Question :

हिन्दुओं का पवित्र तीर्थस्थल विण्णुपद मंदिर कहाँ स्थित है?


A) गया में
B) वैशाली में
C) मोतिहारी में
D) पटना में

Answer : A

Description :


फल्गु नदी के किनारे बसा गया शहर में विष्णुपद मंदिर का निर्माण इंदौर की महारानी अहिल्याबाई ने करवाया था। इस मंदिर के प्रांगण में अक्षयवट वृक्ष है जहाँ तीर्थयात्री पिण्डदान अर्पित करते हैं। ऐसी किंवदंती है कि इस मंदिर में भगवान विष्णु के पदचिन्ह सुरक्षित हैं।


Related Questions - 1


भोजपुर के उज्जैनी शासक निम्न में से कौन नहीं थे?


A) दुर्लभ देव
B) राजा राम शाही
C) सोमराज
D) सहसबल

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में धातु प्रस्तरयुगीन अवशेष कहाँ से मिले हैं?


A) चिरांद (छपरा से
B) चेचर (वैशाली) एवं सोनपुर से
C) मनेर से
D) उपर्युक्त सभी से

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र परियोजना और उसकी अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता को सुमेलित कर सही उत्तर का चयन कीजिए।

 

प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता (मेगावाट में)
 (a) बरौनी (ताप विद्युत) केंद्र का विस्तार  (1) 2 × 250 = 500
 (b) पीरपैंती ताप बिजली घर (भागलपुर)   (2) 400
 (c) तेलहर कुंड पीएसएस (जल विद्युत)  (3) 4 × 500 = 2000
 (d) हाथीदह-दुर्गावती पीएसएस (जल विद्युत)  (4) 1600

 

कूटः A B C D


A) 1 3 2 4
B) 1 2 3 4
C) 4 3 2 1
D) 2 1 3 4

View Answer

Related Questions - 4


प्लासी के युद्ध (1757) के उपरांत बिहार का उपनवाब कौन बना था ?


A) मीरन
B) मीर जाफर
C) शुज्जात खां
D) मीरकासिम

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में गंगा की उत्तरी सहायक नदियों में सबसे लम्बी सहायक नदी कौन-सी है?


A) बागमती
B) गंडक
C) कोसी
D) घाघरा

View Answer