Question :

बिहार प्रदेश में बलसुंदरी मिट्टी का विस्तार कहाँ तक है?


A) सहरसा-दरभंगा-मुजफ्फरपुर-सारण
B) भागलपुर-खगड़िया-समस्तीपुर-कटिहार
C) पूर्णिया-मधेपुरा-खगड़िया-दरभंगा
D) नालंदा-सारण-सीवान-चम्पारण

Answer : A

Description :


बिहार में बलसुंदरी मिट्टी का मुख्य रुप से पूर्णिया के दक्षिण भाग से आरंभ होकर सहरसा, दरभंगा और मुजफ्फरपुर, सारण तथा चम्पारण जिले में पाई जाती है। इस मिट्टी में प्रमुख फसल मक्का, ईख, धान, गेहूँ और तम्बाकू की खेती की जाती है।


Related Questions - 1


बिहार में किसान सभा का गठन किस वर्ष हुआ था-


A) 1921 ई.
B) 1923 ई.
C) 1926 ई.
D) 1929 ई.

View Answer

Related Questions - 2


महाबोधि मंदिर कहाँ स्थित है?


A) सारनाथ में
B) बोधगया में
C) वैशाली में
D) राजगीर में

View Answer

Related Questions - 3


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की शहरी जनसंख्या है-


A) 11,758,016
B) 8,681,700
C) 8,681,600
D) 8,681,900

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित का सही अनुक्रम बताइये-

 

(i)  मगध नरेश बिम्बिसार का देहावसान

(ii) सम्राट बृहद्रथ की हत्या

(ii) वर्द्धमान महावीर (जैन स्वामी) का देहावसान

(iv) पाटलिपुत्र में तृतीय बौद्ध संगीति

 

कूट:


A) (i), (iii), (iv), (ii)
B) (i), (ii), (iii), (iv)
C) (iv), (iii), (ii), (i)
D) (ii), (iii), (iv), (i)

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में किस वर्ष दूरदर्शन का केंद्र स्थापित किया गया था।


A) 1947
B) 1956
C) 1978
D) 1943

View Answer