Question :

वेद के किस ग्रंथ में बिहार के विदेह राज्य में आर्यों के आगमन तथा निवास का साक्ष्य विवरण मिलता है ?


A) शतपथ ब्राह्मण
B) ऐतेरेय ब्राह्मण
C) तैतेरिय ब्राह्मण
D) गोपथ ब्राह्मण

Answer : A

Description :


शतपथ ब्राह्मण से बिहार के विदेह राज्य में आर्यों के आगमन तथा निवास का साक्ष्य मिलता है। विदेह वज्जि संघ के सदस्य थे जो भागलपुर तथा दरभंगा जिलों में स्थित है। राजा जनक अपनी शक्ति एवं दार्शनिक ज्ञान के लिए विख्यात थे।


Related Questions - 1


बिहार के गन्ना उत्पादन क्षेत्र के घटते क्रम सही क्रम कौन-सा है?


A) पश्चिमी चंपारण-सारण-गोपालगंज-सीतामढ़ी
B) पश्चिमी चंपारण-गोपालगंज-पूर्वी चंपारण-सीतामढ़ी
C) गोपालगंज-पश्चिमी चंपारण-सीतामढ़ी-पूर्वी चंपारण
D) सीतामढ़ी-पूर्वी चंपारण-गोपालगंज-पश्चिमी चंपारण

View Answer

Related Questions - 2


मुंगेर के दक्षिण पश्चिम में स्थित सूरजगढ़ इतिहास में किसलिए प्रसिद्ध है?


A) प्रांतीय राजधानी रहने के कारण
B) बौद्ध स्तूप के कारण
C) शेरशाह और नूहानी पठान के बीच युद्ध के कारण
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


रेग्यूलेटिंग ऐक्ट के प्रावधानों के अन्तर्गत बिहार के लिए एक प्रांतीय सभा की स्थापना कब हुई थी?


A) 1772 में
B) 1774 में
C) 1776 में
D) 1718 में

View Answer

Related Questions - 4


1857 के विद्रोह का बिहार में 15 जुलाई, 1857 से 20 जनवरी 1858 तक केन्द्र कहाँ था?


A) रामपुर
B) हमीरपुर
C) धीरपुर
D) जगदीशपुर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार से प्राप्त मौर्य अभिलेखों की लिपि कौन-सी है?


A) खरोष्ठी
B) अरमाइक
C) ब्राह्मी
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer