Question :

निम्नलिखित का सही अनुक्रम बताइये-

 

(i)  मगध नरेश बिम्बिसार का देहावसान

(ii) सम्राट बृहद्रथ की हत्या

(ii) वर्द्धमान महावीर (जैन स्वामी) का देहावसान

(iv) पाटलिपुत्र में तृतीय बौद्ध संगीति

 

कूट:


A) (i), (iii), (iv), (ii)
B) (i), (ii), (iii), (iv)
C) (iv), (iii), (ii), (i)
D) (ii), (iii), (iv), (i)

Answer : A

Description :


1. मगध नरेश बिम्बिसार का देहावसान (492 ई.पू.)

2. वर्द्धमान महावीर का देहावसान (468 ई. पू.)

3. पाटलिपुत्र में तृतीय बौद्ध संगीति (251 ई. पू.)

4. सम्राट बृहद्रथ की हत्या (184 ई. पू.)


Related Questions - 1


अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में कितने विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे?


A) 47
B) 71
C) 41
D) 57

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में बीहपुर की घटना का सम्बन्ध किससे है?


A) सांप्रदायिक दंगों से
B) सत्याग्रह आंदोलन से
C) भारत छोड़ो आंदोलन से
D) मुस्लिम लीग की अधिवेशन से

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित देशान्तर रेखाओं में से कौन-सा बिहार से होकर गुजरती है?


A) 80.5ᵒ
B) 86ᵒ
C) 84ᵒ
D) 81ᵒ

View Answer

Related Questions - 4


ब्रह्मयोनि पहाड़ी कहाँ स्थित है?


A) गया
B) मुंगेर
C) आरा
D) पश्चिमी चंपारण

View Answer

Related Questions - 5


दरभंगा में बंग-भंग आंदोलन के दौरान राखी बंधन दिवस कब मनाया गया था?


A) 16 अक्टूबर, 1905
B) 16 जनवरी, 1906
C) 16 सितम्बर, 1905
D) 16 जुलाई, 1905

View Answer