Question :

भारत में ठगी अतिक्रम करने का श्रेय किसे प्राप्त हैं?


A) अर्ल ऑफ डलहौजी
B) चार्ल्स मेटकाफ
C) डब्ल्यू. टी. डेनीसन
D) डब्ल्यू. एच. स्लीमैन

Answer : D

Description :


ठग वंशानुगत हत्यारे थे जिनका पेशा लोगों को धोखा देना और उन्हें गला घोंट कर मार डालना था। विलियम बेंटिक के साथ, ठगों के दमन में, विलियम हेनरी स्लीमैन को भी श्रेय दिया जाता है। 1835 में, 'ठगी और डकैती विभाग' विलियम बेंटिक द्वारा बनाया गया था और विलियम हेनरी स्लीमैन को इसके अधीक्षक बनाया गया था। बाद में उन्हें 1893 में इसके आयुक्त के रूप में पदोन्नत किया गया।


Related Questions - 1


बिहार से अलग कर ओडिशा को नया प्रांत कब बनाया गया था?


A) 1912 में
B) 1927 में
C) 1936 में
D) 1937 में

View Answer

Related Questions - 2


नालंदा के सराय टीला में उत्खनन से क्या प्राप्त हुआ है?


A) मौर्ययुग का बौद्ध विहार
B) गुप्तकाल का मंदिर
C) पालकाल का बौद्ध विहार
D) शुंग वंश का बौद्ध विहार

View Answer

Related Questions - 3


ई-गवर्नेस के लिए पूरे भारत में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित होने वाला राज्य कौन है?


A) उत्तर प्रदेश
B) गुजरात
C) हिमाचल प्रदेश
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के चिनबेरिया गाँव को किस देश की सरकार ने एक आदर्श गांव बनाने के लिए चुना है?


A) जापान
B) अमेरिका
C) दक्षिण कोरिया
D) उत्तर कोरिया

View Answer

Related Questions - 5


मगध की प्रथम राजधानी कौन-सी थी।


A) पाटलिपुत्र
B) वैशाली
C) गिरिव्रज (राजगृह)
D) चम्पा

View Answer