कहाँ से प्राप्त स्तंभों पर अशोक का कोई अभिलेख नहीं मिला है?
A) रामपुरवा
B) सहसराम
C) नंदनगढ़
D) अरेराज
Answer : A
Description :
बिहार-नेपाल सीमा के निकट स्थित रामपूरवा से दो अशोक स्तंभों के अवशेष प्राप्त हुए हैं। यह स्तंभ मौर्यकालीन वास्तुकला का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। इनके पत्थरों की चमक विशेष आकर्षण रखती है। इन खम्भों के शीशभाग पर पशुओं की आकृतियाँ बनी हैं, एक पर सिंह और एक पर सांड। इनमें से कोई नहीं स्तंभों पर कोई अभिलेख नहीं है।
Related Questions - 1
1763 ई. में पटना स्थित अंग्रेजों की फैक्ट्री पर किसने अधिकार कर लिया था?
A) नवाब सिराजुद्दौला ने
B) नवाब मीरजाफर ने
C) नवाब मीरकासिम ने
D) शाह आलम द्वितीय ने
Related Questions - 2
किस शासक के शासनकाल के समय मगध पर 12 वर्षों का भीषण अकाल पड़ा था ?
A) अशोक
B) उदयिन
C) अजातशत्रु
D) चन्द्रगुप्त मौर्य
Related Questions - 3
बिहार में किस तिथि को “शिक्षा दिवस” के रुप में मनाया जाता है?
A) 11 नवम्बर
B) 1 दिसम्बर
C) 11 अक्टूबर
D) 12 दिसम्बर
Related Questions - 4
किस विद्वान ने चन्द्रगुप्त मौर्य के राजप्रासाद उपक के बारे में कहा है कि इसकी शान शौकत का मुकाबला न तो 'सूसा' और न "एकबतना' कर सकते हैं ?
A) फाहियान
B) मेगास्थनीज
C) एरियन
D) चाणक्य
Related Questions - 5
बिहार और झारखंड राज्य के बीच कौन-सा विद्युत ताप संयंत्र विवादित बना हुआ है?
A) कांटी ताप संयंत्र
B) पतरातु ताप संयंत्र
C) तेनुघाट ताप संयंत्र
D) इनमें से कोई नहीं