Question :

जैन धर्म के वास्तविक संस्थापक और 24वें एवं अंतिम तीर्थकर महावीर का जन्म कहाँ हुआ था?


A) बोधगया
B) लुम्बिनी
C) कुण्डग्राम
D) कुशीनारा

Answer : C

Description :


जैन धर्म के वास्तविक संस्थापक और 24वें एवं अंतिम तीर्थकर महावीर का जन्म वैशाली जिले के कुण्डग्राम में हुआ था। जैन धर्म के प्रथम तीर्थकर ऋषभदेव थे और 23वें तीर्थकर पार्श्वनाथ थे। पार्श्वनाथ ने भिक्षुओं के लिए चार व्रतों का विधान किया जिसम् अहिंसा, सत्य, अस्तेय तथा अपरिग्रह था। लेकिन महावीर ने पाँचवा व्रत जोड़ा जिसे ब्रह्मचर्य कहा गया। ब्रह्मचर्य का पालन प्रत्येक भिक्षु के लिए अनिवार्य बताया गया। प्रथम जैन तीर्थकर का प्रतीक चिन्ह वृषभ, 23वें तीर्थकर का प्रतीक चिन्ह सर्पफण तथा 24वें तीर्थकर का प्रतीक चिन्ह सिंह है।


Related Questions - 1


चंद्रगुप्त के पाटलिपुत्र में राज्याभिषेक और गुप्तवंश की स्थापना का वर्ष था-


A) 318 ई.
B) 320 ई.
C) 320 ई. पू.
D) 300 ई.

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में डी. एम. जी. कृष्णैया हत्याकाण्ड की घटना कब घटी थी?


A) दिसम्बर 1991 में
B) दिसम्बर 1992 में
C) दिसम्बर 1993 में
D) दिसम्बर 1994 में

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से बिहार के जिलों का कौन-सा समूह जनसंख्या घनत्व का सही अवरोही क्रम दर्शाता है?


A) दरभंगा-समस्तीपुर-सीवान-सारण
B) सीवान-सारण-दरभंगा-समस्तीपुर
C) सारण-दरभंगा-समस्तीपुर-सीवान
D) शिवहर-पटना-दरभंगा-वैशाली

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित देशान्तर रेखाओं में से कौन-सा बिहार से होकर गुजरती है?


A) 80.5ᵒ
B) 86ᵒ
C) 84ᵒ
D) 81ᵒ

View Answer

Related Questions - 5


ककोलत जलप्रपात बिहार के किस जिले में है?


A) नवादा
B) गया
C) नालंदा
D) औरंगाबाद

View Answer