Question :

भारत में ठगी अतिक्रम करने का श्रेय किसे प्राप्त हैं?


A) अर्ल ऑफ डलहौजी
B) चार्ल्स मेटकाफ
C) डब्ल्यू. टी. डेनीसन
D) डब्ल्यू. एच. स्लीमैन

Answer : D

Description :


ठग वंशानुगत हत्यारे थे जिनका पेशा लोगों को धोखा देना और उन्हें गला घोंट कर मार डालना था। विलियम बेंटिक के साथ, ठगों के दमन में, विलियम हेनरी स्लीमैन को भी श्रेय दिया जाता है। 1835 में, 'ठगी और डकैती विभाग' विलियम बेंटिक द्वारा बनाया गया था और विलियम हेनरी स्लीमैन को इसके अधीक्षक बनाया गया था। बाद में उन्हें 1893 में इसके आयुक्त के रूप में पदोन्नत किया गया।


Related Questions - 1


बिहार में ब्रिटिश-विरोधी संघर्ष के दौरान फ्रेडरिक ऐंग्लिस ने किसकी छापामार युद्ध की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है?


A) कुँवर सिंह तथा अमर सिंह
B) विलायत अली तथा पीस अली
C) प्रबल शाही
D) सुजान सिंह

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में DPEP के अन्तर्गत प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम के उचित मूल्यांकन एवं मार्गदर्शन हेतु बिहार शिक्षा परियोजना ने गठन कब किया है?


A) राज्य संसाधन समूह (SRG) का
B) राज्य टास्क फोर्स का
C) निगरानी विभाग का
D) रिसर्च काउंसिल का

View Answer

Related Questions - 3


भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में पटना सचिवालय गोलीकांड कब हुआ था?


A) 11 अगस्त, 1942 को
B) 10 अगस्त, 1942 को
C) 12 अगस्त, 1942 को
D) 11 जुलाई, 1942 को

View Answer

Related Questions - 4


राज्य की विधानपरिषद् की अवधि कितने वर्षो का होता है?


A) 6 वर्ष
B) 5 वर्ष
C) 8 वर्ष
D) उसका विघटन नहीं होता है

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के भौतिक विभागों में किसे शामिल नहीं कर सकते हैं?


A) उत्तरी गंगा का मैदान
B) दक्षिणी गंगा का मैदान
C) छोटा नागपुर का पठार तथा विन्ध्याचल पर्वत का पठार
D) गंगा का पूर्वी मैदान

View Answer