Question :

बिहार के सबसे पहले सूफी संत कौन थे?


A) इमाम ताज फकीह
B) सालार मसूद गाजी
C) दरिया साहेब
D) शफुद्दीन याह्या मनेरी

Answer : A

Description :


बिहार के सबसे पहले संत इमाम ताज फकीह थे। मध्यकालीन बिहार में सांस्कृतिक प्रगति का क्रम बना रहा और एक समन्वित परम्परा विकसित हुई जिसमें सूफी संतों की देन महत्वपूर्ण रही। बिहार में आरंभिक सूफियों में बारहवीं शताब्दी में मनेर में बसने वाले संत इमाम ताज फकीह प्रमुख थे।


Related Questions - 1


बिहार में गंगा के दक्षिणी भाग में पुरानी जलोढ़ मिट्टी को किस नाम से पुकारते हैं?


A) कगारी मिट्टी
B) ताल मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) करैल-केवाल मिट्टी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में ‘संपूर्ण क्रांति’ की शुरुआत कहाँ से हुई थी?


A) भागलपुर से
B) छपरा से
C) पटना से
D) गया से

View Answer

Related Questions - 3


"मध्य भारत के सभी देशों में मगध देश में सर्वाधिक नगर थे। धनपतियों ने यहाँ चिकित्सालय बनवाए थे, जहाँ रोगियों को मुफ्त भोजन तथा दवाएँ दी जाती थीं।" यह किसकी उक्ति है ?


A) ह्वेसांग
B) मेगास्थनीज
C) फाहियान
D) इत्सिंग

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में सूती वस्त्र उद्योग का सर्वाधिक कहाँ फैला हुआ है?


A) भागलपुर
B) गया
C) फुलवारी शरीफ
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में आलू का सर्वाधिक उत्पादन होता है-


A) सारण-वैशाली
B) पटना-नालंदा
C) गया-नवादा
D) दरभंगा-मुजफ्फरपुर

View Answer