Question :

जैन धर्म के वास्तविक संस्थापक और 24वें एवं अंतिम तीर्थकर महावीर का जन्म कहाँ हुआ था?


A) बोधगया
B) लुम्बिनी
C) कुण्डग्राम
D) कुशीनारा

Answer : C

Description :


जैन धर्म के वास्तविक संस्थापक और 24वें एवं अंतिम तीर्थकर महावीर का जन्म वैशाली जिले के कुण्डग्राम में हुआ था। जैन धर्म के प्रथम तीर्थकर ऋषभदेव थे और 23वें तीर्थकर पार्श्वनाथ थे। पार्श्वनाथ ने भिक्षुओं के लिए चार व्रतों का विधान किया जिसम् अहिंसा, सत्य, अस्तेय तथा अपरिग्रह था। लेकिन महावीर ने पाँचवा व्रत जोड़ा जिसे ब्रह्मचर्य कहा गया। ब्रह्मचर्य का पालन प्रत्येक भिक्षु के लिए अनिवार्य बताया गया। प्रथम जैन तीर्थकर का प्रतीक चिन्ह वृषभ, 23वें तीर्थकर का प्रतीक चिन्ह सर्पफण तथा 24वें तीर्थकर का प्रतीक चिन्ह सिंह है।


Related Questions - 1


बोधगया के स्मारकों में कौन नहीं है?


A) वज्रासन
B) अनिमेषलोचन स्तूप
C) रत्नाकार चैत्य एवं चक्रमण
D) हरिश्चंद्र मंदिर

View Answer

Related Questions - 2


पाटलिपुत्र में स्थित चन्द्रगुप्त का महल मुख्यतः बना था ?


A) ईंटों का
B) पत्थर का
C) लकड़ी का
D) मिट्टी का

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में 1928 में हुए सर्वदलीय सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की, जिसमें बिहार में साइमन कमीशन का पूर्ण बहिष्कार का निर्णय लिया गया था?


A) राजेन्द्र प्रसाद
B) मजहरुल हक
C) सर अली इमाम
D) सैयद हसन इमाम

View Answer

Related Questions - 4


बिहार प्रदेश के कुल भौगिलिक क्षेत्रफल का लगभग कितना प्रतिशत भूमि गैर कृषि कार्य में लगाई गई भूमि है?


A) 17.37%
B) 21.45%
C) 10.2%
D) 18.37%

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में सबसे कम अवधि के लिए कब राष्ट्रपति शासन लागू हुआ था?


A) 1968 में छः दिनों के लिए
B) 1999 में एक माह के लिए
C) 1980 में पंद्रह दिनों के लिए
D) 1995 में चार दिनों के लिए

View Answer