Question :

हिन्दुओं का पवित्र तीर्थस्थल विण्णुपद मंदिर कहाँ स्थित है?


A) गया में
B) वैशाली में
C) मोतिहारी में
D) पटना में

Answer : A

Description :


फल्गु नदी के किनारे बसा गया शहर में विष्णुपद मंदिर का निर्माण इंदौर की महारानी अहिल्याबाई ने करवाया था। इस मंदिर के प्रांगण में अक्षयवट वृक्ष है जहाँ तीर्थयात्री पिण्डदान अर्पित करते हैं। ऐसी किंवदंती है कि इस मंदिर में भगवान विष्णु के पदचिन्ह सुरक्षित हैं।


Related Questions - 1


2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ___________ साक्षर हैं।


A) 5,25,04,553
B) 4,43,90,254
C) 5,43,10,254
D) 5,13,90,254

View Answer

Related Questions - 2


किस विद्वान ने चन्द्रगुप्त मौर्य के राजप्रासाद उपक के बारे में कहा है कि इसकी शान शौकत का मुकाबला न तो 'सूसा' और न "एकबतना' कर सकते हैं ?


A) फाहियान
B) मेगास्थनीज
C) एरियन
D) चाणक्य

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में किसान सभा के संस्थापक कौन थे?


A) स्वामी सहजानन्द
B) स्वामी श्रद्धानन्द
C) स्वामी नागार्जुन
D) स्वामी विद्यानन्द

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में 1857 के विद्रोह के नेता अमर सिंह की मृत्यु कब हुई थी?


A) 5 फरवरी, 1860
B) 5 जनवरी, 1861
C) 5 मार्च, 1859
D) 5 मई, 1960

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर बिहार के कर्नाट शासकों का अंत किस सुल्तान के द्वारा हुआ था ?


A) गयासुद्दीन तुगलक
B) मुहम्मद बिन तुगलक
C) फिरोज शाह तुगलक
D) बाबर

View Answer