Question :

भारत में ठगी अतिक्रम करने का श्रेय किसे प्राप्त हैं?


A) अर्ल ऑफ डलहौजी
B) चार्ल्स मेटकाफ
C) डब्ल्यू. टी. डेनीसन
D) डब्ल्यू. एच. स्लीमैन

Answer : D

Description :


ठग वंशानुगत हत्यारे थे जिनका पेशा लोगों को धोखा देना और उन्हें गला घोंट कर मार डालना था। विलियम बेंटिक के साथ, ठगों के दमन में, विलियम हेनरी स्लीमैन को भी श्रेय दिया जाता है। 1835 में, 'ठगी और डकैती विभाग' विलियम बेंटिक द्वारा बनाया गया था और विलियम हेनरी स्लीमैन को इसके अधीक्षक बनाया गया था। बाद में उन्हें 1893 में इसके आयुक्त के रूप में पदोन्नत किया गया।


Related Questions - 1


2001-2011 में राज्य के किस जिले में सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि हुई है-


A) नवादा
B) गया
C) शिवहर
D) मधुबनी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में पंजीकृत लघु उद्योग किस जिले में अधिकतम हैं?


A) मुंगेर
B) सीतामढ़ी
C) नालंदा
D) पटना

View Answer

Related Questions - 3


महाभारत तथा पुराणों के अनुसार मगध साम्राज्य का सर्वप्रथम राजवंश कौन था?


A) बृहद्रथ वंश
B) शिशुनाग वंश
C) नंद वंश
D) हर्यक वंश

View Answer

Related Questions - 4


तीरभुक्ति (आधुनिक दरभंगा) का राज्यपाल कौन था ?


A) गोविन्दगुप्त
B) घटोत्कचगुप्त
C) चिरादत्त
D) पर्णदत्त

View Answer

Related Questions - 5


बिहार की सर्वोच्च श्रृंग की ऊँचाई कितनी है?


A) 860 मीटर
B) 890 मीटर
C) 879.4 मीटर
D) 910 मीटर

View Answer