Question :

बिहार राज्य के पूर्वी मध्यवर्ती भाग एवं दक्षिण पश्चिमी पहाड़ी भाग में किस तरह के वन पाये जाते हैं?


A) आर्द्ध पतझड़ वन
B) शुष्क पर्णपाती वन
C) सदावहार वन
D) शुष्क पतझड़ वन

Answer : B

Description :


शुष्कपर्णपाती वन- इस प्रकार के वन 1250 किमी. वाली समवृष्टि रेखा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में उपलब्ध होते हैं। कैमूर की श्रेणियाँ, छोटानागपुर के पठार की उत्तरी दाल तथा राजगीर और गया के पहाड़ी भाग ऐसे ही वनों के क्षेत्र हैं।


Related Questions - 1


भारत देश के 20 मेगा शहर मे पटना आता है उसकी आबादी है-


A) 1,707,428
B) 1,707,428
C) 1,707,403
D) 1,683,200

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में कौन बेमेल हैं-

 

नदी      उद्गम


A) कोसी - हिमालय
B) गंडक - हिमालय
C) बागमती – छोटानागपुर का पठार
D) बूढ़ी गंडक - हिमालय

View Answer

Related Questions - 3


बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच की सीमा रेखा बनाने वाली नदियाँ कौन-सी हैं-


A) कमला, सोना और बागमती
B) बूढ़ी गंडक, कोसी और गंगा
C) कर्मनाशा, गंडक, और घाघरा
D) उत्तरी कोयल, अजय, पुनपुन

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में असहयोग आंदोलन के सर्वप्रमुख नेता कौन थे?


A) मजहरुल हक
B) राजेन्द्र प्रसाद एवं हसन इमाम
C) सच्चिदानंद सिन्हा
D) ब्रजकिशोर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार का कौन-सा जिला नाइलोन उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?


A) मुंगेर
B) मधुबनी
C) गोपालगंज
D) भोजपुर

View Answer