Question :

कुँवर सिंह को किस राज्य के राजा ने अपने राज्य में प्रवेश की अनुमति नहीं दी थी?


A) रीवा के राजा
B) आजमगढ़ के शासक
C) अवध का शाह
D) मिर्जापुर का राजा

Answer : B

Description :


दिसम्बर 1857 में कुँवर सिंह ने रीवा में नाना साहब के साथ मिलकर अंग्रेजों से युद्ध किया। रीवा का राजा अंग्रेजों के प्रति निष्ठावान था। इसलिए उसने अपने राज्य में कुँवर सिंह को प्रवेश की अनुमति नहीं दी। लेकिन रीवा के दूसरे लोगों के सहयोग से कुंवर सिंह वहाँ पहुँचे। इसके पश्चात् वहाँ का राजा डरकर अपने परिवार सहित राजधानी छोड़कर कहीं और चला गया।


Related Questions - 1


मुजफ्फरपुर बमकांड के एक अन्य दोषी प्रफुल्ल चाकी से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) उन्हें फांसी दी गई
B) उसे आजीवन कारावास की सजा दी गई
C) उसने गिरफ्तार होने की अपेक्षा मृत्यु को अपनाना श्रेयस्कर समझा और गोली मारकर आत्महत्या कर ली
D) उसने जहर खा ली

View Answer

Related Questions - 2


मलिक इब्राहिम या मलिक बया बिहार का प्रशासक किस काल में था?


A) ममलूक काल
B) खिलजी काल
C) तुगलक काल
D) लोदी काल

View Answer

Related Questions - 3


हर्यक वंश के उपरांत मगध पर किस वंश की सत्ता स्थापित हुई ?


A) शिशुनाग वंश
B) नंद वंश
C) मौर्य वंश
D) कण्व वंश

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में सन् 1977 में किस कमीशन के आधार पर पिछड़ों के आरक्षण का आंदोलन शुरु हुआ था?


A) अय्यर कमीशन
B) मद्योलक कमीशन
C) मंडल कमीशन
D) मुंगेरी लाल कमीशन

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में रेलवे की शुरुआत कब हुई थी?


A) 1853 में
B) 1860-62 में
C) 1855-56 में
D) 1854-66 में

View Answer