Question :

भारत में ठगी अतिक्रम करने का श्रेय किसे प्राप्त हैं?


A) अर्ल ऑफ डलहौजी
B) चार्ल्स मेटकाफ
C) डब्ल्यू. टी. डेनीसन
D) डब्ल्यू. एच. स्लीमैन

Answer : D

Description :


ठग वंशानुगत हत्यारे थे जिनका पेशा लोगों को धोखा देना और उन्हें गला घोंट कर मार डालना था। विलियम बेंटिक के साथ, ठगों के दमन में, विलियम हेनरी स्लीमैन को भी श्रेय दिया जाता है। 1835 में, 'ठगी और डकैती विभाग' विलियम बेंटिक द्वारा बनाया गया था और विलियम हेनरी स्लीमैन को इसके अधीक्षक बनाया गया था। बाद में उन्हें 1893 में इसके आयुक्त के रूप में पदोन्नत किया गया।


Related Questions - 1


बिहार प्रदेश में मानसून लौटना कब प्रारंभ होता है?


A) अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में
B) अक्टूबर के मध्य में
C) अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में
D) नवम्बर के प्रथम सप्ताह में

View Answer

Related Questions - 2


हनुमान नगर जलाशय किस नदी पर है?


A) गंडक
B) कोसी
C) बागमती
D) कमला

View Answer

Related Questions - 3


जून 1919 में मधुबनी जिला के किसानों को दरभंगा राज के विरुद्ध आंदोलन को किसने संगठित किया था?


A) स्वामी अच्यूतानंद
B) स्वामी विद्यानंद
C) स्वामी रमानन्द
D) स्वामी सहजानंद

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में साक्षरता से सम्बन्धित कौन-सा कथन असत्य है?


A) उत्तर बिहार से ज्यादा साक्षर दक्षिण बिहार के जिले हैं।
B) बिहार में सर्वाधिक साक्षरता नगरीय पुरुषों की है।
C) बिहार में सबसे कम साक्षरता ग्रामीण महिलाओं की है।
D) उत्तर बिहार मे पुरुष दक्षिण बिहार के पुरुषों से अधिक साक्षर है।

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में किस सरकार ने सर्वप्रथम स्कूलों में अंग्रेजी की पढ़ाई की अनिवार्यता समाप्त कर दी थी?


A) श्रीकृष्ण सिंह की सरकार
B) महामाया सरकार
C) लालू सरकार
D) भोला पासवान शास्त्री की सरकार

View Answer