निम्न में गंगा की उत्तरी सहायक नदियों में सबसे लम्बी सहायक नदी कौन-सी है?
A) बागमती
B) गंडक
C) कोसी
D) घाघरा
Answer : C
Description :
कोसी गंगा की उत्तरी सहायक नदियों में सबसे बड़ी सहायक नदी है। इसकी लम्बाई 120 किलोमीटर है। नेपाल में (कौशिकी) इसकी सात धारायें हैं-सुत कोसी, भोटिया कोसी, ताप्त कोसी, लिप्ट कोसी, दूध कोसी, अरुण कोसी, तास कोसी। यह हिमालय से निकलकर नेपाल के पर्वतीय प्रदेश से बहती हुई सारण के निकट बराह क्षेत्र से बिहार में प्रवेश करती है और खगड़िया के पास गंगा से मिल जाती है। यह नदी बराबर अपना प्रवाह बदलती रहती है। जिससे बिहार में बाढ़ आ जाती है। इससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है। इसलिए इसे बिहार का शोक के नाम से जाना जाता है।
Related Questions - 1
राज्यपाल अपना इस्तीफा किसे सौंपता है?
A) राष्ट्रपति को
B) प्रधानमंत्री को
C) देश मुख्य न्यायाधीश
D) मुख्यमंत्री को
Related Questions - 2
'मुजफ्फपुर जिला होमरूल' की स्थापना किसने की थी?
A) जनकधारी प्रसाद
B) गया प्रसाद
C) ब्रजकिशोर प्रसाद
D) रामनारायण प्रसाद
Related Questions - 3
उत्तरवर्ती गुप्त शासक का (आदित्य सेन का) एक अभिलेख कहाँ से प्राप्त हुआ है?
A) भागलपुर
B) पटना
C) अफसढ़
D) नालन्दा
Related Questions - 4
रोहतासगढ़ में स्थित दर्शनीय स्थल कहाँ है?
A) महादेव मंदिर
B) हरिश्चंद्र मंदिर
C) रोहतासन मंदिर
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
महात्मा बुद्ध ने पाटलिपुत्र के विनाश के कारणों की भविष्यवाणी की थी। उनमें सम्मिलित थी-
A) बाढ़
B) अग्नि
C) आंतरिक कलह
D) उपर्युक्त सभी