Question :

जैन धर्म के वास्तविक संस्थापक और 24वें एवं अंतिम तीर्थकर महावीर का जन्म कहाँ हुआ था?


A) बोधगया
B) लुम्बिनी
C) कुण्डग्राम
D) कुशीनारा

Answer : C

Description :


जैन धर्म के वास्तविक संस्थापक और 24वें एवं अंतिम तीर्थकर महावीर का जन्म वैशाली जिले के कुण्डग्राम में हुआ था। जैन धर्म के प्रथम तीर्थकर ऋषभदेव थे और 23वें तीर्थकर पार्श्वनाथ थे। पार्श्वनाथ ने भिक्षुओं के लिए चार व्रतों का विधान किया जिसम् अहिंसा, सत्य, अस्तेय तथा अपरिग्रह था। लेकिन महावीर ने पाँचवा व्रत जोड़ा जिसे ब्रह्मचर्य कहा गया। ब्रह्मचर्य का पालन प्रत्येक भिक्षु के लिए अनिवार्य बताया गया। प्रथम जैन तीर्थकर का प्रतीक चिन्ह वृषभ, 23वें तीर्थकर का प्रतीक चिन्ह सर्पफण तथा 24वें तीर्थकर का प्रतीक चिन्ह सिंह है।


Related Questions - 1


बिहार में कहलगांव ताप विद्युत परियोजना किसके द्वारा स्थापित की गई है?


A) बिहार राज्य विद्युत पर्षद
B) राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम
C) दामोदर घाटी निगम (DVC)
D) उपर्युक्त कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य द्वारा चलाए जा रहे DPEP कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है-


A) प्राथमिक शिक्षा का सर्वव्यापीकरण
B) प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता एवं पहुँच में सुधार
C) प्राथमिक शिक्षा में ठहराव लाना एवं छीजन (Drop-outs) को रोकना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार सचिवालय गोलीकाण्ड (11 अगस्त, 1942) में मारे गए सात छात्रों में कौन शामिल नहीं था?


A) उमाकान्त सिन्हा
B) रामानन्द सिन्हा
C) गजेन्द्र सिंह
D) देवीपद चौधरी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में प्रति हजार वर्ग किलोमीटर रेलमार्ग सघनता है-


A) 40.15 वर्ग किलोमीटर
B) 36.15 वर्ग किलोमीटर
C) 32.15 वर्ग किलोमीटर
D) 30.15 वर्ग किलोमीटर

View Answer

Related Questions - 5


कुँवर सिंह ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किस प्रांत से किया?


A) पंजाब
B) बंगाल
C) बिहार
D) महाराष्ट्र

View Answer