Question :
A) रामपुरवा
B) सहसराम
C) नंदनगढ़
D) अरेराज
Answer : A
कहाँ से प्राप्त स्तंभों पर अशोक का कोई अभिलेख नहीं मिला है?
A) रामपुरवा
B) सहसराम
C) नंदनगढ़
D) अरेराज
Answer : A
Description :
बिहार-नेपाल सीमा के निकट स्थित रामपूरवा से दो अशोक स्तंभों के अवशेष प्राप्त हुए हैं। यह स्तंभ मौर्यकालीन वास्तुकला का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। इनके पत्थरों की चमक विशेष आकर्षण रखती है। इन खम्भों के शीशभाग पर पशुओं की आकृतियाँ बनी हैं, एक पर सिंह और एक पर सांड। इनमें से कोई नहीं स्तंभों पर कोई अभिलेख नहीं है।
Related Questions - 1
बिहार के मुंगेर जिला में कौन-सा खनिज पाया जाता है?
A) चाइना क्ले
B) क्वार्ट्ज
C) चूना पत्थर
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
जैन तीर्थंकर वसु पूज्य की जन्म स्थली कहाँ थी?
A) गया नगरी
B) चम्पा नगरी
C) वैशाली नगरी
D) पटना नगरी
Related Questions - 3
किस वर्ष पटना के अंजुमन इस्लामिया हॉल में बिहार सोशलिस्ट पार्टी की औपचारिक स्थापना हुई?
A) 1930 ई.
B) 1931 ई.
C) 1934 ई.
D) 1936 ई.
Related Questions - 4
बिहार में सूती वस्त्र उद्योग के केंद्रों में कौन-सा शामिल नहीं है?
A) गया
B) फुलवारी शरीफ
C) शाहपुर
D) मुजफ्फरपुर
Related Questions - 5
प्रथम जैन संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ था, जिसमें कौन से कार्य हुए थे?
A) जैन धर्म ग्रंथों का अंतिम रुप में संकलित कर लिपिबद्ध किया गया।
B) जैन धर्म के महत्वपूर्ण 12 अंगों काप्रणयन किया गया एवं जैन धर्म के दो भागों-श्वेताम्बर एवं दिगम्बर में विभाजन हुआ।
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं