Question :

जैन धर्म के वास्तविक संस्थापक और 24वें एवं अंतिम तीर्थकर महावीर का जन्म कहाँ हुआ था?


A) बोधगया
B) लुम्बिनी
C) कुण्डग्राम
D) कुशीनारा

Answer : C

Description :


जैन धर्म के वास्तविक संस्थापक और 24वें एवं अंतिम तीर्थकर महावीर का जन्म वैशाली जिले के कुण्डग्राम में हुआ था। जैन धर्म के प्रथम तीर्थकर ऋषभदेव थे और 23वें तीर्थकर पार्श्वनाथ थे। पार्श्वनाथ ने भिक्षुओं के लिए चार व्रतों का विधान किया जिसम् अहिंसा, सत्य, अस्तेय तथा अपरिग्रह था। लेकिन महावीर ने पाँचवा व्रत जोड़ा जिसे ब्रह्मचर्य कहा गया। ब्रह्मचर्य का पालन प्रत्येक भिक्षु के लिए अनिवार्य बताया गया। प्रथम जैन तीर्थकर का प्रतीक चिन्ह वृषभ, 23वें तीर्थकर का प्रतीक चिन्ह सर्पफण तथा 24वें तीर्थकर का प्रतीक चिन्ह सिंह है।


Related Questions - 1


प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन किसके काल में हुआ था?


A) चन्द्रगुप्त मौर्य
B) अजातशत्रु
C) अशोक
D) बिन्दुसार

View Answer

Related Questions - 2


कुँवर सिंह ने किस युद्ध में नाना साहब को सहयोग किया था ?


A) लखनऊ की युद्ध
B) कानपुर की लड़ाई
C) शाहाबाद की लड़ाई
D) झांसी की लड़ाई

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के भौतिक विभागों में किसे शामिल नहीं कर सकते हैं?


A) उत्तरी गंगा का मैदान
B) दक्षिणी गंगा का मैदान
C) छोटा नागपुर का पठार तथा विन्ध्याचल पर्वत का पठार
D) गंगा का पूर्वी मैदान

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के पटना में राष्ट्रीय अंतर्देशीय नौवहन संस्थान कब से कार्य करना शुरु कर दिया है?


A) 14 जनवरी, 2003
B) 14 जनवरी, 2004
C) 14 जनवरी, 2005
D) 14 जनवरी, 2010

View Answer

Related Questions - 5


किस विद्वान ने चन्द्रगुप्त मौर्य के राजप्रासाद उपक के बारे में कहा है कि इसकी शान शौकत का मुकाबला न तो 'सूसा' और न "एकबतना' कर सकते हैं ?


A) फाहियान
B) मेगास्थनीज
C) एरियन
D) चाणक्य

View Answer