Question :

निम्नलिखित का सही अनुक्रम बताइये-

 

(i)  मगध नरेश बिम्बिसार का देहावसान

(ii) सम्राट बृहद्रथ की हत्या

(ii) वर्द्धमान महावीर (जैन स्वामी) का देहावसान

(iv) पाटलिपुत्र में तृतीय बौद्ध संगीति

 

कूट:


A) (i), (iii), (iv), (ii)
B) (i), (ii), (iii), (iv)
C) (iv), (iii), (ii), (i)
D) (ii), (iii), (iv), (i)

Answer : A

Description :


1. मगध नरेश बिम्बिसार का देहावसान (492 ई.पू.)

2. वर्द्धमान महावीर का देहावसान (468 ई. पू.)

3. पाटलिपुत्र में तृतीय बौद्ध संगीति (251 ई. पू.)

4. सम्राट बृहद्रथ की हत्या (184 ई. पू.)


Related Questions - 1


जैन धर्म के 12वें तीर्थकर वसुपूज्य की जन्म स्थली कहाँ थी?


A) गया
B) पटना
C) चम्पा
D) वैशाली

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में सार्वजनिक वितरण प्रणाली का मुख्य उद्देश्य क्या है?


A) खाद्य सुरक्षा
B) मूल्य नियंत्रण
C) कमजोर वर्ग को समर्थन
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में अधिकतर चीनी मिलें किस क्षेत्र में स्थापित हैं?


A) गंगा के उत्तरी मैदान
B) गंडक एवं कोसी के मध्य भाग
C) दक्षिणी पठारी भाग
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधान सभा चुनाव के द्वितीय चरण में कितने सीटों पर मतदान हुए थे?


A) 72
B) 45
C) 41
D) 61

View Answer

Related Questions - 5


चीनी यात्री इत्सिंग बिहार का भ्रमण कब किया था ?


A) 405 ई. में
B) 635 ई. में
C) 673 ई. में
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer