निम्न में गंगा की उत्तरी सहायक नदियों में सबसे लम्बी सहायक नदी कौन-सी है?
A) बागमती
B) गंडक
C) कोसी
D) घाघरा
Answer : C
Description :
कोसी गंगा की उत्तरी सहायक नदियों में सबसे बड़ी सहायक नदी है। इसकी लम्बाई 120 किलोमीटर है। नेपाल में (कौशिकी) इसकी सात धारायें हैं-सुत कोसी, भोटिया कोसी, ताप्त कोसी, लिप्ट कोसी, दूध कोसी, अरुण कोसी, तास कोसी। यह हिमालय से निकलकर नेपाल के पर्वतीय प्रदेश से बहती हुई सारण के निकट बराह क्षेत्र से बिहार में प्रवेश करती है और खगड़िया के पास गंगा से मिल जाती है। यह नदी बराबर अपना प्रवाह बदलती रहती है। जिससे बिहार में बाढ़ आ जाती है। इससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है। इसलिए इसे बिहार का शोक के नाम से जाना जाता है।
Related Questions - 1
बिहार में किस हवाई अड्डे का सर्वाधिक प्रयोग नेपाल गमन में होता है?
A) वैशाली
B) पटना
C) गया
D) मुजफ्फरपुर
Related Questions - 2
बिहार में सोनपुर का मेला किस दिन आयोजित होता है?
A) चैत्र माह की नवमी
B) कार्तिक पूर्णिमा
C) चैत्र शुक्ल की त्रयोदशी
D) वैशाख पूर्णिमा
Related Questions - 3
बिहार राज्य के कौन-से खिलाड़ी क्रिकेट से संबंधित नहीं हैं??
A) रमेश सक्सेना
B) प्रतीक नारायण
C) ओमप्रकाश
D) प्रभाकर मिश्र
Related Questions - 4
जनगणना 2011 के आधार पर सर्वभारत कि तुलना में बिहार का जनसंख्या घनत्व है-
A) भारत की तुलना में लगभग 2.9 गुणा अधिक
B) भारत की तुलना में लगभग 2.10 गुणा अधिक
C) भारत के लगभग बराबर
D) भारत से थोड़ा कम
Related Questions - 5
वहाबी आंदोलन का मुख्य उद्देश्य था-
A) सामाजिक तथा धार्मिक सुधार
B) मुस्लिमों पर पड़ने वाले पाश्चात्य प्रभावों का विरोध
C) भारत में ब्रिटिश सत्ता की समाप्ति
D) उपर्युक्त सभी