Question :

कहाँ से प्राप्त स्तंभों पर अशोक का कोई अभिलेख नहीं मिला है?


A) रामपुरवा
B) सहसराम
C) नंदनगढ़
D) अरेराज

Answer : A

Description :


बिहार-नेपाल सीमा के निकट स्थित रामपूरवा से दो अशोक स्तंभों के अवशेष प्राप्त हुए हैं। यह स्तंभ मौर्यकालीन वास्तुकला का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। इनके पत्थरों की चमक विशेष आकर्षण रखती है। इन खम्भों के शीशभाग पर पशुओं की आकृतियाँ बनी हैं, एक पर सिंह और एक पर सांड। इनमें से कोई नहीं स्तंभों पर कोई अभिलेख नहीं है।


Related Questions - 1


महावीर स्वामी ने अपना अंतिम उपदेश दिया था-


A) पावापुरी में
B) कपिलवस्तु में
C) वैशाली में
D) सारनाथ में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में चूना पत्थर कहाँ पाया जाता है?


A) सोन घाटी के पश्चिम
B) कैमूल की पहाड़ियाँ
C) उपर्युक्त दोनों जगह
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


कृषि को प्रोत्साहन करने के लिए सबसे पहले बिहार में किस स्थान पर कृषि विश्वविद्यालय स्थापित किए गए थे?


A) समस्तीपुर
B) भागलपुर
C) पटना
D) मुंगेर

View Answer

Related Questions - 4


सियर-उल-मुताखरीन की रचना किसने की थी?


A) गुलाम हुसैन तबतबाई
B) रिज्कुलाह
C) अब्बास सरवानी
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में सिंचाई का मुख्य साधन कौन नहीं है?


A) नहरें
B) नलकूप
C) कुआँ
D) बाढ़

View Answer