Question :

निम्नलिखित का सही अनुक्रम बताइये-

 

(i)  मगध नरेश बिम्बिसार का देहावसान

(ii) सम्राट बृहद्रथ की हत्या

(ii) वर्द्धमान महावीर (जैन स्वामी) का देहावसान

(iv) पाटलिपुत्र में तृतीय बौद्ध संगीति

 

कूट:


A) (i), (iii), (iv), (ii)
B) (i), (ii), (iii), (iv)
C) (iv), (iii), (ii), (i)
D) (ii), (iii), (iv), (i)

Answer : A

Description :


1. मगध नरेश बिम्बिसार का देहावसान (492 ई.पू.)

2. वर्द्धमान महावीर का देहावसान (468 ई. पू.)

3. पाटलिपुत्र में तृतीय बौद्ध संगीति (251 ई. पू.)

4. सम्राट बृहद्रथ की हत्या (184 ई. पू.)


Related Questions - 1


निम्नलिखित अभिलेखों में से किसमें विधवा-दहन का उदाहरण उल्लेखित है?


A) समुद्रगुप्त का एरण पाषाण अभिलेख
B) बुधगुप्त का एरण स्तम्भ अभिलेख
C) भानुगुप्त का एरण स्तम्भ अभिलेख
D) तोरमाण का एरण वराह अभिलेख

View Answer

Related Questions - 2


परिवहन क्षेत्र में आंतरिक जल मार्ग विकास प्राधिकरण की स्थापना किसने की है?


A) बिहार सरकार
B) केंद्र सरकार
C) दोनों ने मिलकर
D) उपर्युक्त में कोई भी नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रदेश में पर्णपाती वनों को वर्गीकृत किया जा सकता है-


A) आर्द्र-पर्णपाती वन
B) शुष्क पर्णपाती वन
C) उपर्युक्त दोनों
D) सदाबहार वन

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में कृषि की जाती है-


A) 50%
B) 60%
C) 75%
D) 80%

View Answer

Related Questions - 5


कुण्डग्राम (वैशाली के समीप) में जैन तीर्थकर भगवान महावीर का जन्म कब हुआ था?


A) 540 ई. पू.
B) 440 ई. पू.
C) 640 ई. पू.
D) 563 ई. पू.

View Answer