Question :

निम्नलिखित का सही अनुक्रम बताइये-

 

(i)  मगध नरेश बिम्बिसार का देहावसान

(ii) सम्राट बृहद्रथ की हत्या

(ii) वर्द्धमान महावीर (जैन स्वामी) का देहावसान

(iv) पाटलिपुत्र में तृतीय बौद्ध संगीति

 

कूट:


A) (i), (iii), (iv), (ii)
B) (i), (ii), (iii), (iv)
C) (iv), (iii), (ii), (i)
D) (ii), (iii), (iv), (i)

Answer : A

Description :


1. मगध नरेश बिम्बिसार का देहावसान (492 ई.पू.)

2. वर्द्धमान महावीर का देहावसान (468 ई. पू.)

3. पाटलिपुत्र में तृतीय बौद्ध संगीति (251 ई. पू.)

4. सम्राट बृहद्रथ की हत्या (184 ई. पू.)


Related Questions - 1


रेवती नाथ निम्नलिखित में से किसके सदस्य थे?


A) ढाका अनुशीलन समिति
B) बिहार युवक संघ
C) बिहार क्रांति सेना
D) पाटलिपुत्र युवक संघ

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किस भारतीय को राबर्ट क्लाइव ने बिहार का नायब दीवान नियुक्त किया था?


A) टेकचन्द
B) मानिक चन्द
C) राय दुर्लभ
D) शिताब राय

View Answer

Related Questions - 3


बिहार औद्योगिक प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत औसत विद्युत मांग 2050 मेगावाट से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) बिहार में निबंधित मेंझोली/छोटी इकाइयों द्वारा उत्पादित वस्तुओं पर सिर्फ 1% प्रतिशत केंद्रीय बिक्री कर देय।
B) बीमार तथा बंद पड़ी इकाइयों के पुनरुधार द्वारा के लिए एक संग्रह कोष का निर्णय।
C) राज्य में बिजली उत्पादन के लिए संयंत्र मशीनरी पर हुए खर्च की 50 प्रतिशत राशि अदायगी और सात वर्षो तक विद्युत कर में सौ प्रतिशत छूट देने का निर्णय।
D) उपर्युक्त सभी।

View Answer

Related Questions - 4


किस पत्रिका के भारतीय संपादक को हटाकर सरकार ने उसके स्थान पर कनिंघम को नियुक्त किया था?


A) बिहारी
B) सरस्वती
C) स्वराज्य कथा
D) बिहार हेराल्ड

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में 7 मार्च 2005 को राष्ट्रपति शासन लागू किया गया-


A) राज्यपाल द्वारा
B) प्रधानमंत्री द्वारा
C) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
D) भारत के गृहमंत्री द्वारा

View Answer