Question :

निम्न में गंगा की उत्तरी सहायक नदियों में सबसे लम्बी सहायक नदी कौन-सी है?


A) बागमती
B) गंडक
C) कोसी
D) घाघरा

Answer : C

Description :


कोसी गंगा की उत्तरी सहायक नदियों में सबसे बड़ी सहायक नदी है। इसकी लम्बाई 120 किलोमीटर है। नेपाल में (कौशिकी) इसकी सात धारायें हैं-सुत कोसी, भोटिया कोसी, ताप्त कोसी, लिप्ट कोसी, दूध कोसी, अरुण कोसी, तास कोसी। यह हिमालय से निकलकर नेपाल के पर्वतीय प्रदेश से बहती हुई सारण के निकट बराह क्षेत्र से बिहार में प्रवेश करती है और खगड़िया के पास गंगा से मिल जाती है। यह नदी बराबर अपना प्रवाह बदलती रहती है। जिससे बिहार में बाढ़ आ जाती है। इससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है। इसलिए इसे बिहार का शोक के नाम से जाना जाता है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में “जेᵒ पीᵒ आंदोलन” की शुरुआत किस वर्ष हुई थी?


A) 1976
B) 1978
C) 1974
D) 1975

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य के पूर्वी मध्यवर्ती भाग एवं दक्षिण पश्चिमी पहाड़ी भाग में किस तरह के वन पाये जाते हैं?


A) आर्द्ध पतझड़ वन
B) शुष्क पर्णपाती वन
C) सदावहार वन
D) शुष्क पतझड़ वन

View Answer

Related Questions - 3


महावीर की मृत्यु (निर्वाण) कहाँ हुई थी?


A) वैशाली में
B) पावापुरी में
C) विदेह में
D) राजगृह में

View Answer

Related Questions - 4


जनगणना 2011 के आधार पर सर्वभारत कि तुलना में बिहार का जनसंख्या घनत्व है-


A) भारत की तुलना में लगभग 2.9 गुणा अधिक
B) भारत की तुलना में लगभग 2.10 गुणा अधिक
C) भारत के लगभग बराबर
D) भारत से थोड़ा कम

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में 1857 में मुहम्मद हुसैन खाँ के नेतृत्व में विद्रोह कहाँ हुआ था ?


A) पटना में
B) छपरा में
C) नालंदा में
D) मुजफ्फरपुर में

View Answer