Question :

जैन धर्म के वास्तविक संस्थापक और 24वें एवं अंतिम तीर्थकर महावीर का जन्म कहाँ हुआ था?


A) बोधगया
B) लुम्बिनी
C) कुण्डग्राम
D) कुशीनारा

Answer : C

Description :


जैन धर्म के वास्तविक संस्थापक और 24वें एवं अंतिम तीर्थकर महावीर का जन्म वैशाली जिले के कुण्डग्राम में हुआ था। जैन धर्म के प्रथम तीर्थकर ऋषभदेव थे और 23वें तीर्थकर पार्श्वनाथ थे। पार्श्वनाथ ने भिक्षुओं के लिए चार व्रतों का विधान किया जिसम् अहिंसा, सत्य, अस्तेय तथा अपरिग्रह था। लेकिन महावीर ने पाँचवा व्रत जोड़ा जिसे ब्रह्मचर्य कहा गया। ब्रह्मचर्य का पालन प्रत्येक भिक्षु के लिए अनिवार्य बताया गया। प्रथम जैन तीर्थकर का प्रतीक चिन्ह वृषभ, 23वें तीर्थकर का प्रतीक चिन्ह सर्पफण तथा 24वें तीर्थकर का प्रतीक चिन्ह सिंह है।


Related Questions - 1


बिहार में शीतकालीन वर्षा निम्नलिखित में किस कारण होती है?


A) लौटते मनसूनों से
B) बंगाल की खाड़ी से आने वाले चक्रवातों से
C) मानसूनी हवाओं से
D) भूमध्यसागर की ओर से आने वाले चक्रवातों से

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही है?


A) सबसे निचले स्तर पर ग्राम पंचायत का गठन किया जाएगा जो गाँव की स्तर की होगी।
B) मध्य स्तर पर पंचायत समिति होगी जिसका गठन प्रखण्ड स्तर पर होगा।
C) सबसे उच्च स्तर पर या तृतीय स्तर पर जिला परिषद् का गठन किया जाएगा
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


वेद के किस ग्रंथ में बिहार के विदेह राज्य में आर्यों के आगमन तथा निवास का साक्ष्य विवरण मिलता है ?


A) शतपथ ब्राह्मण
B) ऐतेरेय ब्राह्मण
C) तैतेरिय ब्राह्मण
D) गोपथ ब्राह्मण

View Answer

Related Questions - 4


सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बनने वाले बिहार के प्रथम न्यायाधीश कौन थे?


A) लक्ष्मीकान्त झा
B) गंगानाथ झा
C) सतीश चन्द्र मिश्रा
D) भुवनेश्वर प्रसाद सिन्हा

View Answer

Related Questions - 5


कण्व वंश की सत्ता किसने समाप्त की थी ?


A) आंध्र सातवाहनों ने
B) गुप्तों ने
C) कुषाणों ने
D) शकों ने

View Answer