरासंघ का अखाड़ा भी है। राजा जरासंघ शक्तिशाली शासक था जिसका अन्ततः पांडवों ने वध कर दिया। राजगीर में गर्म पानी का सोते भी है जहाँ लोग दूर-दूर से स्नान एवं पूजा अर्चना करने आते हैं। राजगीर में जापानी सरकार के योगदान से रोपवे (Ropeway) का निर्माण हुआ तथा पहाड़ पर बना बौद्ध स्तूप दर्शकों को आकर्षित करता है। राजगीर के अन्य दर्शनीय स्थलों में विश्व शांति स्तूप, जीविकाभ्रमण, सोनभंडार गुफाएँ, मनियार मठ, वेणुवन, मखदुम साहब का हुजरा (प्रार्थना स्थल) और अनेक कुण्ड हैं। राज्य पर्यटन विभाग द्वारा वार्षिक राजगीर महोत्सव का आयोजन भी किया जाता है।
Related Questions - 1
बिहार में कृषि विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित है?
A) समस्तीपुर (पूसा) में
B) मोतिहारी में
C) मुजफ्फरपुर में
D) नालंदा (हिलसा) में
Related Questions - 2
बिहार में गंगा नदी के दक्षिणी भाग में वह कौन-सी नदी है जो सबसे पूर्व में गंगा नदी में मिलती है?
A) सकरी
B) किउल
C) चंदन
D) फल्गु
Related Questions - 3
पावापुरी किस धर्म से सम्बद्ध स्थल है?
A) जैनधर्म
B) बौद्ध धर्म
C) वैष्णव धर्म
D) शैव धर्म
Related Questions - 4
बिहार में किस दिनांक को नमक सत्याग्रह शुरू करने की तिथि निश्चित की गई थी?
A) 6 मार्च, 1930
B) 6 अप्रैल, 1930
C) 6 मई, 1930
D) 6 जून, 1930
Related Questions - 5
बिहार की सर्वोच्च श्रृंग की ऊँचाई कितनी है?
A) 860 मीटर
B) 890 मीटर
C) 879.4 मीटर
D) 910 मीटर