Question :

निम्नलिखित का सही अनुक्रम बताइये-

 

(i)  मगध नरेश बिम्बिसार का देहावसान

(ii) सम्राट बृहद्रथ की हत्या

(ii) वर्द्धमान महावीर (जैन स्वामी) का देहावसान

(iv) पाटलिपुत्र में तृतीय बौद्ध संगीति

 

कूट:


A) (i), (iii), (iv), (ii)
B) (i), (ii), (iii), (iv)
C) (iv), (iii), (ii), (i)
D) (ii), (iii), (iv), (i)

Answer : A

Description :


1. मगध नरेश बिम्बिसार का देहावसान (492 ई.पू.)

2. वर्द्धमान महावीर का देहावसान (468 ई. पू.)

3. पाटलिपुत्र में तृतीय बौद्ध संगीति (251 ई. पू.)

4. सम्राट बृहद्रथ की हत्या (184 ई. पू.)


Related Questions - 1


बिहार राज्य की प्रथम रेलवे लाइन का निर्माण निम्नलिखित में से किस स्थान के मध्य हुआ था?


A) दिल्ली से मुगल सराय
B) मुगल सराय से कलकत्ता
C) पटना से कलकत्ता
D) किउल से आसनसोल

View Answer

Related Questions - 2


बिहार की सिंचाई योजना कौन-सी नहीं है?


A) नकटी जलाशय योजना
B) महमुदा सिंचाई योजना
C) मालवी जलाशय योजना
D) मारथुनंदन सिंचाई योजना

View Answer

Related Questions - 3


गंगा नदी के दक्षिणी भाग में फैले बिहार के क्षेत्र को क्या कहा जाता है?


A) गंगा-सोन दोआब
B) मगध का मैदान
C) अंग का मैदान
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में गंडक एवं कोसी के मध्य मैदानी भाग की मुख्य व्यवसायिक फसल क्या है?


A) जूट
B) मिर्च
C) गन्ना
D) चाय

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में 1857 के विद्रोह के नेता अमर सिंह को गिरफ्तार किसने किया था ?


A) विसेंट आयर
B) लुगार्ड
C) महाराजा जंग बहादुर
D) महाराजा जय प्रताप सिंह

View Answer