Question :
A) सहरसा-दरभंगा-मुजफ्फरपुर-सारण
B) भागलपुर-खगड़िया-समस्तीपुर-कटिहार
C) पूर्णिया-मधेपुरा-खगड़िया-दरभंगा
D) नालंदा-सारण-सीवान-चम्पारण
Answer : A
बिहार प्रदेश में बलसुंदरी मिट्टी का विस्तार कहाँ तक है?
A) सहरसा-दरभंगा-मुजफ्फरपुर-सारण
B) भागलपुर-खगड़िया-समस्तीपुर-कटिहार
C) पूर्णिया-मधेपुरा-खगड़िया-दरभंगा
D) नालंदा-सारण-सीवान-चम्पारण
Answer : A
Description :
बिहार में बलसुंदरी मिट्टी का मुख्य रुप से पूर्णिया के दक्षिण भाग से आरंभ होकर सहरसा, दरभंगा और मुजफ्फरपुर, सारण तथा चम्पारण जिले में पाई जाती है। इस मिट्टी में प्रमुख फसल मक्का, ईख, धान, गेहूँ और तम्बाकू की खेती की जाती है।
Related Questions - 1
बिहार राज्य में फुटबॉल खेलों से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?
A) बिहार में फुटबॉल की शुरुआत 1897 में इंगलिश शील्ड से हुई।
B) यह शील्ड पटना ऐथलेटिक एसोसिएशन स संबंधित थी।
C) पटना ऐथलेटिक एसोसिएशन राज्य में फुटबॉल की ‘ए’ तथा ‘बी’ डिविजन की प्रतियोगिताएँ आयोजित करती हैं?।
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार का सबसे बड़ा जिला कौन है?
A) पश्चिम चम्पारण
B) पूर्वी चम्पारण
C) गया
D) पटना
Related Questions - 3
बिहार सरकार द्वारा महिला साक्षरता के लिए “अक्षर आंचल योजना”, जिसमें 40 लाख महिलाओं को प्रथम चरण में साक्षर होना है, कब लागू की गई थी?
A) अगस्त 2007 में
B) अगस्त 2009 में
C) अगस्त 2010 में
D) अक्टूबर 2011 में
Related Questions - 4
उत्तरी बिहार के विस्तृत मैदान की सबसे पूर्वी नदी जो गंगा में मिलती है?
A) बागमती
B) कमला
C) सरयू
D) महानंदा
Related Questions - 5
धीरज नारायण को हटाकर शिताब राय को कंपनी द्वारा बिहार का नायब दीवान कब बनाया गया था?
A) 1760
B) 1767
C) 1791
D) 1765