Question :

अशोक की राजधानी कहाँ थी ?


A) पाटलिपुत्र
B) वाराणसी
C) सांची
D) उज्जयिनी

Answer : A

Description :


अशोक की राजधानी पाटलिपुत्र थी।बिन्दुसार का उत्तराधिकारी अशोक महान हुआ जो 269 ई.पू. में मगध की राजगद्दी पर बैठा। राजगद्दी पर बैठने के समय अशोक अवन्ति का राज्यपाल था।


Related Questions - 1


कण्व वंश के उपरांत पाटलिपुत्र पर कुछ समय के लिए किस वंश के राजाओं ने शासन किया ?


A) शुंग वंश
B) मित्र वंश
C) वाकाटक वंश
D) गोत्र वंश

View Answer

Related Questions - 2


गांधीजी भारतीय राजनीति में किस आंदोलन से प्रवेश किया था?


A) चम्पारण
B) खेड़ा
C) असहयोग
D) रॉलेट ऐक्ट

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में स्थित मुख्य रुग्ण उद्योग हैं-


A) चीनी
B) जूट
C) कागज
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। में बिहार में किसानों की श्रेणी दी गई है, सूची-।। में जोतों का प्रतिशत दिया गया है, सह-संबधित कीजिए और सही कूट का चयन कर सही उत्तरी दीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 (a) छोटी (1-2 हेक्टेयर)  5.7%
 (b) अर्द्ध-मध्यम (2-4 हेक्टेयर)  0.1%
 (c) मध्यम (4-10 हेक्टेयर)  9.6%
 (d) बड़ी (10 हेक्टेयर से ऊपर)  1.7%

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 4 2 1 3
C) 4 3 2 1
D) 3 1 4 2

View Answer

Related Questions - 5


सरकारी संस्थाओं (पैक्स सहित) के चुनाव कराने हेतु स्वतंत्र निर्वाचन प्राधिकार का गठन करने वाला देश का प्रथम राज्य कौन है?


A) बिहार
B) मध्य प्रदेश
C) गुजरात
D) उत्तर प्रदेश

View Answer