Question :
A) आर्द्ध पतझड़ वन
B) शुष्क पर्णपाती वन
C) सदावहार वन
D) शुष्क पतझड़ वन
Answer : B
बिहार राज्य के पूर्वी मध्यवर्ती भाग एवं दक्षिण पश्चिमी पहाड़ी भाग में किस तरह के वन पाये जाते हैं?
A) आर्द्ध पतझड़ वन
B) शुष्क पर्णपाती वन
C) सदावहार वन
D) शुष्क पतझड़ वन
Answer : B
Description :
शुष्कपर्णपाती वन- इस प्रकार के वन 1250 किमी. वाली समवृष्टि रेखा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में उपलब्ध होते हैं। कैमूर की श्रेणियाँ, छोटानागपुर के पठार की उत्तरी दाल तथा राजगीर और गया के पहाड़ी भाग ऐसे ही वनों के क्षेत्र हैं।
Related Questions - 1
मलिक इब्राहिम या मलिक बया बिहार का प्रशासक किस काल में था?
A) ममलूक काल
B) खिलजी काल
C) तुगलक काल
D) लोदी काल
Related Questions - 2
बिहार राज्य का कुल ग्रामीण क्षेत्रफल कितनी है?
A) 90358.40 वर्ग कि.मी.
B) 91358.40 वर्ग कि.मी.
C) 92358.40 वर्ग कि.मी.
D) 93358.60 वर्ग कि.मी.
Related Questions - 3
बोध गया में महाबोधि मंदिर कहाँ बनाया गया था?
A) गौतम बुद्ध पैदा हुए थे
B) गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम प्रवचन दिया
C) गौतम बुद्ध ने स्नान किया था
D) गौतम बुद्ध की मृत्यु हुई थी
Related Questions - 4
हर्षवर्द्धन के समय में बिहार राज्य में कौन-सा विश्वविद्यालय प्रसिद्ध था ?
A) चंपारण
B) गया
C) पटना
D) नालंदा
Related Questions - 5
गंगा के उत्तरी मैदानी भाग में कांप, मिट्टी और बालू से निर्मित भाग को क्या कहा जाता है?
A) ताल
B) तराई
C) दियारा
D) चौर