Question :

निम्न में गंगा की उत्तरी सहायक नदियों में सबसे लम्बी सहायक नदी कौन-सी है?


A) बागमती
B) गंडक
C) कोसी
D) घाघरा

Answer : C

Description :


कोसी गंगा की उत्तरी सहायक नदियों में सबसे बड़ी सहायक नदी है। इसकी लम्बाई 120 किलोमीटर है। नेपाल में (कौशिकी) इसकी सात धारायें हैं-सुत कोसी, भोटिया कोसी, ताप्त कोसी, लिप्ट कोसी, दूध कोसी, अरुण कोसी, तास कोसी। यह हिमालय से निकलकर नेपाल के पर्वतीय प्रदेश से बहती हुई सारण के निकट बराह क्षेत्र से बिहार में प्रवेश करती है और खगड़िया के पास गंगा से मिल जाती है। यह नदी बराबर अपना प्रवाह बदलती रहती है। जिससे बिहार में बाढ़ आ जाती है। इससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है। इसलिए इसे बिहार का शोक के नाम से जाना जाता है।


Related Questions - 1


बिहार में 1857 के विद्रोह के प्रारंभ होने के समय किस शहर का कमिशनर टेलर था?


A) पटना
B) छपरा
C) भागलपुर
D) गया

View Answer

Related Questions - 2


बिहार प्रांतीय कांग्रेस कमेटी के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?


A) नवाब सरफराज हुसैन खां
B) राजेन्द्र प्रसाद
C) महजरुल हक
D) डा. सच्चिदानंद सिन्हा

View Answer

Related Questions - 3


मुगल प्रांत बनने के उपरांत बिहार का गवर्नर कौन बना था?


A) शुज्जात खां
B) मिर्जा अजीज कोकलतास
C) मानसिंह
D) सईदखान

View Answer

Related Questions - 4


क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार का भारत में कौन-सा स्थान है?


A) नवम
B) बारहवां
C) ग्यारहवां
D) तेरहवां

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर बिहार के कर्नाट शासकों का अंत किस सुल्तान के द्वारा हुआ था ?


A) मुहम्मद बिन तुगलक
B) गयासुद्दीन तुगलक
C) फिरोज शाह तुगलक
D) महमूद तुगलक

View Answer