निम्न में गंगा की उत्तरी सहायक नदियों में सबसे लम्बी सहायक नदी कौन-सी है?
A) बागमती
B) गंडक
C) कोसी
D) घाघरा
Answer : C
Description :
कोसी गंगा की उत्तरी सहायक नदियों में सबसे बड़ी सहायक नदी है। इसकी लम्बाई 120 किलोमीटर है। नेपाल में (कौशिकी) इसकी सात धारायें हैं-सुत कोसी, भोटिया कोसी, ताप्त कोसी, लिप्ट कोसी, दूध कोसी, अरुण कोसी, तास कोसी। यह हिमालय से निकलकर नेपाल के पर्वतीय प्रदेश से बहती हुई सारण के निकट बराह क्षेत्र से बिहार में प्रवेश करती है और खगड़िया के पास गंगा से मिल जाती है। यह नदी बराबर अपना प्रवाह बदलती रहती है। जिससे बिहार में बाढ़ आ जाती है। इससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है। इसलिए इसे बिहार का शोक के नाम से जाना जाता है।
Related Questions - 1
बिहार में कहाँ इन्टरनेशनल ट्रैक्टर्स के सहयोग से सोनालिका ट्रैक्टर की नई फैक्ट्री स्थापित की गई है?
A) बिहटा
B) फतुहा
C) हरनौत
D) हाजीपुर
Related Questions - 2
Related Questions - 3
बिहार में राजस्व ग्रामों (Villages) की संख्या है-
A) 40,874
B) 44,874
C) 44,074
D) 45,874
Related Questions - 4
तृतीय बौद्ध संगीति की आयोजन किसके शासनकाल में हुआ था ?
A) चंद्रगुप्त मौर्य
B) अजातशत्रु
C) कनिष्क
D) अशोक
Related Questions - 5
चीन देश से फाहियान भारत में किस राजा के शासनकाल में आये थे ?
A) चंद्रगुप्त मौर्य
B) चन्द्रगुप्त द्वितीय
C) समुद्र गुप्त
D) बिम्बसार