Question :

जैन धर्म के वास्तविक संस्थापक और 24वें एवं अंतिम तीर्थकर महावीर का जन्म कहाँ हुआ था?


A) बोधगया
B) लुम्बिनी
C) कुण्डग्राम
D) कुशीनारा

Answer : C

Description :


जैन धर्म के वास्तविक संस्थापक और 24वें एवं अंतिम तीर्थकर महावीर का जन्म वैशाली जिले के कुण्डग्राम में हुआ था। जैन धर्म के प्रथम तीर्थकर ऋषभदेव थे और 23वें तीर्थकर पार्श्वनाथ थे। पार्श्वनाथ ने भिक्षुओं के लिए चार व्रतों का विधान किया जिसम् अहिंसा, सत्य, अस्तेय तथा अपरिग्रह था। लेकिन महावीर ने पाँचवा व्रत जोड़ा जिसे ब्रह्मचर्य कहा गया। ब्रह्मचर्य का पालन प्रत्येक भिक्षु के लिए अनिवार्य बताया गया। प्रथम जैन तीर्थकर का प्रतीक चिन्ह वृषभ, 23वें तीर्थकर का प्रतीक चिन्ह सर्पफण तथा 24वें तीर्थकर का प्रतीक चिन्ह सिंह है।


Related Questions - 1


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की शहरी पुरुषों की जनसंख्या है-


A) 6,904,309
B) 6,646,799
C) 6,204,307
D) 5,553,709

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में बौद्ध विहार का प्राचीनतम केन्द्र कहाँ था ?


A) नालंदा
B) विक्रमशिला
C) ओदंतपुरी
D) पाटलिपुत्र

View Answer

Related Questions - 3


सन् 1956 में भारत राज्य पुनर्गठन के समय पुराने बिहार का कौन-सा जिला पश्चिम बंगाल में शामिल किया गया था?


A) किशनगंज
B) रानीगंज
C) मानभूम
D) साहेबगंज

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में मुस्लिम प्रभुत्व की स्थापना का श्रेय किसे प्राप्त है?


A) इल्तुतमिश
B) मुहम्मद बिन तुगलक
C) अलाउद्दीन खिलजी
D) इख्तयारूद्दीन बिन बख्तियार खिलजी

View Answer

Related Questions - 5


जैन तीर्थंकर महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था ?


A) चम्पा में
B) राजगीर में
C) कुम्हरार में
D) कुण्डग्राम में

View Answer