कुँवर सिंह को किस राज्य के राजा ने अपने राज्य में प्रवेश की अनुमति नहीं दी थी?
A) रीवा के राजा
B) आजमगढ़ के शासक
C) अवध का शाह
D) मिर्जापुर का राजा
Answer : B
Description :
दिसम्बर 1857 में कुँवर सिंह ने रीवा में नाना साहब के साथ मिलकर अंग्रेजों से युद्ध किया। रीवा का राजा अंग्रेजों के प्रति निष्ठावान था। इसलिए उसने अपने राज्य में कुँवर सिंह को प्रवेश की अनुमति नहीं दी। लेकिन रीवा के दूसरे लोगों के सहयोग से कुंवर सिंह वहाँ पहुँचे। इसके पश्चात् वहाँ का राजा डरकर अपने परिवार सहित राजधानी छोड़कर कहीं और चला गया।
Related Questions - 1
बोधगया के महाबोधि वृक्ष को क्षति पहुँचाने वाला शासक कौन था ?
A) ग्रहवर्मन
B) हर्षवर्द्धन
C) शशांक
D) राज्यवर्द्धन
Related Questions - 2
भूगर्भिक काल में गंगा का मैदान एक सागर था, उसका नाम क्या है?
A) अरब सागर
B) टेथिस सागर
C) हिमालय सागर
D) सोमेश्वर सागर
Related Questions - 3
बिहार विधानसभा चुनाव 2010 में भाग लेने वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग अर्थात् एन.डी.ए.) में कौन-कौन-से दल थे?
A) भाजपा, समतापार्टी, जनदादल यूनाइटेड
B) जनता दल, यूनाइटेड भाजपा
C) भाजपा, जदयू, बिहर पीपुल्स पार्टी
D) जनता दलयू, समाजवादी पार्टी, भाजपा
Related Questions - 4
बिहार में सामंती निजी सेना जिसकी पिछले दशकों में दलित नरसंहार में बड़ी भूमिका रही है।
A) कुँवर सेना है
B) भूमि सेना है
C) रणवीर सेना है
D) लोरिक सेना है
Related Questions - 5
जनसंख्या की दृष्टि से बिहार राज्य के सबसे छोटे जिले हैं-
A) शेखपुरा, शिवहर, अरवल
B) शिवहर, जमुई, नालन्दा
C) मधुबनी, सहरसा, पूर्णिया
D) सीवान, गया, नवादा