भारत में ठगी अतिक्रम करने का श्रेय किसे प्राप्त हैं?
A) अर्ल ऑफ डलहौजी
B) चार्ल्स मेटकाफ
C) डब्ल्यू. टी. डेनीसन
D) डब्ल्यू. एच. स्लीमैन
Answer : D
Description :
ठग वंशानुगत हत्यारे थे जिनका पेशा लोगों को धोखा देना और उन्हें गला घोंट कर मार डालना था। विलियम बेंटिक के साथ, ठगों के दमन में, विलियम हेनरी स्लीमैन को भी श्रेय दिया जाता है। 1835 में, 'ठगी और डकैती विभाग' विलियम बेंटिक द्वारा बनाया गया था और विलियम हेनरी स्लीमैन को इसके अधीक्षक बनाया गया था। बाद में उन्हें 1893 में इसके आयुक्त के रूप में पदोन्नत किया गया।
Related Questions - 1
महात्मा गांधी के रचनात्मक कार्यक्रमों में खादी का कार्यक्रम भी महत्वपूर्ण था। बिहार में खादी का कार्य आरंभ कब हुआ था?
A) 1921 से
B) 1924 से
C) 1920 से
D) 1923 से
Related Questions - 2
बिहार के उत्तरी भाग में 32 किलोमीटर लम्बी रामनगर दून की पहाड़ियाँ है, इसकी चौड़ाई कितनी है?
A) 6-8 किलोमीटर
B) 9-10 किलोमीटर
C) 8-16 किलोमीटर
D) 10-18 किलोमीटर
Related Questions - 3
मगध राजवंश का प्रारम्भ किससे होता है?
A) बृहद्रथ से
B) जरासंध से
C) बिम्बिसार से
D) अजातशत्रु से
Related Questions - 4
उत्तरवर्ती गुप्त शासक का (आदित्य सेन का) एक अभिलेख कहाँ से प्राप्त हुआ है?
A) भागलपुर
B) पटना
C) अफसढ़
D) नालन्दा
Related Questions - 5
बिहार में सदर अंजुमन-ए-हिंद नामक संस्था के संस्थापक कौन थे?
A) गजाधर प्रसाद
B) सर अली इमाम
C) पूर्णेन्दू नारायण सिन्हा
D) मुंशी प्यारेलाल