Question :

गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन में भारत में ओडिशा प्रथम स्थान पर है जबकि बिहार का स्थान


A) तीसरा है।
B) चौथा है।
C) दूसरा है।
D) पाँचवाँ है।

Answer : C

Description :


देश के कुल ग्रामीण गरीबों का 15% बिहार में बसता है। बिहार का स्थान दूसरा है।


Related Questions - 1


सूची-। (कृषि जलवायविक क्षेत्रों) का सूची-।। (बिहार के प्रतिशत क्षेत्रफल) से सह-संबंधित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

 

सूची-। सूची-।।
 (A) उत्तर तथा उत्तर-पूर्वी बिहार मैदान  (1) 29.87%
 (B) दक्षिण बिहार मैदान  (2) 23.71%
 (C) छोटानागपुर पठार  (3) 26.14%
 (D) छोटानागपुर पहाड़ियाँ  (4) 20.28%

 

कूटः A B C D


A) 3 4 1 2
B) 1 2 3 4
C) 2 1 4 3
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में आर्द्र पतझड़ वन किस भाग में पाये जाते हैं?


A) उत्तरी पश्चिमी भाग
B) दक्षिण स्थित पहाड़ियाँ
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


भीमबाँध अभ्यारण्य कहाँ स्थित है?


A) मुंगेर में
B) गया में
C) आरा में
D) वैशाली में

View Answer

Related Questions - 4


बिहार प्रदेश के कुल क्षेत्रफल में कितना क्षेत्र सिंचित है?


A) 43.67 लाख हेक्टेयर
B) 40.12 लाख हेक्टेयर
C) 56.67 लाख हेक्टेयर
D) 46.67 लाख हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 5


श्री शांति कुमार बक्शी क्या थे?


A) समाजवादी नेता
B) क्रांतिकारी नेता
C) नरमपंथी नेता
D) 1857 के विद्रोह के नेता

View Answer