कुँवर सिंह को किस राज्य के राजा ने अपने राज्य में प्रवेश की अनुमति नहीं दी थी?
A) रीवा के राजा
B) आजमगढ़ के शासक
C) अवध का शाह
D) मिर्जापुर का राजा
Answer : B
Description :
दिसम्बर 1857 में कुँवर सिंह ने रीवा में नाना साहब के साथ मिलकर अंग्रेजों से युद्ध किया। रीवा का राजा अंग्रेजों के प्रति निष्ठावान था। इसलिए उसने अपने राज्य में कुँवर सिंह को प्रवेश की अनुमति नहीं दी। लेकिन रीवा के दूसरे लोगों के सहयोग से कुंवर सिंह वहाँ पहुँचे। इसके पश्चात् वहाँ का राजा डरकर अपने परिवार सहित राजधानी छोड़कर कहीं और चला गया।
Related Questions - 1
भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में 11 अगस्त, 1942 को पटना सचिवालय में पुलिस गोलीकांड में मरने वाले छात्रों की संख्या कितनी थी?
A) 10
B) 7
C) 4
D) 2
Related Questions - 2
1556-57 में मुगल शासक अकबर ने किसकी विद्वता के पुरस्कार में उसे मिथिला का राज्य दे दिया था ?
A) शिव सिंह
B) हरि सिंह
C) महेश ठाकुर
D) राजा मान सिंह
Related Questions - 3
बिहार प्रदेश का सर्वाधिक सिंचित जिले का सही समुह क्रम (घटते क्रम में) है-
A) मुंगेर-पटना-रोतास-नालंदा
B) शेखपुरा-रोतास-नालंदा-भोजपुर
C) रोहता-भोजपुर-शेखपुरा-नालंदा
D) भोजपुर-नालंदा-गया-रोहतास
Related Questions - 4
पूर्वी चम्पारण जिले के केसरिया नामक गाँव में विश्व का सबसे विशाल बौद्ध स्तूप मिला है साथ ही केसरिया नामक स्थान की खोज एलेक्जेण्डर कनिंघम ने किस चीनी यात्री के चित्रों एवं यात्रा वर्णनों में हुए उल्लेख के आधार पर की थी?
A) फाहियान
B) इत्सिंग
C) ह्वेनसांग
D) मैनरीक
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से बिहार की कौन-सा भू-आकृतिक खण्ड झारखण्ड के साध अपनी सीमा साक्षा नहीं करता है?
A) गंगा-सोन विभाजन
B) अंग मैदान
C) मगध मैदान
D) मिथिला मैदान