जैन धर्म के वास्तविक संस्थापक और 24वें एवं अंतिम तीर्थकर महावीर का जन्म कहाँ हुआ था?
A) बोधगया
B) लुम्बिनी
C) कुण्डग्राम
D) कुशीनारा
Answer : C
Description :
जैन धर्म के वास्तविक संस्थापक और 24वें एवं अंतिम तीर्थकर महावीर का जन्म वैशाली जिले के कुण्डग्राम में हुआ था। जैन धर्म के प्रथम तीर्थकर ऋषभदेव थे और 23वें तीर्थकर पार्श्वनाथ थे। पार्श्वनाथ ने भिक्षुओं के लिए चार व्रतों का विधान किया जिसम् अहिंसा, सत्य, अस्तेय तथा अपरिग्रह था। लेकिन महावीर ने पाँचवा व्रत जोड़ा जिसे ब्रह्मचर्य कहा गया। ब्रह्मचर्य का पालन प्रत्येक भिक्षु के लिए अनिवार्य बताया गया। प्रथम जैन तीर्थकर का प्रतीक चिन्ह वृषभ, 23वें तीर्थकर का प्रतीक चिन्ह सर्पफण तथा 24वें तीर्थकर का प्रतीक चिन्ह सिंह है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
यूनानी दूत डाइमेकस का आगमन मगध के किस शासक के दरबार में हुआ ?
A) चंद्रगुप्त मौर्य
B) बिंदुसार
C) अशोक
D) बृहद्रथ
Related Questions - 3
बिहार राज्य का कुल ग्रामीण क्षेत्रफल कितनी है?
A) 90358.40 वर्ग कि.मी.
B) 91358.40 वर्ग कि.मी.
C) 92358.40 वर्ग कि.मी.
D) 93358.60 वर्ग कि.मी.
Related Questions - 4
प्रसिद्ध बौद्ध सारिपुत्र का जन्म कहां हुआ था ?
A) नालन्दा
B) गया
C) पाटलिपुत्र
D) वैशाली
Related Questions - 5
द्वितीय विश्वयुद्ध में इंग्लैंड की सरकार द्वारा भारत को युद्ध में शामिल करने के विरोध में बिहार मंत्रिमंडल ने त्यागपत्र कब दिया था?
A) 31 अक्टूबर 1937 को
B) 31 अक्टूबर 1939 को
C) 31 अक्टूबर 1940 को
D) 31 अक्टूबर 1941 को