Question :

हिन्दुओं का पवित्र तीर्थस्थल विण्णुपद मंदिर कहाँ स्थित है?


A) गया में
B) वैशाली में
C) मोतिहारी में
D) पटना में

Answer : A

Description :


फल्गु नदी के किनारे बसा गया शहर में विष्णुपद मंदिर का निर्माण इंदौर की महारानी अहिल्याबाई ने करवाया था। इस मंदिर के प्रांगण में अक्षयवट वृक्ष है जहाँ तीर्थयात्री पिण्डदान अर्पित करते हैं। ऐसी किंवदंती है कि इस मंदिर में भगवान विष्णु के पदचिन्ह सुरक्षित हैं।


Related Questions - 1


2001-2011 में राज्य के किस जिले में सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि हुई है-


A) नवादा
B) गया
C) शिवहर
D) मधुबनी

View Answer

Related Questions - 2


मुगलकालीन बिहार का गवर्नर कौन था?


A) शुज्जात खाँ
B) सइद खाँ
C) मुकर्रब खाँ
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


राजा मान सिंह को बिहार प्रांत का प्रांतपति किसने नियुक्त किया था-


A) औरंगजेब
B) हुमायूँ
C) अकबर
D) जहाँगीर

View Answer

Related Questions - 4


जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाले जिले का सही क्रम (बढ़ते क्रम में) है-


A) कैमूर-जमुई-बाँका-पश्चिम चम्पारण
B) जमुई-कैमूर-बाँका-औरंगाबाद
C) जमुई-कैमूर-बाँका-पश्चिम चम्पारण
D) कैमूर-जमुई-बाँका-औरंगाबाद

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में गंगा के दक्षिणी भाग में पुरानी जलोढ़ मिट्टी को किस नाम से पुकारते हैं?


A) कगारी मिट्टी
B) ताल मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) करैल-केवाल मिट्टी

View Answer