निम्न में गंगा की उत्तरी सहायक नदियों में सबसे लम्बी सहायक नदी कौन-सी है?
A) बागमती
B) गंडक
C) कोसी
D) घाघरा
Answer : C
Description :
कोसी गंगा की उत्तरी सहायक नदियों में सबसे बड़ी सहायक नदी है। इसकी लम्बाई 120 किलोमीटर है। नेपाल में (कौशिकी) इसकी सात धारायें हैं-सुत कोसी, भोटिया कोसी, ताप्त कोसी, लिप्ट कोसी, दूध कोसी, अरुण कोसी, तास कोसी। यह हिमालय से निकलकर नेपाल के पर्वतीय प्रदेश से बहती हुई सारण के निकट बराह क्षेत्र से बिहार में प्रवेश करती है और खगड़िया के पास गंगा से मिल जाती है। यह नदी बराबर अपना प्रवाह बदलती रहती है। जिससे बिहार में बाढ़ आ जाती है। इससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है। इसलिए इसे बिहार का शोक के नाम से जाना जाता है।
Related Questions - 1
बिहार में ताम्र प्रस्तर युग के परवर्ती चरण के अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए हैं?
A) चिरांद (सारण)
B) चेचर (वैशाली)
C) सोनपुर एवं मनेर
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
अरेराज का प्रसिद्ध शिव मन्दिर बिहार के किस जिले में स्थित है?
A) पूर्वी चम्पारण
B) पश्चिमी चम्पारण
C) मुजफ्फरपुर
D) सारण
Related Questions - 3
मौर्यकालीन इतिहास के महत्वपूर्ण साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुए हैं?
A) वैशाली से
B) राजगीर से
C) कुम्हरार से
D) चम्पा से
Related Questions - 4
बिहार राज्य की कुल आबादी का कितना प्रतिशत गरीबी रेखा के ऊपर है-
A) 47%
B) 53%
C) 100%
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
निम्नलिखित का सही अनुक्रम क्या है था?
(1) सारण अपराधी जिला घोषित
(2) मोहम्मद यूनुस बिहार के प्रथम भारतीय प्रधानमंत्री बने
(3) बिहार
(4) सदाकत आश्रम की स्थापना
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर च चयन कीजिए:
A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 3, 2, 1
C) 3, 4, 2, 1
D) 2, 1, 3, 4